वार्ता:अयनांत
Latest comment: 3 वर्ष पहले by Dixitsandeep
@सदस्य:संजीव_कुमार जी और अन्य सदस्यों ,
अयनांत और कर्क (या मकर) संक्रांति अलग अलग घटनाएँ हैं। दक्षिण अयनांत (उत्तरायण ) और मकर संक्रांति १५०० वर्ष पूर्व ये दोनो एक ही दिन होती थी , तब से समाज ये भ्रम चला आ रहा है कि ये एक ही हैं । लेकिन ये तथ्य वैज्ञानिक नहीं है।
ये संशोधन भी बिन लॉग इन किये ही हुआ था , मैं इसको हटा रहा हूँ।
संदीप दीक्षित, खगोलशास्त्र और हिन्दी साहित्य में रूचि है (वार्ता) 13:00, 26 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @Dixitsandeep जी: आपने जिन लेखों के वार्ता पृष्ठ पर ऐसे सन्देश लिखे हैं, उनके लिए एक सन्देश {{ध्यान दें}} का उपयोग करते हुये चौपाल पर सन्देश लिख दें, जिससे अन्य सदस्यों का ध्यान भी इसपर आकर्षित हो सके। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:05, 26 अक्टूबर 2021 (UTC)