वार्ता:भारतीय लेखकों की सूची

Latest comment: 2 वर्ष पहले by Himankar Ajnabi in topic हिमांकर अजनबी

यह पृष्ठ भारतीय लेखकों की सूची लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

जीवन संपादित करें

जीवन का मूल वास्तव मे केवल जीवन है. सम्राज्य भोगना या लक्ष्य जोगना नही. इसलिए मेरा अनुभव है कि अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करना चाहिए किन्तु इसके लिए भ्रष्टाचार या अपराधिक कार्य सर्वथा अनुचित है, जिस देश स्थान पर रहे उसका सम्मान करे और किसी भी लोभ मोह मे उसका विरोध नही करना चाहिए यही सर्वोच्च मानव धर्म है. मनोज उपाध्याय मतिहीन... मनोज उपाध्याय मतिहीन (वार्ता) 13:47, 2 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें

हिमांकर अजनबी संपादित करें

लेखन के क्षेत्र में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के साथ उभरते हुए नए लेखक कवि फिल्म निर्देशक गीतकार वह शायर हिमांकर अजनबी का नाम भी शामिल है जो अपनी प्रतिभा से उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए अपने लेखन में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक द गेम्स ऑफ लाइफ युवाओं को प्रेरित करती हैं तथा इनके द्वारा लिखे गए गीत भी सभी लोगो को भाते हैं हिंदी व उर्दू भाषा के अतिरिक्त पंजाबी भाषा के क्षेत्र में भी इन्होंने बहुत काम किया है जो सराहनीय है। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में जन्मे मोहित कुमार उर्फ हिमांकर अजनबी ने बहुत ही कम आयु से लिखना आरंभ कर दिया था जिसके बाद इन्होंने कई काव्य मंच पर अपनी कविताओं द्वारा युवाओं का दिल जीता तथा अपने लेखन के सफर को आगे बढ़ाते हुए इन्होंने पुस्तके लिखना आरंभ किया उसके बाद कई टीवी सीरियल और फिल्मों का सिलसिला जारी हुआ जिसमें यह बताओ स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले राइटर काम कर चुके हैं इसके साथ ही हिंदी में पंजाबी भाषा में बहुत से गीतों के गीतकार रहे हैं। Himankar Ajnabi (वार्ता) 11:28, 9 मार्च 2022 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "भारतीय लेखकों की सूची" पर वापस जाएँ।