वार्ता:संयुक्त राष्ट्र के महासचिव
Latest comment: 11 वर्ष पहले by Mala chaubey in topic आभार
कुछ सुझाव
संपादित करेंमैं लेख को सुधार रहा हूँ तथा साथ के साथ कुछ बिंदु सुझाव के तौर पर लिख रहा हूँ:
- विकिलिंक – लेख में शब्द या वाक्य (जिसका विकिलिंक देना है) के सबसे पहले संदर्भ को ही लिंक करें। अगर लेख काफ़ी बड़ा है तो फ़िर से लिंक करें परन्तु पास-पास नहीं।
- तिथि – सही प्रारूप '1 जनवरी 2007' है '01 जनवरी 2007' नहीं। शून्य लगाने की आवश्यकता नहीं है। शून्य मशीन को पढ़ने में मदद करता है, मनुष्य के लिए थोड़ा अजीब है।
accessdate
– या अभिगमन तिथि वह होनी चाहिए जब लेखक ने किसी विशेष सन्दर्भ को लेख में लगाया हो। मतलब लेख बनाते वक्त क्या दिनांक थी?- शीर्षक – संदर्भ के शीर्षक को उसकी मूल भाषा में ही लिखें। अगर समय और इच्छा है तो साथ में हिन्दी अनुवाद भी मुहैया कराया जा सकता है परन्तु यह आवश्यक नहीं है। अगर कभी कोई बहारी लिंक मृत होता है तो उसे उसके शीर्षक द्वारा खोजा जा सकता है, परन्तु अनुवादित शीर्षक द्वारा यह कर पाना असम्भव हो जाता है।
- वर्तनी – एक ही प्रकार की वर्तनी का प्रयोग करें। उदहारण के तौर पर नाम या तो बोत्रुस घली होगा या फ़िर बुतरस घाली।
आभार
संपादित करेंआपके महत्वपूर्ण सुझाव से मेरा मार्गदर्शन हुआ है और मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है । इसके लिए आपका कोटिश: आभार बिल जी ! आशा है भविष्य में भी आप स्नेह बनाए रखेंगे । Mala chaubey (वार्ता) 10:46, 24 मार्च 2013 (UTC)