विकिपीडिया:वरिष्ठ संपादक अधिकार हेतु निवेदन

रोलबैकर्स
(Rollbackers)
साँचा संपादक
(Template editors)
चित्र प्रेरक
(File movers)
ऑटोविकिब्राउज़र उपयोग
(AutoWikiBrowser Use)
बॉट
(Bots)
  • वरिष्ठ संपादक (templateeditor)
  • उन सुरक्षित पृष्ठ/पृष्ठों को सम्पादित करना जिनके सम्पादन की "केवल प्रबन्धकों को अनुमति है" (editprotected)
  • मुखपृष्ठ को ताज़ा रखने के काम में सक्रिय सहयोग करना।(सीढ़ीदार सुरक्षा वाले साँचे/पृष्ठ फ़िलहाल यह सदस्य सम्पादित नहीं कर पायेगा।)
  • सुरक्षित साँचे और विभाग में यथोचित बदलाव करना, अद्यतन रखना, क्षतियों को सुधारना।

वरिष्ठ संपादक अधिकार हेतु आवश्यकताएँ संपादित करें

  • 2/3 बहुमत में समर्थन (मत गणना करते समय नये, कठपुतली एवं अवरोधित सदस्यों के मतों को छोड़ा या कम महत्व दिया जा सकता है।) अन्य विकियों जैसे:मलयालम विकि में किसी सदस्य को अपना मत देने के लिये न्यूनतम 100 सम्पादन करना आवश्यक है। अतः हिन्दी विकि में भी सम्पादनों का कुछ अनुभव रखने वाले सदस्यों का मत मान्य होगा। ऐसे सदस्य जिन्होंने यहाँ सदस्य खाता तो खोल रखा है परन्तु उन्हें बहुत ही कम सम्पादनों का अनुभव है और केवल यहाँ किसी सदस्य के नामांकन पर मत देने आते हैं, का मत मान्य नहीं होगा।
  • सदस्य का खाता कम से कम तीन माह पुराना और सम्पादनों की संख्या 200 से कम नहीं होनी चाहिये।
  • स्वत:परिक्षित सदस्य ही इस अधिकार हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • सदस्य विकिपीडिया नीतियाँ एवं कार्यप्रणाली से परिचित होना चाहिये।
  • किसी तकनीकी जाँच अथवा कार्य हेतु कुछ समय के लिये यह अधिकार किसी विश्वसनीय अनुभवी सदस्य को अस्थायी रुप से दिया जा सकता है।

नामांकन का प्रारूप संपादित करें


== सदस्य नाम ==
 {{sr-request
 |Status    = <!--don't change this line-->
 |user name =
}}
 (आपका मन्तव्य/विचार) ~~~~

===समर्थन===
===विरोध===
===तटस्थ===
===परिणाम===

==वरिष्ठ संपादक हेतु निवेदन==देवाराम बिश्नोई (हिंदी-लेखक) विकीपीडिया पर तीन वर्षों से सक्रिय भूमिका