गतिविधियाँ/तूर्यनाद कार्यक्रम में हिंदी विकिपीडिया परिचय संवाद
तिथि १०-१२ सितम्बर २०१६
स्थान मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान

भूमिका/संक्षिप्त विवरण

संपादित करें

तूर्यनाद मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान , भोपाल की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी महोत्सव है ।जिसमे हिंदी भाषा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम होते है।

 

उद्देश्य

संपादित करें

चूँकि यह कार्यक्रम हिंदी भाषा को लेकर ही था तथा इसमें इंजीनियरिंग तथा अन्य स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं को सम्मिलित होना है अतः यह उपयुक्त स्थान है , जहां हम हिंदी विकिपीडिया का परिचय दे सकते है एवं उन्हें अधिक से अधिक संख्या में जोड़ सकते हैं

10-12 सितंबर 2016

राधाकृष्णन सभागार (SAC), MANIT मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल , मध्य प्रदेश ,भारत

कार्यक्रम विवरण

संपादित करें

कार्यक्रम में सुयश द्विवेदी के द्वारा ‘ हिंदी विकिपीडिया एक परिचय ‘ पर व्याख्यान दिया गया इस व्याख्यान में ,वर्तमान में इन्टरनेट पर हिंदी की स्थिति , हिंदी विकिपीडिया पर अपना अकाउंट बनाना,नए पृष्ठ बनाना, एडिट करना तथा क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस की प्रारंभिक जानकारी दी गई । यहाँ पर हिंदी विकिपीडिया के प्रचार हेतु लिए बनाये गए पोस्टर (फ्लेक्स) का भी उपयोग किया गया ।

300 से अधिक छात्रों ने कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा लगभग 8 विद्यार्थियों ने हिंदी विकिपीडिया पर कार्य करने हेतु रुचि दिखाई तथा वार्ता की ।

वे सभी छात्र जिन्होंने हिंदी विकिपीडिया पर कार्य करने हेतु रुचि दिखाई थी उन्हें आगामी विकी मीट्स में अणुडाक के माध्यम से आमंत्रित किया ।

चित्र दीर्घा

संपादित करें