विकिपीडिया वार्ता:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/प्रेमानंद महाराज

मतो के खिलाफ जाकर प्रष्ठ को हटाने पर संपादित करें

@SM7, क्षमा करे माननीय गलत जगह बात लिखने के लिए,

दूबारा -

माननीय जब सभी मत इस पृष्ठ को ना हटाने के पक्ष मे है तो आपने किस कारण से इसे हटाया है I
इस चर्चा का कोई औचित्य ही नही रह गया है I

राजकुमार(talk) 15:56, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

@राजकुमार जी, आप अब भी ग़लत जगह ही लिख रहे। यह पन्ना मैं परीक्षण मान के हटा दूँगा। --SM7--बातचीत-- 16:05, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@SM7, परंतु इसके मुख्य पृष्ठ पर साफ लिखा गया है की आगे की बात लेख के वार्ता पृष्ठ के साथ साथ पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा का वार्ता पृष्ठ पर हो सकती हैI
मुझे नही लगता है की किसी खास लेख के हटाने के लिए वार्ता दिये गए पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा के कड़ी वाले वार्ता पेज पर करना सही होगा I राजकुमार(talk) 16:15, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
इस वजह से मैंने इसी प्रष्ठ के वार्ता पेज पर अपनी बात रखी है I राजकुमार(talk) 16:21, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@राजकुमार जी, यानी आपको न तो यह पता है कि हहेच की चर्चा कैसे होती है, न यह पता है कि लेख का वार्ता पृष्ठ कौन सा है, न यह पता है कि इस चर्चा से असंतुष्ट होकर कहाँ अगला विरोध करना है।
क्या यह उस लेख का वार्ता पृष्ठ है ? जैसा कि उक्त सूचना में लिखा है...
आपको संवाद अगर मुझ से ही करना है, तो ख़ुद मेरा एक सदस्य वार्ता पृष्ठ है।
आपको मेरे प्रबंधकीय निर्णय से शिकायत है तो एक प्रबंधक सूचनापट है जहाँ आप दूसरे प्रबंधकों को आहूत कर सकते हैं।
इन जेनेरल आपको मेरे प्रबंधक होने से ही शिकायत है तो चौपाल है। सही जगह चुनिए।
कृपया .... यहाँ अब आगे कुछ न लिखियेगा। यह आप पढ़ लेंगे उसके बाद (जब मुझे ऐसा लगा कि आपने पढ़ लिया) इस पृष्ठ को हटा दूँगा। --SM7--बातचीत-- 16:34, 24 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@राजकुमार जी, इसे साफ़ प्रचार (शीह) के तहत हटाया गया हैं ना की उल्लेखनीयता के कारण। इस हहेच चर्चा से स्पष्ट है कि यह विषय उल्लेखनीय हैं इसलिए आप तटस्थ सामग्री के साथ इसे वापस बना सकते हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 03:42, 28 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
परियोजना पृष्ठ "पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/प्रेमानंद महाराज" पर वापस जाएँ