विकिपीडिया:स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन

साँचा:विशेषाधिकार/धागा

स्वतःपरीक्षित

स्वतःपरीक्षित सदस्य

दायित्व

यह अधिकार विकि के अनुभवी एवं विश्वसनीय सदस्यों को दिया जाता है ताकि स्वतः स्थापित सदस्यों के स्तर तक सुरक्षित पृष्ठों और असुरक्षित पृष्ठों के सम्पादन करने पर उनके योगदान स्वतः ही परीक्षित चिह्नित हो जाएँ। अर्थात इनके संपादन स्वतः ही परीक्षित हो जाते है इसके लिये परीक्षक की आवश्यकता नहीं होगी।

आवश्यकताएँ
  1. विकि पर अच्छा संपादन अनुभव एवं अवधि
  2. १ प्रबंधक का समर्थन बिना किसी प्रबंधक के विरोध के
निवृति
  1. विकि नीतियों का निरंतर उल्लंघन
  2. अपने अधिकार का दुरुपयोग करना
  3. लगातार एक वर्ष तक २५ से कम सकारात्मक सम्पादन।
वर्तमान सदस्य
  • वर्तमान स्वतः परीक्षित सदस्यों की सूची यहाँ पाई जा सकती है।

नामांकन

इस अधिकार प्राप्ति के लिये कोई भी सदस्य स्वयं अथवा कोई प्रबंधक किसी कुशल सदस्य को यहां नामांकित करे। 





स:Ganesh992

समर्थन

सकारात्मक योगदान।-☆★आर्यावर्त (✉✉) 10:53, 23 जनवरी 2017 (UTC)उत्तर दें

  1.   समर्थन --जयप्रकाश >>> वार्ता 15:29, 23 जनवरी 2017 (UTC)उत्तर दें
  2.   समर्थन --

(जसीम अली अंसारी वार्ता 12:31, 24 जनवरी 2017 (UTC))उत्तर दें

  1.   समर्थन --(ItsMyClub (वार्ता) 10:33 am, आज (UTC+5.5))
विरोध
टिप्पणी
परिणाम

@SM7 और संजीव कुमार: सदस्य ने यहा स्वीकृति नही दी है। परिणाम अघोषित किया जाये। --जयप्रकाश >>> वार्ता 05:12, 28 फ़रवरी 2017 (UTC)उत्तर दें

@Jayprakash12345:: किसी सदस्य को स्वतः परीक्षित घोषित करना पुनरीक्षक के लिए उपयोगी है, सदस्य को इससे कोई अंतर पड़ने वाला नहीं। अतः पुनरीक्षकों की राय ज्यादा मायने रखती है, शायद सदस्य लेख बनाने के अतिरिक्त किसी गतिविधि से अनभिज्ञ हों या रुचि न रखते हों। यदि सदस्य स्वीकृति न भी दें तो पुनरीक्षक आपस में यह निर्णय कर सकते हैं कि किसी सदस्य के योगदान को जाँच की आवश्यकता है या नहीं। पुनरीक्षण और प्रबंधन आदि अधिकार में सदसदय स्वीकृित आवश्यक हो सकती है किंतु स्वतः परीक्षण में पुनरीक्षकों की राय से काम चल सकता है। क्या कहते हैं?--अनामदास 05:18, 26 जून 2017 (UTC)उत्तर दें

अनामदास जी, आप सही कह रहे है पर पुनरीक्षण और प्रबंधन आदि अधिकार में सदसदय आप भी इसे अधिकार समझते है।--जयप्रकाश >>> वार्ता 10:27, 26 जून 2017 (UTC)उत्तर दें











सुषमा शर्मा

सकारात्मक योगदान।
समर्थन
  1.   समर्थन - पुनरीक्षक और आवेदक के तौर पर मैं सदस्य को स्वतः परीक्षित अधिकार देने का समर्थन करता हूँ।--जयप्रकाश >>> वार्ता 10:11, 20 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  2.   समर्थन-- जे. अंसारी वार्ता -- 10:24, 20 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  3.   समर्थन सार्थक संपादन-- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 19:04, 20 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  4.   समर्थन --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 19:29, 20 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  5.   समर्थन विश्वसनीय योगदान,मैं सदस्य को स्वतः परीक्षित अधिकार देने का समर्थन करता हूँ। --Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 06:19, 22 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  6.   समर्थन -- अनुनाद सिंह (वार्ता) 06:29, 22 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  7.   समर्थन -- हिन्दविकि(गौरवपूर्ण भारतीय)हिन्दुस्थानी से बात करे ! 02:17, 23 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  8.   समर्थन---- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 05:23, 30 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  9.   समर्थन--राजू जांगिड़ (वार्ता) 07:06, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  10.   समर्थन --वरुण (वार्ता) 13:24, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  11.   समर्थन--कलमकार वार्ता 02:24, 4 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
@Sushma Sharma:
आपके योगदान निश्चित ही सकारात्मक हैं। जयपुर कार्यशाला में भी आपने विकिपीडिया के बारे में काफी कुछ सीख लिया है जो कि सामान्यतः सदस्यों को जानने में काफी समय लग जाता है। तथापि, कृपया एक सभी नीति नियम पुनः भली प्रकार पढ़ व समझ लें तथा यहाँ औपचारिक रूप से बताएँ ताकि पुनरीक्षकगण आश्वस्त हो सकें कि आपके संपादन जाँचने की आवश्यकता नहीं। --अनामदास 16:29, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

मैं विकिपीडिया की नीतियों, दिशानिर्देशों से भली भांति परिचित हूं और कोई भी संपादन करते समय इन बिंदुओं का विशेष ध्यान रखती हूं । और में अपने पुराने लेखो को जल्द ही सुधार लूगी- सदस्य:Sushma Sharma 06:29, 5 दिसम्बर 2017

विरोध
टिप्पणी
  1. इनका भारतीय महिलाओं से सम्बंधित लेखो पर अच्छा काम है, अनुवाद के कारण वर्तनी की त्रुटियाँ हैं। आशा है उन्हें भी ये जल्दी सुधार लेंगी।
परिणाम


ArmouredCyborg

सकारात्मक एवं विश्वसनीय योगदान।
  1.   समर्थन --:सकारात्मक योगदान,स्तरीय लेख बनाने में पारंगत।इनके योगदान विश्वसनीय है। अच्छे सम्पादन। पूर्ण समर्थन :Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 06:13, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  2.   समर्थन--राजू जांगिड़ (वार्ता) 07:05, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  3.   समर्थन--  जयप्रकाश   07:51, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  4.   समर्थन--मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 08:27, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  5.   समर्थन-- जे. अंसारी वार्ता -- 08:38, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
  6.   समर्थन--कलमकार वार्ता 02:23, 4 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

@ArmouredCyborg:: आपके सकारात्मक योगदान को देखते हुए आपके सदस्य स्तर को स्वतः परीक्षित करने की अनुशंसा की गई है। कृपया एक बार पुनः नीतियों का अवलोकन कर लें व यहाँ औपचारिक स्वीकृति दें। --अनामदास 16:32, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

अपने अभी तक के सम्पादनों में मैंने विकिपीडिया की सभी नीतियों का ध्यान रखने की पुरजोर कोशिश की है। आगे भी हमेशा उनके अनुरूप ही चलने का आप लोगों को आश्वाशन देता हूँ। वरुण (वार्ता) 01:46, 4 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें