वॄश्चिक
वश्चिक, अर्थात बिच्छू
वश्चिक, अर्थात बिच्छू
मेष वृषभ मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला
वृश्चिक धनु मकर कुम्भमीन
राशि चिह्न बिच्छू, चील या फ़ीनिक्स
अवधि (ट्रॉपिकल, पश्चिमी) 23 अक्टूबर – 21 नवम्बर (2024, यूटीसी)
नक्षत्र स्कॉर्पियस
राशि तत्त्व जल
राशि गुण स्थिर
स्वामी प्लूटो, मंगल
डेट्रिमेण्ट शुक्र
एग्ज़ाल्टेशन युरेनस, सूर्य
फ़ॉल चंद्र
खगोलशास्त्र प्रवेशद्वार खगोलशास्त्र परियोजना

Scorpio Rashi Facts को लेकर लोगों में अक्सर एक डर या रहस्य होता है – बिच्छू है, बचके रहना! लेकिन क्या सच में ये सच है? चलिए, आज हम Scorpio Rashi से जुड़े कुछ खास और अनसुने पहलुओं पर बात करेंगे। अगर आप या आपके आस-पास कोई Scorpio है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है।

Scorpio Rashi को लेकर कई धारणाएं और मिथक बने हुए हैं। ये राशि अपने इंटेंस इमोशन्स, जबरदस्त डेडिकेशन और फोकस के लिए जानी जाती है। Scorpio Rashi के लोग एक बार अगर कुछ तय कर लें, तो उसे पूरा किए बिना रुकते नहीं हैं। चाहे रास्ते में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आएं, Scorpio अपने गोल तक पहुंच ही जाते हैं।

Scorpio Rashi के लोगों की एक और खासियत होती है उनकी intense emotions। ये लोग अपने रिश्तों और जीवन के हर पहलू को लेकर बेहद passionate होते हैं। अगर Scorpio कुछ कर रहे हैं, तो वे उसे पूरी intensity से करेंगे। चाहे वो काम हो, खाना खाना हो या रिलेशनशिप, हर चीज में उनकी involvement 100% होती है।

Scorpio का nature ऐसा होता है कि वो अपने emotions को आसानी से control नहीं कर पाते हैं। उनके अंदर इतनी intense feelings होती हैं कि कभी-कभी खुद को भी समझ पाना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण से Scorpio Rashi Facts में ये बताया जाता है कि इन लोगों को अपने emotions के साथ सही तरीके से deal करना सीखना पड़ता है।

Scorpio Rashi Facts में ये भी आता है कि ये लोग खुद के साथ बहुत सख्त होते हैं। अगर इन्होंने कोई goal set किया है, तो वो उसे पूरा करने तक खुद को चैन से बैठने नहीं देते। भले ही रात के 11 बजे हों, अगर काम पूरा नहीं हुआ है, तो Scorpio काम खत्म किए बिना सोते नहीं। लेकिन यहां ये जरूरी है कि Scorpio अपने ऊपर थोड़ी नरमी बरतें, क्योंकि जरूरत से ज्यादा कड़ाई उन्हें मानसिक रूप से थका सकती है।



वृश्चिक राशि की प्रकृति - स्वल्प, अगवाला, बहुपाद, ब्राह्मण वर्ण, बलयुक्त, उत्तर दिशाचारी, दिन बली, पिशग (हल्का पीला) वर्ण, जल तथा पृथ्वी चारी, रोम युक्त, तीक्षण अगवाला तथा मंगल ग्रह इसका स्वामी है। इस राशि के लोग (१)विशाखा(चौथा चरण) (२)अनुराधा (३)ज्येष्ठा जैसे नक्षत्रसे जुड़े होते है।[1]

  1. You Can also Check from Here