Mohd abid
मेरा नाम वीकी१०२ है। वीकीपीडीया मुक्त ज्ञानकोष है । हीन्दी वीकीपीडीयाके कई प्रबंधक जैसे की राजीव मास, पुर्णीमा वर्मन, मनीष वशीष्ठ तथा अन्य तीन चार प्रबंधकोने वीकीपीडीया के कई लेखों, चौपालतथा खुदका टोक पेज को रक्शीत कर रखा है । पुरे वीकीपीडीयाको इन प्रबंधकोने नागचुड जैसी पकड में रखा है । ज्ञानके सहारे नागचुड से छुटकारा पाना जरुर है। तब ही वीकीपीडीया मुक्त ज्ञानकोष बन सकता है । राजीव मास ने रवी जैन नामका डमी खाता खोलकर अंग्रेजी, हीन्दी, मराठी, गुजराती वीकीपीडीयाके उपर अन्य सदस्योंको इतना नुकसान कीया ही मानो उसका आर्थीक हीसाब में राजीव मास की तीन पीढी चुका नहीं सकती है । अन्य प्रबंधकोने राजीव मास को टेका दीया । चौपाल तथा अन्य कई जग उसका पुरा भंडा खुल गया है। अन्य प्रबंधकोने राजीव मासको टेका देकर पुरे चौपाल को प्रतीबंधीत कर दीया है । सारे संसारको इन प्रबंधकोका करतुत या कुकर्म मालुम पडेगा तब देखने जैसे होगा। पुरे संसारके कई वरीशष्ठ प्रबंधको यह जानकारी भेजी गयी है । Wiki102 १५:५६, २६ मार्च २००८ (UTC)
प्रिय Mohd abid, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है। |
किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें। हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा। |
Wiki101 २१:१४, २५ मार्च २००८ (UTC)