Animeshagarwal
प्रिय Animeshagarwal, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है। |
किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें। हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा। |
--Wiki103 १६:२७, ३१ मार्च २००८ (UTC)
अनुरोध
संपादित करेंवीकीपीडीया के प्रबंधक राजीव मास, राजीव मास का डमी एकाउन्ट रवी जैन, प्रबंधक राजीव मास को समर्थन देनेवाले अन्य प्रबंधक पुर्णीमा वर्मन, मनीष वषीष्ठ, वगरह ने कुकर्म करके वीकीपीडीया ज्ञानकोष तथा हम आप सबका मुंह काला कीया है । पुरा वीवरण चौपाल पर लीखा गया था उसे सब प्रबंधको ने मीलकर या तो मीटा दीया या हटा दीया । चौपाल पर कोइ लीखे नहीं इसलीये सुरक्षति कर दिया । राजीव मास, पुर्णीमा वर्मनने कइ लेख तथा संवादो को नागचुड में रखकर सुरक्षीत कर दीया । अतः वीकीपीडीया मुक्त ज्ञानकोष की जगह बंधुवा (बोन्डेड लेबर या स्लेव) हो गया है । कई जगह अब भी कुकर्म कहानी दीखाई देती है।