प्रिय Prabhat nhpc, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है!

निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल
निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल

विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है।
कुछ भी लिखने से पहले कृपया सहायता के निम्नांकित पृष्ठों को ध्यान से पढ़ें:

किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें।

हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा।

-- यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।मयुर कुमार | वार्ता  ११:४९, २९ जून २०१० (UTC)

Prabhat जी नमस्कार, विकिपीडिया पर कुछ नये टुल्स एवं सदस्य ग्रुप इन्सटाल करने के लिये हमें हमारी कम्यूनिटि के कई सदस्यों के समर्थन की आवशयकता है, अतः आपसे से भी सहायता की अपेक्षा है। क्योंकि कई समर्थन प्राप्त करने के बाद ही यह टुल्स इन्सटाल किये जा सकते है, कृपया चौपाल पर इस संदर्भ में अपना मत दें-- यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।मयुर कुमार | वार्ता  १३:०३, १५ जुलाई २०१० (UTC)

Prabhat जी सकारात्मक उत्तर के लिये धन्यवाद, परन्तु यह समर्थन कृपया चौपाल पर भी दे दीजिये, धन्यवाद-- यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।मयुर कुमार | वार्ता  ०५:०२, १६ जुलाई २०१० (UTC)

प्रभात जी आपको कष्ट देने के लिये क्षमा चाहूँगा, परन्तु अपना समर्थन वहां बने चार विकल्पों मे प्रत्येक पर    एवं अपने हस्ताक्षर सहित विकिपीडिया:चौपाल#New Extensions पर दें-- यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।मयुर कुमार | वार्ता  ०६:५९, १६ जुलाई २०१० (UTC)
प्रभात जी हिन्दी विकि के उत्त्थान में अपना समर्थन देने के लिये आपका धन्यवाद, हमें आशा है कि आप हिन्दी विकि पर इसी तरह सक्रिय तौर पर जुड़े रहेंगे और इस पर कई उपयोगी लेख बनायेंगे। किसी भी प्रकार की सहायता हेतु चौपाल पर निसंकोच सम्पर्क करे, धन्यवाद-- यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।मयुर कुमार | वार्ता  १९:१०, १६ जुलाई २०१० (UTC)

गलत हस्ताक्षर को सुधारें संपादित करें

प्रभात जी नमस्कार! आप का गलत हस्ताक्षर के चलते मुझे आप का एक अलग वार्ता पृष्ठ बनाना पढा पता नहि आपका हस्ताक्षर में क्या था मैने चौपाल पर आप के द्वारा किए गए हस्ताक्षर पर क्लिक करके देखा तो आप का सदस्य पृष्ठ और वार्ता पृष्ठ कोही नहि दिखाई दिया तो मैनै आपका दुसरा अलग वार्ता पन्ना बनाया फीर देखा तो वह पन्ना एक लेख के रुप में दिखरहा है। फिर मुझे उस पर {{delete}} लगाना पड़ा कृपया अपने हस्ताक्षरको सुधारें नहि तो मेरे ही तरह कोही और गलत जगह पहुच जाएगा। धन्यवाद!

--रमेश वार्ता ०९:११, १७ जुलाई २०१० (UTC)

प्रभात जी नमस्कार! आपका लेख बज्जिका आज का लेख में निर्वाचित किया गया, इसके लिये आपको शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ। आशा है आप इस तरह विकि को आगे बढाने में प्रयत्नशील रहेंगे। धन्यवाद--  मयुर कुमार | वार्ता  १५:५१, ४ अगस्त २०१० (UTC)

प्रभात जी, प्रणाम। कइसन बानी? प्रभात जी हमके रमेश प्रसाद जोशी रउआ लगे भेजले बाड़न। कहत रहलन प्रभात जी भी भोजपुरी भाषा के निमन जानकार बाड़न एहिसे हम अहिजा आइल बानी कि हो सकी त कृपा करके भोजपुरी विकिपीडियो खातिर सोचेब। धन्यवाद Nepaboy ०२:४६, १४ अगस्त २०१० (UTC)

नया विभाग संपादित करें

प्रभात जी नमस्कार! हिन्दी विकि को साफ्ट्वेयर एवं टुल्स स्तर पर और अधिक उन्नत बनाने एवं आने वाली बीटा थीम को भी पूरी तरह से कार्यशील बनाने हेतु मैनें अपना प्रशासक पद हेतु नामांकन किया है कृपया अपना मत विकिपीडिया:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन पर अपना मत दें-- Mayur(TalkEmail) 

प्रभात जी नमस्कार, मैंने प्रबन्धक के अस्थायी पद हेतु आवेदन किया है। कृपया आपको जैसा उचित लगे वोट करें।-- श्रीश e-पण्डित  वार्ता  १७:५४, १२ सितंबर २०१० (UTC)


prabhat जी नमस्कार, समस्त विकियों की तरह हिन्दी विकि पर भी कुछ नीतियाँ होनी चाहिये ताँकि विकि के समस्त कार्य निर्विवादित एवं सुचारु तरीके से चलते रहे। इसके लिये विकिनीतियाँ पर कुछ नीतियों का निर्माण किया गया है। कृपया इनको लागु करने के लिये अपना समर्थन यहाँ देंवे-- Mayur(TalkEmail)  ०६:४६, ३ अक्तूबर २०१० (UTC)

Please comment on this Vibhijain १४:३०, ३० मई २०११ (UTC)

A new chapter proposal for Wikimedia Delhi City has been placed. If passes, it would be the fourth Sub-national chapter of Wikimedia. For further details, go here, the profits of a local chapter would be:

  • More promotion of Wikipedia in Delhi
  • More support from the Wikimedia Foundation
  • Will help in Developing wiki community
  • More Workshops

At a very early phase, we need 10-20 People interested in helping to create a local chapter. If you are interested, then please add your name to People interested in helping to create a local chapter section on the link provided above. Vibhijain १३:३०, ६ जून २०११ (UTC)

विकिसम्मेलन-२०११, भारत संपादित करें

 

नमस्कार Prabhat nhpc,

प्रथम भारतीय विकि सम्मेलन इस वर्ष मुम्बई में १८ -२० नवम्बर २०११ के मध्य आयोजित हो रहा है।
किसी प्रकार की सूचना एवं सहायता हेतु आप हमारी अधिकारिक वेबसाईट, फेसबुक वृत्तांत और छात्रवृति प्रपत्र देख सकते है। (छात्रवृति आवेदन की अन्तिम तिथि १५ अगस्त २०११ है।)

100 day long WikiOutreach के साथ ही अब समस्त गतिविधियाँ शुरु हो रही है।

सम्मेलन में भाग लेने हेतु आमन्त्रण अब शुरु हो गये है, कृपया अपनी प्रविष्टियों को यहाँ जमा करे।(प्रविष्टियां जमा करने की अन्तिम तिथि ३० अगस्त २०११) है।

क्योंकि आप हमारे Wikimedia India community के भाग है इसलिये हम आपको इस सम्मेलन में भाग लेने एवं अपने अनुभव बाँटने हेतु आमन्त्रित करते है। आपके आपके योगदान हेतु धन्यवाद।

हमें आशा है कि आप १८-२० नबम्बर २०११ के मध्य आयोजित इस सम्मेलन में अवश्य भाग लेंगे।

हिन्दी विकिपीडीया प्रबन्धन अधिकार हेतु निवेदन संपादित करें

मित्र महोदय, आप इस लिन्क पर हिन्दी विकिपीडीया प्रबन्धन अधिकार हेतु मेरा निवेदन पढ सकते हो और अगर मेरी उम्मीवारी सन्तुष्ट हों तो अपनी राय भी व्यक्त कर सकते हो: मैं स्वयं को दो महीने हेतु प्रबन्धक के अस्थायी पद के लिये नामांकित करता हूँ, क्योंकि:

  • मैं एक वर्ष से विकिपीडिया का सदस्य हूँ।
  • मैंने विकिपीडिया पर तथा हिन्दीनेस्ट जैसे प्रसिद्ध वेबसाईट पर अपना योगदान किया है।
  • मैंने पहली बार दूसरे विकी टेम्प्लेट का हिन्दी में अनुवाद किया -- जिन्में कामन्स के 'वाटर्मार्क-रहित' टेम्प्लेट और उसी तरह मेटा-विकी की नोटिसें जैसे कि केंद्रीय प्रबन्धन नोटिस (हिन्दी सूचना) जैसे कैई टेम्प्लेट तथा सूचनाएं शामिल हैं।
  • हर साल विकिमीडिया विकिमेनिया सम्मेलन आयोजित करता है और मैंने देखा है कि 2011 के विकिमेनिया तक कोई हिंदी योगदानकर्ता कार्यक्रम और सूचना, आदि के हिंदी में अनुवाद के बारे में शायद सोचा ही नहीं। सौभाग्य से 2011 के समय मैंने सम्मेलन की सभी सूचनाओं का हिन्दी में अनुवाद किया जिन्हें आज भी विकिमेनिया 2011 श्रेणी:हिंदी में देखा जा सकता है।
  • इसी तरह मैंने हिन्दी, उर्दू तथा मल्यालम पर आधारित जानकारी को भारतीय भाषाओं की श्रेणी में एकत्रित किया।
  • मैंने कामन्स पर हिन्दी भाषीय सदस्यों की अप्लोड की हुई चित्रों पर अपने अनुवाद द्वारा निर्णय लेने में मदद की।
  • मैंने कई लोगों को हिन्दी विकिपीडिया से अवगत करवाया और योगदान की प्रक्रिया समझाई।
  • मेरा सदस्य अनुभव इस पन्ने पर देखा जा सकता है।
  • हिन्दी विकि को इसके आकार के लिहाज से और सक्रिय प्रबन्धकों की आवश्यकता है, मैं यह कमी पूरा करना चाहता हूँ। दो महीने की परिवीक्षा अवधि में मैं विकि की कार्यपद्धति का पूर्ण ज्ञान हासिल करना चाहता हूँ तथा साथ ही अपनी क्षमताओं को परखना चाहता हूँ। इसके बाद यदि मुझे उचित लगा तो स्थायी पद के लिये आवेदन करुँगा। Hindustanilanguage (वार्ता) 09:39, 13 जनवरी 2012 (UTC)उत्तर दें

बज्जिकांचल विकास पार्टी पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन संपादित करें

नमस्कार, बज्जिकांचल विकास पार्टी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/बज्जिकांचल विकास पार्टी पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

कम उल्लेखनीय।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।निलेश शुक्ला (वार्ता) 08:27, 9 अप्रैल 2018 (UTC)उत्तर दें

2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters संपादित करें

Greetings,

The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.

You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:29, 30 जून 2021 (UTC)उत्तर दें

Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ जैन अहिंसा एवं प्राकृत शिक्षा संस्थान को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व7 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

Ts12rAc (वार्ता) 15:20, 30 सितंबर 2021 (UTC)उत्तर दें