संदीप राय (जन्म 1954) प्रसिद्ध फ़िल्मकार सत्यजित राय के पुत्र हैं। इन्होंने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरूआत 22 वर्ष की आयु में अपने पिता की फ़िल्म शतरंज के खिलाड़ी में सहायक निर्देशक के रूप में 1977 में की। उनके द्बारा स्वतंत्र रूप से निर्देशित पहली फ़िल्म थी पथिक चांद (1983), जिसे वैंकूवर के फिल्म उत्सव में पुरस्कृत भी किया गया।

सन्दीप राय

संदीप राय कुशल फ़ोटोग्राफ़र भी हैं। वे सत्यजित राय की अंतिम तीन फ़िल्मों गणशत्रु (1998), शाखा प्रशाखा (1991) तथा आगंतुक (1991) के फ़ोटोग्राफ़ी डायरेक्टर भी थे।

     बंगाली सिनेमा का इतिहास     
प्रसिद्ध निर्देशक
कलाकार
इतिहास
इतिहास बिल्ल्वमंगलदेना पाओनाधीरेन्द्रनाथ गंगोपाध्यायहीरालाल सेनइंडो ब्रिटिश फ़िल्म कंपनीकानन देवीमदन थियेटरमिनर्वा थियेटरन्यू थियेटर्सप्रमथेश बरूआरॉयल बायोस्कोपस्टार थियेटरअन्य...
प्रसिद्ध फ़िल्में 36 चौरंगी लेनअपराजितोअपुर संसारउनिशे एप्रिलघरे बाइरेचारुलताचोखेर बालीताहादेर कथातितलीदीप जेले जाइदेना पाओनानील आकाशेर नीचेपथेर पांचालीबिल्ल्वमंगलमेघे ढाका तारासप्तपदीहाँसुलि बाँकेर उपकथाहारानो सुरअन्य...