सुनीति कुमार चटर्जी (बांग्ला: সুনীতি কুমার চ্যাটার্জী ; 26 अक्टूबर, 1890 - 29 मई, 1977) भारत के जानेमाने भाषाविद् तथा साहित्यकार थे। वे एक लोकप्रिय कला-प्रेमी भी थे। भारत सरकार ने उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया था।

सुनीति कुमार चटर्जी
जन्म 26 नवम्बर 1890
शिवपुर, हावड़ा, बंगाल, ब्रितानी भारत
मौत 29 मई 1977(1977-05-29) (उम्र 86 वर्ष)
कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पुरस्कार पद्मभूषण (1955)

सुनीति कुमार चटर्जी का जन्म हावड़ा के शिवपुर गाँव में 26 अक्टूबर 1890 को हुआ।[1] वे हरिदास चट्टोपाध्याय के पुत्र थे। वे मेधावी छात्र थे। उन्होंने मोतीलाल सील के मुफ़्त चलने वाले स्कूल से 1907 में एंट्रेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की और योग्यता सूची में छठे स्थान पर रहे। सन् 1911 में स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता से अंग्रेजी ऑनर्स से उन्होंने प्रथम श्रेणी तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1913 में अंग्रेजी में ही उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से एम०ए० की परीक्षा उत्तीर्ण की। सन् 1919 में अपनी संस्कृत योग्यता के कारण उन्होंने प्रेमचन्द रायचन्द छात्रवृत्ति तथा जुबली शोध पुरस्कार प्राप्त किया। भारत सरकार की छात्रवृत्ति पर 1909 में लन्दन विश्वविद्यालय से उन्होंने ध्वनिशास्त्र में डिप्लोमा लिया साथ ही भारोपीय भाषा-विज्ञान, प्राकृत, पारसी, प्राचीन आयरिश, गौथिक और अन्य भाषाओं का अध्ययन किया। इसके बाद वे पेरिस गए और वहां के ऐतिहासिक विश्वविद्यालय सरबोन में भारतीय-आर्य, स्लाव और भारोपीय भाषा विज्ञान, ग्रीक व लैटिन पर शोधकार्य किया। १९२१ में उन्होंने लन्दन विश्वविद्यालय से ही डी० लिट्० की उपाधि प्राप्त की। रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मलय, सुमात्रा, जावा और बाली की यात्रा के समय वे उनके साथ रहे और भारतीय कला और संस्कृति पर अनेक व्याख्यान दिए।[2]

भारत लौट कर वे 1922 से 1952 तक कोलकाता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर आसीन रहे। 1952 में सेवा निवृत्ति के बाद अवकाशप्राप्त प्रोफेसर बने और 1964 में उन्हें राष्ट्रीय प्रोफेसर की उपाधि मिली। पश्चिम बंगाल की विधान परिषद में वे 1952 से 1958 तक प्रवक्ता रहे। सन् 1961 में उन्होंने बंगीय साहित्य परिषद में अध्यक्ष पद पर भी कार्य किया। इसके अतिरिक्त भारत सरकार के द्वारा उन्हें संस्कृत आयोग का अध्यक्ष बनाया गया तथा 1969 से 1977 तक वे साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पद पर कार्य करते रहे। भाषा के गंभीर अध्ययन तथा उससे सम्बन्धित प्रकाशित ग्रन्थों ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई।[3] वे नागरीप्रचारणी सभा के भी पदाधिकारी रहे।[4] उनकी बांग्ला भाषा का उद्भव तथा विकास ("ओरिजिन एंड डिवलपमेंट ऑफ़ द बेंगाली लेंगुएज") नामक पुस्तक विद्यार्थियों के बीच काफी प्रसिद्ध रही। वे ग्रीक, लैटिन, फ़्रेंच, इतालवी, जर्मन, अंग्रेज़ी, संस्कृत, फ़ारसी तथा दर्जनों आधुनिक भारतीय भाषाओं के ज्ञाता थे। उन्होंने 15 पुस्तकें बांग्ला भाषा में, 21 पुस्तकें अंग्रेज़ी भाषा में तथा 7 पुस्तकें हिन्दी भाषा में प्रकाशित की। भाषातत्वज्ञ एवं मनीषी विद्वान् ने संस्कृत भाषा में अनेक लेख लिखे। वे एक अच्छे संस्कृत कवि भी थे। उन्हें सन् १९५६ में निर्मित संस्कृत आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था।

29 मई 1977 को कोलकाता में उनका देहान्त हो गया।

प्रमुख रचनाएँ

संपादित करें

[5]

ग्रंथसूची

संपादित करें
  • — (1921). "Bengali Phonetics" (PDF). Bulletin of the School of Oriental Studies, University of London. London: Cambridge University Press. 2 (1): 1–25.
  • — (September 1923). "The Study of Kol". The Calcutta Review: 451–473.
  • — (1926). The Origin and Development of the Bengali Language. Calcutta: Calcutta University Press.
  • — (1927). Bengali Self-Taught. Marlborough's Self-Taught Series.
  • — (1928). A Bengali Phonetic Reader. University of London Press.
  • — (1931). "Calcutta Hindustani: A study of a Jargon Dialect". Indian Linguistics. 1 (2–4): 177–233.
  • — (1935). "A Roman Alphabet for India". Calcutta University Phonetic Studies. Calcutta University Press (4). मूल से 26 फ़रवरी 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 जनवरी 2021.
  • — (1936). "Purāṇa Legends and the Prakrit Tradition in New Indo-Aryan" (PDF). Bulletin of the School of Oriental Studies, University of London. London: Cambridge University Press. 8 (2/3): 457–466.
  • — (1936). "Non-Aryan Elements in Indo-aryan". Journal of the Greater India Society.
  • — (1940). দ্বীপময় ভারত [Island India] (Bengali में). Calcutta: Book Co.
  • — (1951). "Kirāta-jana-kṛti: the Indo-Mongoloids; their contribution to the history and culture of India". Royal Asiatic Society of Bengal.
  • — (1942). Indo-Aryan and Hindi. University of Calcutta.
  • — (1943). Language and Linguistic Problems. Oxford Pamphlets on Indian Affairs. 11. Oxford University Press.
  • — (1953). "The Languages of the Adivasis". March of India. 6 (2).
  • — (1957). ভারত সংস্কৃতি [Culture of India] (Bengali में). Gupta-prakashika.
  • —; Sukumar Sen (1960). A Middle Indo-Aryan Reader. Calcutta: Calcutta University.
  • — (1960). "Mutual Borrowing in Indo-Aryan" (PDF). Bulletin of the Deccan College Post-Graduate and Research Institute. Pune: Deccan College Post-Graduate and Research Institute. 20 (1): 50–62.
  • — (1963). Language and Literature of Modern India. Bengal Publishers.
  • — (1965). "Race Movements and Prehistoric Culture". प्रकाशित R. C. Majumdar (संपा॰). The Vedic Age. Bombay: Bharatiya Vidya Bhawan.
  • — (1966). The People, Language, and Culture of Orissa. Orissa Sahitya Akademi.
  • — (1968). India and Ethiopia: From the Seventh Century B.C. Asiatic Society.
  • — (1978). Ramayana: its Character, Genesis, History and Exodus: A Resume. Calcutta: Prajña.
  • — (1970). The place of Assam in the history and civilisation of India. Dept. of Publication, University of Gauhati.
  • — (1971). World Literature and Tagore. Visva-Bharati.
  • — (1983). On the development of Middle Indo-Aryan. Sanskrit College.
  • — (1984). B.B. Rajapurohit (संपा॰). "Spoken Word in the Speech-lore of India: the Background". Papers in phonetics and phonology: proceedings of an institute. Central Institute of Indian Languages.
  • — (1986). "The Name 'Assam-Ahom'". Journal of the Asiatic Society. 28 (3).
  • — (1986). "The Word About Igor's Folk (Slavo O Pulku Igoreve) As a Specimen of Old Slav and Indo-European Heroic Poetry". Journal of the Asiatic Society. 28 (3).
  • — (1989). "Two New Indo-Aryan Etymologies". Indian Linguistics.

Bibliographies of Suniti Kumar Chatterji's work have also been published:

सम्मान एवं पुरस्कार

संपादित करें

टीका-टिप्पणी

संपादित करें
  1. "डॉ॰ सुनीति कुमार चटर्जी स्मारक व्याख्यान". टी.डी.आई.एल. मूल (एचटीएम) से 16 जून 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2007.
  2. "Chatterji, Suniti Kumar" (अंग्रेज़ी में). banglapedia. banglapedia/HT/C_0149.htm मूल जाँचें |url= मान (मदद) (एचटीएम) से 7 जुलाई 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2007.
  3. "Suniti Kumar Chatterji's View of Language and Linguistics" (अंग्रेज़ी में). The Indira Gandhi National Centre for the Arts (IGNCA). मूल (एचटीएम) से 28 सितंबर 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2007.
  4. "नागरीप्रचारिणी सभा: संक्षिप्त परिचय". नागरी प्रचारिणी सभा. मूल (पीएचपी) से 29 सितंबर 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2007.
  5. "Suniti Kumar Chatterji" (अंग्रेज़ी में). getCITED. मूल (एचटीएम) से 27 सितंबर 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2007.

ग्रन्थसूची

संपादित करें