स्वदेश (हिन्दी समाचारपत्र)
स्वदेश राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत हिन्दी का दैनिक समाचार पत्र है। यह इन्दौर, ग्वालियर, भोपाल सहित कई नगरों से प्रकाशित होता है।
ग्वालियर से प्रकाशन शुरू करने वाले 'दैनिक स्वदेश' छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर ; मध्य प्रदेश के इन्दौर, भोपाल, सागर, जबलपुर, सतना; महाराष्ट्र के नागपुर संस्करण अभी प्रकाशित हो रहे हैं। अखबार को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से शुभारम्भ करने की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं।
इन्हें भी देखें
संपादित करें(2) स्वदेश, गोरखपुर
संपादित करें'स्वदेश' नाम का हिन्दी समाचारपत्र गोरखपुर से प्रकाशित होता था। पण्डित दशरथ प्रसाद द्विवेदी इसके सम्पादक थे। इसका विजय अंक बहुत प्रसिद्ध है जिसे अंग्रेजी सरकार ने जब्त कर लिया था। विजय अंक का सम्पादन पांडेय बेचन प्रसाद शर्मा 'उग्र' ने किया था।