आईआरएनएसएस-1जी 1ए, 1बी, 1सी, 1डी,1ई, व 1एफ़ के बाद सातवाँ भारतीय नौवहन (नेविगेशन) उपग्रह है। यह उपग्रह आईआरएनएसएस सीरीज़ का सातवाँ और आखरी उपग्रह था परन्तु 1ए उपग्रह की परमाणु घड़ी ख़राब होने के बाद आईआरएनएसएस-1एच को आठवे उपग्रह के तौर पर लॉन्च किया गया। यह उपग्रह भारतीय क्षेत्र में नेविगेशन सेवायें प्रदान करेगा।

आईआरएनएसएस-1जी
मिशन प्रकार नौवहन
संचालक (ऑपरेटर) इसरो
मिशन अवधि 12 साल[1]
अंतरिक्ष यान के गुण
बस आई-1के
निर्माता इसरो उपग्रह केंद्र
अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र
लॉन्च वजन 1,425 किग्रा०
शुष्क वजन 598 किग्रा०
ऊर्जा 1,300 वाट्स
मिशन का आरंभ
प्रक्षेपण तिथि 28 अप्रैल 2016 12:50 (आईएसटी)
रॉकेट पीएसएलवी-सी33
प्रक्षेपण स्थल सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
ठेकेदार इसरो
कक्षीय मापदण्ड
निर्देश प्रणाली भूकेंद्रीय
काल भूसमकालिक कक्षा

प्रक्षेपण (लॉन्च) संपादित करें

उपग्रह को भूसमकालिक कक्षा में स्थापित किया गया। इसे 28 अप्रैल 2016 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी: सी33) के माध्यम से श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया।[2][3]

इससे भारत के पास अपनी स्वतंत्र स्थानीय नौवहन व दिशा-सूचक प्रणाली होगी। पहले की तरह ही पीएसएलवी के एक्सएल वर्ज़न का प्रयोग किया गया जिसमें 12 टन के 6 स्ट्रैप ऑन बूस्टर्स लगे हुए थे।[1][3][4][5][6] करीब 20 मिनट की उड़ान में इस यान ने 1,425 किलोग्राम वजनी आईआरएनएसएस-1जी उपग्रह को 497.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षा में स्थापित कर दिया।[7] इसके प्रक्षेपण के साथ ही भारत क्षेत्रीय उपग्रह नौवहन प्रणाली रखने वाले विशिष्ट देशों के क्लब में शामिल हो गया है।[8]

विशेषतायें संपादित करें

उपग्रह को 12 वर्षों की अवधि तक कार्यशील रहने हेतु डिज़ाइन किया गया है[9] उपग्रह का लिफ़्ट-ऑफ़ द्रव्यमान 1,425 किलोग्राम (50,300 औंस) और शुष्क द्रव्यमान 598 किलोग्राम (21,100 औंस) है।[10] इसके पे-लोड में एक सी-बैंड ट्रांसपोंडर शामिल है जो उपग्रह की अवस्थिति सटीकता से निर्धारित करने में सक्षम है।[11] यह उपग्रह L-5 तथा एस-बैंड में कार्य करेगा और इसमें रूबिडीयम परमाणु घड़ी लगाई गई है।[12] प्रमुख अवयवों, उदाहरणार्थ इस घड़ी, के नियंत्रण हेतु इसमें विशेष थर्मल नियत्रण सिस्टम लगाये गये हैं। इसमें मौजूद दो सोलर पैनल 1660W ऊर्जा उत्पन्न करेंगे और साथ ही लिथियम-आयन 90A-hr बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।[10] The उपग्रह को 497.8 किलोमीटर (1,633,000 फीट) की ऊँचाई पर इसकी कक्षा में स्थापित किया गया है जो 129.5 अंश पूर्वी देशांतर के सहारे है।[10][13]

प्रतिक्रिया संपादित करें

प्रक्षेपण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वेबकास्ट के माध्यम देखा।[7] उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा, "इस सफल प्रक्षेपण के साथ, हम अपनी ही प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित रास्तों का निर्धारण करेंगे। यह वैज्ञानिकों द्वारा लोगों के लिए एक महान उपहार है।"[14]

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "नेविगेशनल सेटेलाइट IRNSS1G के प्रक्षेपण की उलटी गिनती जारी". दैनिक जागरण. 28 अप्रैल 2016. मूल से 30 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  2. "IRNSS" [आईआरएनएसएस] (अंग्रेज़ी में). space.skyrocket.de. मूल से 29 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  3. "देश के सातवें और अंतिम नेविगेशन उपग्रह IRNSS-1G की लॉन्चिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू". एनडीटीवी. 26 अप्रैल 2016. मूल से 27 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  4. "देश के नौवहन उपग्रह IRBSS-1G का आज प्रक्षेपण". डीडी न्यूज़. 28 अप्रैल 2016. मूल से 5 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  5. "श्री हरिकोटा में सातवें और अंतिम दिशा-सूचक उपग्रह आई.आर.एन.एस.एस.1जी. की उल्टी गिनती शुरू।". एयर वर्ल्ड सर्विस. 28 अप्रैल 2016. मूल से 28 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  6. "PSLV-C33/IRNSS-1G" [पीएस एलवी -सी33/आईआरएनएसएस-1जी] (अंग्रेज़ी में). इसरो. 28 अप्रैल 2016. मूल से 28 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  7. "भारत को मिला अपना जीपीएस, आईआरएनएसएस-1जी लॉन्च". नवभारत टाइम्स. 28 अप्रैल 2016. मूल से 14 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  8. "IRNSS-1 जी सफलतापूर्वक लॉन्च,पीएम मोदी ने दी बधाई". राजस्थान पत्रिका. 28 अप्रैल 2016. मूल से 29 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  9. PTI (26 अप्रैल 2016). "Countdown for IRNSS-1G launch begins at Sriharikota" [श्रीहरिकोटा में आइआरएनएसएस-१जी के लॉन्च हेतु उलटी गिनती शुरू]. द हिन्दू. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  10. "PSLV-C33 - IRNSS-1G Specifications" (PDF). ISRO. मूल से 25 अप्रैल 2016 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  11. "'Isro launches rocket carrying India's seventh navigation satellite'" [इसरो ने भारत के सातवें नौवहन उपग्रह को ले जाने वाला रॉकेट लॉन्च किया]. बिजनेस स्टैंडर्ड. April 28, 2016. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  12. "IRNSS-1G". इसरो. मूल से 24 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  13. संगीता ओझा (28 अप्रैल 2016). "India's own navigation satellite IRNSS-1G launched: All you need to know about it" [भारत का अपना खुद का नौवहन उपग्रह आइआरएनएसएस-१जी लॉन्च किया गया:सब कुछ जिसे आपको इसके बारे में जानना चाहिये]. इण्डिया टुडे. मूल से 29 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.
  14. "IRNSS-1G का सफल प्रक्षेपण, पीएम ने वैज्ञानिकों को दी बधाई". दैनिक जागरण. 28 अप्रैल 2016. मूल से 30 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अप्रैल 2016.

बाहरी कड़ियां संपादित करें