कार्बन डाईऑक्साइड

(कार्बन डाईआक्साइड से अनुप्रेषित)
साँचा:Chembox headerbarसाँचा:Chembox DeltaHform

कार्बन डाइयाक्साइड (अंग्रेज़ी: carbon dioxide; रासायनिक सूत्र CO2), एक रंगहीन तथा गन्धहीन गैस है जो पृथ्वी पर जीवन के लिये अत्यावश्यक है। धरती पर यह प्राकृतिक रूप से पायी जाती है। धरती के वायुमण्डल में यह गैस आयतन के हिसाब से लगभग 0.03 प्रतिशत होती है।

कार्बन डाइयॉक्साइड
कार्बन डाइयॉक्साइड का संरचना सूत्र तथा बन्ध लम्बाई
Ball-and-stick model of carbon dioxide
Ball-and-stick model of carbon dioxide
Space-filling model of carbon dioxide
Space-filling model of carbon dioxide
अन्य नाम कार्बोनिक एसिड गैस
कार्बोनिक एनहाइड्राइड
कार्बोनिक ऑक्साइड
कार्बन ऑक्साइड
कार्बन(IV) ऑक्साइड
शुष्क बर्फ (ठोस चरण)
पहचान आइडेन्टिफायर्स
सी.ए.एस संख्या [124-38-9][CAS]
EC संख्या 204-696-9
UN संख्या 1013 (gas), 1845 (solid)
केईजीजी D00004
MeSH Carbon+dioxide
रासा.ई.बी.आई 16526
RTECS number FF6400000
SMILES
InChI
1900390
जी-मेलिन संदर्भ 989
कैमस्पाइडर आई.डी 274
3DMet {{{3DMet}}}
गुण
रासायनिक सूत्र CO2
मोलर द्रव्यमान 44.01 g mol−1
दिखावट रंगहीन गैस
गंध गंधहीन
घनत्व 1562 kg/m3 (solid at 1 atm and −78.5 °C)
1101 kg/m3 (liquid at saturation −37°C)
1.977 kg/m3 (gas at 1 atm and 0 °C)
गलनांक

-57 °C, 216.6 K, -70 °F

जल में घुलनशीलता 1.45 g/L at 25 °से. (77 °फ़ै), 100 kPa
वाष्प दबाव 5.73 MPa (20 °C)
अम्लता (pKa) 6.35, 10.33
रिफ्रेक्टिव इंडेक्स (nD) 1.1120
श्यानता 0.07 cP at −78.5 °C
Dipole moment 0 D
ढांचा
Crystal structure trigonal
आण्विक आकार linear
मानक मोलीय
एन्ट्रॉपी
So298
214 J·mol−1·K−1
खतरा
NFPA 704
0
1
0
 
यू.एस अनुज्ञेय
अवस्थिति सीमा (पी.ई.एल)
TWA 5000 ppm (9000 mg/m3)[1]
Related compounds
Other आयन कार्बन डाइसल्फाइड
कार्बन डाइसेलेनाइड
कार्बन डाइटेल्यूराइड
Other cations सिलिकॉन डाइऑक्साइड
Germanium dioxide
Tin dioxide
Lead dioxide
जहां दिया है वहां के अलावा,
ये आंकड़े पदार्थ की मानक स्थिति (२५ °से, १०० कि.पा के अनुसार हैं।
ज्ञानसन्दूक के संदर्भ
कार्बन डाईऑक्साइड

कार्बन डाइआक्साइड का निर्माण आक्सीजन के दो परमाणु तथा कार्बन के एक परमाणु से मिलकर हुआ है। सामान्य तापमान तथा दबाव पर यह गैसीय अवस्था में रहती है। वायुमंडल में यह गैस 0.03% से 0.04% तक पाई जाती है, परन्तु मौसम में परिवर्तन के साथ वायु में इसकी सान्द्रता भी थोड़ी परिवर्तित होती रहती है। यह एक ग्रीनहाउस गैस है, क्योंकि सूर्य से आने वाली किरणों को तो यह पृथ्वी के धरातल पर पहुंचने देती है परन्तु पृथ्वी की गर्मी जब वापस अंतरिक्ष में जाना चाहती है तो यह उसे रोकती है।

पृथ्वी के सभी सजीव अपनी श्वसन की क्रिया में कार्बन डाइआक्साइड का त्याग करते है। जबकि हरे पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करते समय इस गैस को ग्रहण करके कार्बोहाइड्रेट का निर्माण करते हैं। इस प्रकार कार्बन डाइआक्साइड कार्बन चक्र का प्रमुख अवयव है।

  1. "NIOSH Pocket Guide to Chemical Hazards #0103". National Institute for Occupational Safety and Health (NIOSH).

(CO2)