जसपिंदर नरूला

भारतीय गायिका
(जसपिंदर नरुला से अनुप्रेषित)

जसपिंदर नरूला पंजाबी गायिका और बॉलीवुड पार्श्व गायिका हैं। 1998 की फिल्म प्यार तो होना ही था के शीर्षक गीत को रेमो फर्नांडीस के साथ जुगलबंदी में गाए गए गीत से उन्हें अत्यंत प्रसिद्धि प्राप्त हुई। इसके लिए उन्होंने 1999 में फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार जीता था। उन्होंने कुछ समय के लिये आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली थी।

जसपिंदर नरूला
JaspinderNarula.jpg
जन्म 1970
नागरिकता भारत Edit this on Wikidata
व्यवसाय गायक Edit this on Wikidata
राजनैतिक पार्टी आम आदमी पार्टी Edit this on Wikidata
पुरस्कार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार Edit this on Wikidata

फिल्मों की सूचीसंपादित करें

वर्ष फिल्म गीत संगीत निर्देशक टिप्पणी (याँ)
1997 जुदाई "जुदाई जुदाई"
"मेरी जिंदगी एक प्यास"
नदीम-श्रवण
विरासत "तारे हैं बाराती" अनु मलिक
1998 बड़े मियाँ छोटे मियाँ "धिन तक धिन" विजू शाह
दूल्हे राजा "अंखियों से गोली मारे" आनंद-मिलिंद
प्यार तो होना ही था "प्यार तो होना ही था" जतिन ललित फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार
मेज़र साब "सोना सोना" आदेश श्रीवास्तव
सोल्जर "तेरा रंग बल्ले बल्ले" अनु मलिक
करीब "रीत यही जग की" अनु मलिक

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें