विकिपीडिया:बात समझाने के लिये विकिकार्य बाधित न करें

(विकिपीडिया:बाधानहीं से अनुप्रेषित)

जब कोई सम्पादक किसी नीति या मार्गदर्शक नियम के लागू होने के तरीक़े से असंतुष्ट हो तो उसके मन में उस नियम या उसे लागू करने की विधि में कमियाँ स्पष्ट करने के लिये विकिपीडिया में खलल डालने का विचार आ सकता है। कभी यह छोटे-मोटे विवादों में हो सकता है और कभी नियम बदलवाने की नियत से उसे विचित्र रूप से लागू कर के सदस्यों में उसके विरुद्ध जनमत बनवाने के प्रयास में देखा जा सकता है। यह केवल लेखों में ही नहीं, वार्ता पन्नों, नीति पृष्ठों, चौपाल व अन्य वार्ता स्थलों और प्रबन्धक-सम्बन्धी निवेदनों में भी हो सकता है।

ऐसे दाव-पेच विकिपीडिया के विकास में अड़चनें खड़ी करते हैं और इन्हें अपनाने वाले सदस्यों पर प्रतिबन्ध लग सकता है। अगर आप किसी नीति से असहमत हैं तो उस नीति के वार्ता पन्ने पर अपना मुद्दा उठाएँ। अगर किसी लेख से असंतुष्ट हैं तो उसके वार्ता पृष्ठ पर अपना दृष्टिकोण रखें। सीधी वार्ता से बात नहीं सुलझती तो चौपाल पर बात रखें या फिर किसी प्रबन्धक से बात करें।

असलियत यह है कि विकिपीडिया कभी-भी १००% सुसंगत नहीं हो पाएगा और इसके नियम कभी भी १००% ठीक नहीं हो सकेंगे। अगर आपके प्रयासों के बाद भी मत आपके विरुद्ध बनकर नीति में आता है तो उसे अड़चने डालकर बदलने की बजाय और काम में ध्यान लगाईये।

  • आपका प्रिय लेख हटाने के लिये नामांकित होता है -
    • विश्वसनीय व प्रमाणित स्रोतों के साथ अपने लेख की उल्लेखनीयता समझाने का प्रयास अवश्य करें
    • अन्य सदस्यों को प्रिय ऐसे ही किसी दूसरे लेख को नामांकित मत करें
  • आपने किसी लेख को हटाने के लिये नामांकित किया होता है, किन्तु अन्य सदस्य उसे रखवाने का मत रख रहें हैं -
    • बहस में हिस्सा लेकर नीति व मार्गदर्शकों के प्रयोग से अपनी बात समझाने का प्रयास अवश्य करें
    • दूसरे पक्ष के लोगों को दोमुहाँ दिखाने के लिये कोई ऐसा ग़लत लेख बनाने की चेष्टा मत करें जिसका वे विरोध करेंगे
  • यदि कोई सदस्य किसी लेख से ऐसी सामग्री हटाए जिसे आप आवश्यक समझते हैं -
    • लेख के वार्ता पृष्ठ में वह कारण बताने का काम अवश्य करें जिन से इस सामग्री को रखने का तर्क बनता हो
    • उस लेख (या किसी भी अन्य लेख) की बाक़ी सामग्री अनावश्यक बताकर उसे हटाने का प्रयास मत करें
  • यदि कोई स्वप्रकाशित स्रोत का उल्लेख हटाता है -
    • कोई बेहतर स्रोत ढूंढने या फिर इस स्रोत का उस स्थिति में ठीक होने की क्या वजह हो सकती है वह बताने का काम अवश्य करें
    • लेख-से-लेख जाकर आपको स्वप्रकाशित लगने वाले स्रोतों को हटाने का काम मत करें
  • यदि आपको लगता है कि विकिपीडिया में ग़लत जानकारी डालना कुछ ज़्यादा ही सरल है -
    • हाल में हुए परिवर्तनों पर दृष्टि रखें और यदि कुछ गड़बड़ लगे तो उसकी विश्वसनीयता व प्रमाणिकता की जाँच अवश्य करें
    • स्वयं ही एक असत्य लेख बनाकर उसपर विरोध और विवाद करवाने का प्रयास मत करें
  • यदि आपको लगता है कि कोई स्रोत विकिपीडिया के स्तर पर खरा नहीं उतरता -
    • अपनी चिन्ताएँ सम्बन्धित लेख के वार्ता पृष्ठ या चौपाल पर व्यक्त अवश्य करें
    • लेख में और भी अमान्य स्रोत लगाकर उसपर विरोध खड़ा करने का प्रयास मत करें
  • यदि आपको लगता है कि किसी प्रबन्धक या अन्य सदस्य ने अकारण ही चेकयूज़र जाँच करवाई है -
    • अपनी बात प्रबन्धकों से और चौपाल पर रखने का काम अवश्य करें
    • स्वयं भी अकारण चेकयूज़र जाँचे माँगने का प्रयास मत करें

ध्यान रहे

संपादित करें

केवल अपनी बात कहना या तर्क प्रस्तुत करना विकिपीडिया में अड़चन डालने के बराबर नहीं है। सब ही अपनी बात बिना अपवाद या व्यक्तिगत आक्रमणों के प्रस्तुत करने के लिये स्वतंत्र हैं लेकिन ऐसे काम न करें जिसमें आपको भी स्वयं पता है कि वे ग़लत हैं।