विकिपीडिया:निजी टिप्पणियाँ एवं आक्षेप
(विकिपीडिया:व्यक्तिगत से अनुप्रेषित)
ये पन्ना हिंदी विकिपीडिया के एक नीति के बारे में है। ये एक मानक है जिसका पालन सभी संपादकों को आमतौर पर करना चाहिए। इसमें बदलाव तभी किया जाना चाहिए जब इसपर सदस्यों में आम सहमति बनी हो। |
अन्य विकियों की भाँति मीडियाविकि की महत्वपूर्ण नीतियों में से एक हैं व्यक्तिगत आक्षेप या निजी आक्षेप या हमला जिसे अन्य विकियों में पर्सनल अटैक(Personal attack) के नाम से जाना जाता है। इस नीति का पालन हर सदस्य के लिये अति आवश्यक है। इस नीति के कुछ मुख्य बिन्दु निम्न प्रकार से है-
- कोई भी सदस्य किसी अन्य सदस्य पर किसी भी प्रकार की अनुचित टिप्पणी न करे जैसे (आपको यह नहीं आता ,आप ऐसे है वैसे है इत्यादि)।
- विकिपीडिया के बारे में कोई भी अनुचित टिप्पणियाँ मत करे।
- किसी सदस्य को गाली, या कोई अपशब्द कहना या किसी भी प्रकार की टिप्पणियाँ करना।
इस नीति के निरन्तर उल्लंघन पर सदस्य को उसके किसी भी सदस्यता विशेषाधिकार एवं सम्पादन से अवरोधित किया जा सकता है। विकि पर हर सदस्य बड़ी मुश्किल से अनेकों हिन्दी भाषियों को लाभान्वित करने के लिये अपना अमूल्य समय देने यहाँ आता है अतः ऐसे सदस्यों को किसी भी प्रकार की अनुचित टिप्पणियों से हतोत्साहित करना इस विकि नीति का उल्लंघन है।