विकिपीडिया वार्ता:गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव/ मई 2020
(विकिपीडिया वार्ता:गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव से अनुप्रेषित)
Latest comment: 4 वर्ष पहले by नीलम in topic सूची से इतर विषय का नामांकन
सूची से इतर विषय का नामांकन
संपादित करें- @SM7: जी, @संजीव कुमार: जी, प्रतियोगिता की नियमावली ३ के अनुसार 'नए निर्मित या बढ़ाए गए लेख दी हुई सूची में से होने चाहिए।' अतः क्या सूची से इतर बनाए गए लेखों को प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जाएगा? क्या यह आवश्यक है कि लेख दी हुई सूची से ही चुने जाएँ? --नीलम (वार्ता) 07:17, 3 मई 2020 (UTC)
- @नीलम: अतिशिघ्र उन लेखों की सूची उपलब्ध करवा दीजियेगा जिनपर आप काम कर रहे हैं अथवा इस प्रतियोगिता के लिए काम करना चाहते हैं। हम उन्हें भी सूची में नियमानुसार जोड़ने का प्रयत्न करेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:27, 18 मई 2020 (UTC)
- नमस्कार @संजीव कुमार: जी, मेरे द्वारा प्रतियोगिता के लिए विकसित अथवा सुधार तथा निर्मित किए जा रहे लेख-प्रेमचंद, डेवी दशमलव वर्ग सूची, डेवी दशमलव वर्गीकरण, मेल्विल डेवी आदि हैं। सूची में पहले से उपलब्ध लेखों का यहाँ पर जिक्र नहीं किया गया है। --नीलम (वार्ता) 14:45, 18 मई 2020 (UTC)
- @नीलम: अतिशिघ्र उन लेखों की सूची उपलब्ध करवा दीजियेगा जिनपर आप काम कर रहे हैं अथवा इस प्रतियोगिता के लिए काम करना चाहते हैं। हम उन्हें भी सूची में नियमानुसार जोड़ने का प्रयत्न करेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:27, 18 मई 2020 (UTC)
विकिपीडिया_गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव प्रतियोगिता मई २०२० मे लेखो की सूची के संदर्भ मे
संपादित करेंमहोदय, उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं आप द्वारा आयोजित प्रतियोगीता का प्रतिभागी हूँ,क्या मैं प्रतियोगिता सूची के अतिरिक्त अन्य विषय पर लेख बना सकता हूँ,यदि हाँ तो मेरा मार्गदर्शन करें तथा यह भी बताऍ उक्त लेख को कहाँ पर बनाना उचित होगा। मेरा विषय भारत का वैधानिक इतिहास है--Advrakeshmishra (वार्ता) 06:27, 13 मई 2020 (UTC)
- @Advrakeshmishra: अतिशिघ्र उन लेखों की सूची उपलब्ध करवा दीजियेगा जिनपर आप काम कर रहे हैं अथवा इस प्रतियोगिता के लिए काम करना चाहते हैं। हम उन्हें भी सूची में नियमानुसार जोड़ने का प्रयत्न करेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:28, 18 मई 2020 (UTC)