"तिरुवन्नामलई": अवतरणों में अंतर

Translated from http://en.wikipedia.org/wiki/Thiruvannamalai (revision: 388422494) using http://translate.google.com/toolkit with about 95% human translations.
टैग: Google translated articles
(कोई अंतर नहीं)

11:57, 22 अक्टूबर 2010 का अवतरण

निर्देशांक: 12°13′N 79°04′E / 12.22°N 79.07°E / 12.22; 79.07 भारत के तमिलनाडु राज्य स्थित तिरुवन्नमलई (तमिल: திருவண்ணாமலை, same as English pronunciation) जिले में बसा तिरुवन्नमलई एक तीर्थ शहर और नगरपालिका है. यह तिरुवन्नमलई जिले का मुख्यालय भी है. अन्नमलईयर मंदिर इसी तिरुवन्नमलई में बसा हुआ है, जो कि अन्नमलई पहाड़ की तराई में स्थित है और यह मंदिर तमिलनाडु में भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. लम्बे समय से तिरुवन्नमलई कई योगियों और सिद्धों से जुड़ा रहा है,[1] और सबसे हाल के समय की बात करें तो अरुणाचल की पहाड़ियां, जहां 20वीं सदी के गुरु रमण महर्षि रहते थे, वह एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में चर्चित हो चुका है.

Tiruvannamalai
—  city  —
Arunachaleshwara temple at Thiruvannamalai
Arunachaleshwara temple at Thiruvannamalai
Arunachaleshwara temple at Thiruvannamalai
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य Tamil Nadu
ज़िला Tiruvannamalai
Municipal chairman R. Sridharan
जनसंख्या 1,30,301 (2001 के अनुसार )
क्षेत्रफल
ऊँचाई (AMSL)

• 171 मीटर (561 फी॰)

तीर्थयात्रा

 
मंदिर के अंदर भक्त

तिरुवन्नमलई पंच भूत स्थलंगल में से एक है, जो चिदम्बरम, श्री कालहस्ती, तिरुवनईकोएल तथा कांचीपुरम के साथ अग्नि तत्त्व को दर्शाता है, जिनमें ये चार क्रमशः पंच भूत तत्वों- आकाश, हवा, जल, और पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

वैसे तो चार ब्रह्मोत्सवम हर वर्ष मनाये जाते हैं, लेकिन सबसे प्रसिद्ध वह है, जो तमिल महीने कार्तिकेय (नवंबर / दिसंबर) में पड़ता है. दस दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की समाप्ति कार्तिगय दीपम से होती है. इस संध्या को एक बड़ी कड़ाही में तीन टन घी डालकर इसे दीप के रूप में अन्नमलई पहाड़ के सबसे ऊपरी हिस्से पर रख कर जलाया जाता है.[2]

हर पूर्णिमा की रात करीब दसियों हज़ार तीर्थयात्री भगवान शंकर की पूजा करते हैं और खाली पैरों से अरुणाचल पहाड़ी की परिक्रमा करते हैं. इस परिक्रमा की कुल दूरी तकरीबन 14 किलोमीटर है.[3]. तमिल कैलेंडर के अनुसार, इस वार्षिक चित्र पूर्णिमा की रात हजारों श्रद्धालु विश्व के कोने-कोने से इस पवित्र शहर में आते हैं.

[[अद्वैत|अद्वैत वेदांत गुरु (Advaita Vedanta)]] रमण महर्षि ने तिरुवन्नमलई में अंतिम 53 वर्ष यहीं बिताए और उनका देहांत सन् 1950 में यहीं हुआ. उनका आश्रम, श्री रमणाश्रम, अरुणाचल पहाड़ी के निचले हिस्से में स्थित है, जो शहर के पश्चिम में है. शेषाद्री स्वामीगल और योगी रामसूरत कुमार दो ऐसे गुरुओं के नाम हैं, जो इसी शहर में रहे.

भूगोल

तिरुवन्नमलई, चेन्नई से 185 किलोमीटर और बेंगलुरु से 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. थेनमपेन्नई नदी के ऊपर साथनूर डैम, तिरुवन्नमलई के पास एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. अरुणाचल पर्वत की ऊंचाई करीब 1,600 फीट है.

आबादी

2001 के अनुसार  भारतीय जनगणना के अनुसार,[4] तिरुवन्नमलई की आबादी 1,30,301 है. इसमें पुरुष 51% और महिला 49% है. तिरुवन्नमलई की औसत साक्षरता 74 % है, जो कि राष्ट्रीय साक्षरता के औसत -59.9 % से अधिक है. पुरुषों की साक्षरता 81% और महिलाओं की साक्षरता 68 % है. तिरुवन्नमलई की 11% आबादी 6 साल से कम उम्र की है.

पर्यटन

 
अरुणचलेसश्वारा मंदिर गोपुराम्स

अरुणाचल मंदिर

यह भगवान शिव का मंदिर है, जो तमिल साम्राज्य के चोल वंशी राजाओं ने 9वीं और 10वीं सदी के बीच में बनवाया था. यह मंदिर अपने विशाल गोपुरम के लिए प्रसिद्ध है.[5] नौवीं सदी में चोल साम्राज्य के राजाओं ने इसकी स्थापना की थी, जिसका उल्लेख यहां मौजूद शिलालेखों में मिलता है.

पूर्व में स्थित राजागोपुरम स्तम्भ 11 मंजिली है और इसकी ऊंचाई 217 फीट है. यह विशाल मंदिर मजबूत दीवारों से घिरा हुआ है, जिसमें चार गोपुर प्रवेश द्वार हैं और ये मंदिर को एक विराट रूप देता हैं. बाकी के तीन गोपुरम, पेई गोपुरम, तिरुमनजाना गोपुरम और अन्नमलई गोपुरम हैं. विजयनगर के कृष्णदेव रय्यरर ने इस मंदिर के 1000 स्तम्भों वाले भवन और मंदिर के तालाबों का निर्माण कराया था. वलाला महाराज गोपुरम और कीली गोपुरम जैसे प्रत्येक प्रकारम में एक विशालकाय नंदी और अनेक स्तम्भ हैं.

पांच मूल तत्वों को दर्शाने वाला यह एक पंचभूत स्थलम है. यह एक तेजो स्थलम है, जो पंचभूत स्थलम में से अग्नि का प्रतिनिधित्व करता है. अन्य हैं- तिरुवन्नईकवल (अप्पू स्थलम - जल) कांचीपुरम (पृथ्वी स्थलम - पृथ्वी) कलाहस्ती (वायु स्थलम - वायु) चिदम्बरम (आकाश स्थलम - अंतरिक्ष)

परिवहन

सड़क

तिरुवन्नमलई, तमिलनाडु, कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश के कई शहरों से सड़क के जरिए अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. यह शहर चित्तूर-कडलूर राज्य मार्ग और पॉन्डिचेरी-बेंगलोर राजमार्ग एनएच 66 के मिलन स्थल (जंक्शन) पर स्थित है. टीएनएसटीसी की बस सर्विस तमिलनाडु के छोटे-बड़े कई शहरों जैसे- चेन्नई, वेल्लोर, सेलम, तिरुपति, विल्लुपुरम, बेंगलुरु, तिरुची, मदुरई, कोयंबटूर, इरोड, त्रिपूर, कन्याकुमारी और पुद्दूचेरी से बहुत अच्छी है.

रेल

वेलोर और वेलुपुरम के बीच की रेलवे सेवा तिरुवन्नमलई से होकर जाती है, यहां से यात्री वेल्लोर और वेल्लुपुरम (यह रेल सेवा अभी मीटर गेज से ब्रॉड गेज बनाने के कारण स्थगित है) आने-जाने के लिए ट्रेन का प्रयोग कर सकते हैं. सबसे नजदीक और मुख्य रेलवे स्टेशन विल्लुपुरम है, जो 60 किलोमीटर की दूरी पर है. तिरुवन्नमलई और चेन्नई के बीच तीनदिवनम से होकर गुजरने वाली नई रेलवे लाइन का काम अभी जारी है.

हवाई यात्रा

यहां के लिए सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट चेन्नई (170 किलोमीटर) और बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट (200 किलोमीटर) है.

अर्थव्यवस्था

चेन्नई से बहुत करीब होने के बावजूद तिरुवन्नमलई के आस-पास कोई बड़ा उद्योग नहीं है. परिणामस्वरूप, इस जिले के ज्यादातर लोग परंपरागत तरीके से बेंगलुरु या चेन्नई में रोजगार के अवसर ढूंढते हैं.

राजनीति और प्रशासन

तिरुवन्नमलई, तिरुवन्नमलई जिले का मुख्यालय है. तिरुवन्नमलई (assembly) निर्वाचन क्षेत्र, तिरुवन्नमलई लोक सभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आता है.[6] तमिलनाडु के खाद्य-मंत्री तिरु ईं.वी. वेलू तिरुवन्नमलई से हैं. पूर्व आवासीय मंत्री के. पिचंडी भी तिरुवन्नलमई से ही हैं. अरुणई इंजीनियरिंग कॉलेज और एसकेपी इंजीनियरिंग कॉलेज, तिरुवन्नमलई में स्थित दो प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज हैं.

सन्दर्भ

  1. तिरुवन्नमलई के शहर के मंदिर
  2. द हिंदू: तिरुवन्नमलई दीपम के 10 लाख श्रद्धालुओं गवाह
  3. इसे गिरी वलम के नाम से ही संदर्भित किया जाता है.तमिल नाडू में पर्यटन वेबसाइट पर तिरुवन्नामलाई
  4. "भारत की जनगणना २००१: २००१ की जनगणना के आँकड़े, महानगर, नगर और ग्राम सहित (अनंतिम)". भारतीय जनगणना आयोग. अभिगमन तिथि 2007-09-03.
  5. रोमा ब्राडनॉक द्वारा दक्षिण भारत पुस्तिका
  6. "List of Parliamentary and Assembly Constituencies" (PDF). Tamil Nadu. Election Commission of India. अभिगमन तिथि 2008-10-08.

बाहरी लिंक्स

साँचा:Municipalities of Tamil Nadu