मैं एक सामान्य भारतीय नागरिक हूँ , और मूलतः वाणिज्य, अर्थशास्त्र और लेखांकन से सम्बद्ध हूँ । परन्तु भारतीय साहित्य , संगीत और राजनीति में रूचि रखता हूँ। मैं विकिपीडिया पर एक नया सदस्य हूँ, इसलिए सभी सन्दर्भ एकसाथ न  डाल  पाने  की विवशता हैं । और समय का अभाव है। आशा है आप समझेंगे । सहयोग अपेक्षित है ।

I am an experienced Commercial manager currently working with Hitachi Vantara for AMERICAS business (North & East).  Besides CA Technologies (Broadcom), I have also got the opportunity to work for Tata Communications, Huawei, Nortel Networks, American Towers (Erstwhile Viom Networks) and Reliance Petroleum.

A finance professional in IT & Telecom industry adept in understanding the company’s business, goals & objectives with more than 15 years experience in Quote to Cash (QTC) i.e. Contract Life Cycle Management (CLM) including Contract Drafting & Negotiation, Pricing and Revenue Recognition, Software Licensing, Customer Billing & Collection, Order Management & Fulfilment, Process Improvement, Intercompany Accounting, Bidding (including Govt business), Accounts & Audit, Procure to Pay and Sales Operation.

Skill Sets include: Cross functional Collaboration , Solution Oriented, Relationship Management, Ability to manage multiple diverse and conflicting priorities, People Management, Exposure of SAP (FI, SD, MM), SFDC, CPQ, CLM, CML, MS Office, Tally etc. in ERP environment, Communication with a wide range of people including regional/global process owners, management levels and internal/external Partners. Working knowledge of Indian GAAP, IFRS15, IFRS16, Indian Taxation, Corporate & Other Laws.


राजेंद्र रंजन चतुर्वेदी लोकवार्ता, लोकसंस्कृति, तंत्रशास्त्र और ब्रजभाषा साहित्य के साहित्यकार हैं। उनका जन्म 13 नवम्बर 1944 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था। उन्हें आगरा विश्वविद्यालय द्वारा "लोकवार्ता में मानव  उसका परिवेश तथा दोनों का सम्बन्ध" विषयक अनुसन्धान के लिए डीलिट (1987 ) और रांगेय राघव पर उनके काम के लिए पीएचडी की डिग्री (1973 ) से सम्मानित किया गया । उन्होंने दर्जनों पुस्तकों और पत्रिकाओं को संपादित किया है, और उनके सैकड़ों शोध पत्र भारत की प्रमुख पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं ।साँचा:उद्धरण आवाश्यक( अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण,दैनिक ट्रिब्यून, कादिम्बनी, कल्याण,साहित्य अमृत, वैचारिकी, मढ़ई, इंद्रपस्थ भारती, हरिगंधा, भोजपुरी लोक इत्यादि) लोकभाषाओं के पक्ष में उनका स्वर दूर -दूर तक गूँजा है। पं.बनारसीदास चतुर्वेदी से जनपद-आन्दोलन की दीक्षा लेकर उन्होंने हिन्दी की जनपदीय-भाषाओं के समर्थन के लिये अलख जगाया। उन्होंने लोकवार्ता विज्ञान को लोकतंत्र के तत्त्व बोध के रूप में प्रतिपादित किया है। डॉ चतुर्वेदी का युवावस्था से ही ब्रज साहित्य मंडल से गहरा नाता रहा है ।

इन्दिरागांधी राष्ट्रीय कलाकेन्द्र (संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार) के जनपद-संपदा डिवीजन में “धरती और बीज” नामकी परियोजना पर काम करते हुए जनपदीय-अध्ययन की आवश्यकता और महत्ता को रेखांकित किया और बताया कि परिनिष्ठित-साहित्य और शास्त्र का अध्ययन लोक के अध्ययन के बिना अधूरा है। आईजीएनसीए द्वारा प्रकाशित "लोक परंपरा" में हिंदी में यह पहली परियोजना थी और भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री के आर नारायणन के ग्रंथागार की शोभा बनी। जब लोकसंस्कृति विश्वकोश की बात उठी तो महात्मागांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दीविश्वविद्यालय,वर्धा और इन्दिरागांधी राष्ट्रीय कलाकेन्द्र ने इनको परामर्श-समिति का सदस्य मनोनीत किया। इन्दिरागांधी राष्ट्रीय कलाकेन्द्र के तत्त्वावधान में इनकी महत्त्वपूर्ण कृति रसदेश (स्वामी हरिदास जी द्वारा रचित केलिमाल) प्रकाशित हुई है । रसदेश के पहले खंड की भूमिका श्री करन सिंह और दूसरे खंड की भूमिका श्री इंद्रनाथ चौधरी ने  लिखी है। डॉ राजेंद्र रंजन चतुर्वेदी, वर्तमान मेंसाँचा:कब (मार्च 2021 से) इन्दिरागांधी राष्ट्रीय कलाकेन्द्र के तत्वावधान में एक शोध परियोजना "भारतीय लोक संस्कृति" पर काम कर रहे हैं। वह इन्दिरागांधी राष्ट्रीय कलाकेन्द्र द्वारा शुरू किए गए लोकवार्ता पर सर्टिफिकेट कोर्स के लिए विजिटिंग प्रोफेसर भी हैं और यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से ज्ञान के प्रचार प्रसार में संलग्न हैं।

डॉ रंजन वर्ष 2004 तक मथुरा, सासनी और पानीपत में शिक्षण पेशे से जुड़े रहे,और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध एसडी कॉलेज, पानीपत से सेवानिवृत्त हुए हैं। आकाशवाणी ने डॉ रंजन की कई वार्ताओं का प्रसारण किया है और बाद में उन्हें आकाशवाणी की कार्यक्रम सलाहकार समिति का सदस्य भी मनोनीत किया गया। डॉ चतुर्वेदी विद्वान होने के साथ कुलपरम्परा से दीक्षित साधक भी हैं,और अपनी परम्परा - विशेष कर अपने पिताजी से, अनुग्रह पूर्वक श्री विद्या के अनेक रहस्यों का ज्ञान प्राप्त किया है। आपकी माता श्रीमती चंदो देवी तथा पिता श्री हरिहर शास्त्री चतुर्वेदी, श्री विद्या के महान उपासक साम्राज्य दीक्षित की परम्परा में तपस्वी उपासक थे । और मातामह श्री अयोध्या नाथ जी महाराज विष्णुस्वामी संप्रदाय के अंतर्गत वंशी अलि जी की पीठ के आचार्य थे ।  

यों तो डॉ चतुर्वेदी के शोधपत्र हिन्दी की बड़ी-से बड़ी पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। नवभारतटाइम्स के एकदा स्तंभ के लिये उन्होंने 90 कहानियां लिखी थीं । किन्तु लोक के प्रति उनकी निष्ठा ही वह कारण है कि उन्होंने ब्रजभाषा में भी रचना की और ये रेखाचित्र आकाशवाणी पर प्रसारित हुए । बाद में पं. विद्यानिवास मिश्र के आग्रह पर इन रेखाचित्रों को अमर उजाला ने भी प्रकाशित किया । वरेण्यसाहित्यकार श्री सच्चिदानन्द वात्स्यायन अज्ञेय ने जब वत्सलनिधि ट्रस्ट का एक लेखक शिविर “समाजपरिवर्तन और साहित्य” पर केन्द्रित किया तो, आपने लोकभाषा की महत्ता को रेखांकित ही नहीं किया, अपितु अज्ञेयजी के सान्निध्य में “गाड़ी की मरजाद” शीर्षक ब्रजभाषा- रेखाचित्र भी प्रस्तुत किया। तब अज्ञेयजी ने आपको अकेले में बुला कर यह भी कहा था, कि ब्रज के इस आग्रह से तुम्हारा सृजन जनपद तक ही सीमित क्यों रहे ? तब आपने कुछ रेखाचित्र हिन्दी में भी उतार दिये थे। उनके साहित्यिक कार्यों को डॉ कर्ण सिंह, श्रीनारायण चतुर्वेदी, श्रीमती डॉ. कपिला वात्स्यायन, डॉ नगेंद्र, श्री जैनेंद्र जी, श्री इंद्रनाथ चौधरी, श्री कमलेश दत्त त्रिपाठी, श्री अशोक वाजपेई, डॉ किरीट जोशी और डॉ प्रभाकर माचवे ने भी  खूब सराहा है। श्री गुलजारी लाल नंदा , श्री मोराजी देसाई और राजा महेंद्र प्रताप जी  से आपका शिक्षा और साहित्य  पर निरंतर पत्राचार रहा है ।

सम्मान और पुरस्कार[संपादित करें] संपादित करें

उनकी पुस्तक "धरती और बीज" के लिए उन्हें 1997 में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा श्री हजारी प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार तथा ब्रज साहित्य में योगदान के लिए 1986 में श्रीधर पाठक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में ,उनकी पुस्तक "धरती और बीज" के लिए उन्हें आचार्य विद्या निवास मिश्र स्मृति सम्मान 2021 प्रदान किया गया है।

उल्लेखनीय पुस्तकें[संपादित करें] संपादित करें

उनकी अन्य उल्लेखनीय पुस्तकों में श्रीविद्या कल्पलता, श्रीविद्या उपासक, सिगरे बाराती अटपटे (आकाशवाणी द्वारा प्रसारित रेखाचित्रों का प्रकाशन), ब्रज लोक गीत, ब्रज लोक, लोकोक्ति और लोकविज्ञान, लोकशास्त्र, सासनी सर्वेक्षण, शैक्षिक क्रांति, निष्ठां और निर्माण आदि शामिल हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें] संपादित करें

  1. इस तक ऊपर जायें:अ

श्रेणी:

दिक्चालन सूची संपादित करें