प्रिय धवलगिरि, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है!

निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल
निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल

विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है।
कुछ भी लिखने से पहले कृपया सहायता के निम्नांकित पृष्ठों को ध्यान से पढ़ें:

किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें।

हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा।
- Taxman ०३:५१, २५ अक्टूबर २००६ (UTC)

स्वागत और आभार

संपादित करें

हिंदी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है। आपके योगदानो के लिए आभार। उम्मीद है आपको हिंदी विकिपीडिया पर योगदान देने में आंनद आयेगा और आपका योगदान लगातार जारी रहेगा।

--मितुल ०३:३१, २६ अक्टूबर २००६ (UTC)

आपका वाक्य

संपादित करें

आपका वाक्य "उन्होंने भारत के पुनर्जागरन के लिये बहुत कुछ किया है", बताता नही है कि किया क्या। कृपया इस वाक्य पर प्रकाश डालते हुए वाक्य लिखे तो अच्छा रहेगा। मैने इस वाक्य को हटा दिया।

--मितुल ०३:५२, २६ अक्टूबर २००६ (UTC)

क्या मै आपसे बात कर सकता हूं ?

संपादित करें

लगता है आज आप कुछ योगदान देने के मूड में हैं ?? आपके द्वारा किये गए संपादन काफी उपयोगी और मेहनत किये गए हैं ।

मेरा नाम अमित प्रभाकर है और मेैं आईआईटी खड़गपुर का छात्र हूं । क्या आप बता सकेंगे कि आपका परिचय क्या है?

वास्तव में, मैं भी आज कोई 50 लेखों की शुरूआत करने के बारे में सोच रहा था पर एक दुविधा में हूं , सोचा आपसे बात कर लूं । आपका उत्तर मुझे और लिखने के लिये प्रेरित करेगा ।

You can reply in English (if you fin it easy to type or so..).

अमित प्रभाकर

१०,००० पृष्ठ

संपादित करें

पहली बार हिन्दी विकि के किसी सम्पादक ने मेरी मन की बात कही है -"अमितप्रभाकरजी, क्या हम ऐसा नहीं कर सकते कि हिन्दी की विकिपीडिया के १०,००० पृष्ठ चार महीनों में परे हों?"

क्यों नही? 10 हज़ार तो नहीं कह सकता हूं, पर 8000 तक तो बन ही सकते हैं - अगर हम और आप साथ मिल कर काम चालू कर दें तो । और भी संपादक (जैसे कि अवधिया जी) इसी तरह के किसी नेतृत्व का इंतजार कर रहें हैं शायद ।

मेरे सम्पादन में हमेशा से ही पृष्ठों के शुरूआत की प्रधानता रही है । मेरा मानना है कि यदि शुरूआत हो जाय और इन पृष्ठों को उनके अंग्रेजी समानान्तर से link कर दिया जाय तो लेखों का विकास खुद-ब-खुद हो जाएगा । हमें बस इतना ध्यान में रखना होगा कि कोई गलत और पक्षतापूर्ण सूचना हम यहां न दें, जिससे कि नए यूज़र्स को हिन्दी विकि के प्रति अनादर का भाव आ जाय और वो इन पृष्ठों का उत्तरोत्तर विकास करने में हिचकें ।

धनराशि का जहां तक सवाल है , पता नहीं । मैं कम से कम व्यक्तिगत रूप से ऐसे किसी आदमी को नहीं जानता, जहां तक प्रयास का प्रश्न है - आज से मैं इसके बारे में सोचूंगा, हो सकता है कि यह सम्भव हो पर कोशिश करना होगा । मेरी परीक्षाओं के खत्म होने के बाद ही मैं इस ओर ध्यान दूंगा ।


अभी मैं अपने पाठ्यक्रम के कारण थोड़ा व्यस्त हूं (2-4 दिनो तक), जिसके बाद १ महीने की छुट्टी है । यदि मैं १ दिसम्बर से काम चालू करूं तो १ महीनो में २००० लेख तो बना ही सकता हूं । अगर आप भी 2000 लेख बना दें तो ५ सप्ताह के अन्दर 8000 लेख होंगे - यह ध्यान देने की बात है कि यदि लेखों की संख्या ज्यादा हुई तो यूज़र्स अपने आप बढेंगे और लेखों की संख्या के साथ - साथ गुणवत्ता भी बढ़ेगी । आपका क्या कहना है ?

अमित प्रभाकर

कविता कोश

संपादित करें

नमस्कार!

आपके द्वारा हिन्दी विकिपीडिया पर किया जा रहा कार्य सराहनीय है! देख कर बहुत खुशी हुई कि आप हिन्दी सामग्री को इंटरनैट पर विकसित करने में अपना योगदान दे रहे हैं। यदि आपकी हिन्दी काव्य में रुचि है और यदि आपके पास समय हो तो आप हिन्दी कविताओं के कोश के विकास में भी अपना योगदान दे सकते हैं। इस कोश का नाम "कविता कोश" है और इसे आप नीचे दी गयी कडी पर देख सकते हैं। आप मुझसे ईमेल द्वारा इस पते पर सम्पर्क कर सकते हैं: awaken_self@hotmail.com

कविता कोश: http://hi.literature.wikia.com

-- ललित कुमार

फूल चन्द्रा पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, फूल चन्द्रा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/फूल चन्द्रा पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

सन्दर्भहीन जीवनी, लेख की उल्लेखनीयता पर प्रश्न चिह्न।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:38, 4 जून 2014 (UTC)उत्तर दें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ गोविन्द चन्द्र पाण्डे को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

नया लेख गोविन्द चन्द्र पांडेय आद्यतन जानकारियाँ ससंदर्भ देता है- यह लेख २००६ तक की सूचनाओं पर केन्द्रित है जो बदल गयी हैं

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।Hemant Shesh 05:06, 5 अगस्त 2014 (UTC)

चित्र:SubhashKak.jpg पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:SubhashKak.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़5 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़5 • ग़ैर मुक्त फ़ाइलें जिनका मुक्त विकल्प उपलब्ध हो

इस मापदंड के अंतर्गत वे फ़ाइलें आती हैं जो ग़ैर मुक्त हैं और जिनका कोई मुक्त विकल्प उपलब्ध है। यह आवश्यक नहीं कि मुक्त विकल्प हूबहू वही फ़ाइल हो। उदाहरण: यदि किसी व्यक्ति का मुक्त चित्र उपलब्ध है, तो उसके ग़ैर मुक्त चित्र इस मापदंड के अंतर्गत हटाए जा सकते हैं।

आपके द्वारा अपलोड की इस कॉपीराइट सुरक्षित फ़ाइल की जगह अब एक मुक्त फ़ाइल File:Subhash Kak at Inner Science Seminar, Stillwater 26 Sept 2015.JPG ले सकती है। अतः, अब इस फ़ाइल का उपयोग उचित उपयोग (fair use) में नहीं गिना जा सकता। यदि आपको लगता है कि इसका विकिपीडिया पर किसी जगह उचित उपयोग के अंतर्गत अब भी प्रयोग संभव है, तो इसकी जानकारी फ़ाइल के वार्ता पृष्ठ पर दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:04, 25 मई 2016 (UTC)उत्तर दें