Icebearsoft
प्रिय Icebearsoft, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है। |
किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें। हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा। |
--राजीवमास १५:१२, १४ नवम्बर २००७ (UTC)
सुधार स्वागत
संपादित करेंहर रूप में आपका स्वागत हैं | हम सब यहां हिन्दी के विकास और विस्तार के लिए आएं है | विकिपीडिया हमें यह अवसर उप्लब्ध कराता है तो हमे उसका लाभ उठाना ही च्हाहिए | --राजीवमास ०५:१९, १८ दिसम्बर २००७ (UTC)
नमस्ते वाग्नेर
संपादित करेंआपके विषय में जानकर प्रसन्नता हुई। मैं दो हिन्दी पत्रिकाएँ (web-magazines) प्रकाशित करती हूँ। अगर आपके पास समय है और बात करना चाहें तो मेरा एमएसएन मैसेंजर का आई डी है abhi_vyaktiathotmail.com --पूर्णिमा वर्मन ०७:०८, २० दिसम्बर २००७ (UTC)
दिल्ली
संपादित करेंदिल्ली विषय पर आपकी टिप्प्णी "इस लेख का शीर्षक शिक्षा हो।" देख, आपसे निवेदन है कि अपने कथन के पक्ष में साक्ष्य दें ।--राजीवमास ११:४०, २२ जनवरी २००८ (UTC)
- ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद । शिर्षक ठीक कर दिया गया हैं ।--राजीवमास ०५:४०, २४ जनवरी २००८ (UTC)
मराठी मे लेखन शुद्धी के बारे मे
संपादित करेंप्रीय मित्र वाग्नेर, आपने मराठी विकिपीडियाको भेट कर ’mr:चेक प्रजासत्ताक' लेखकी चर्चा पन्नेपर अपनी प्रतिक्रीया(सूझाव) देकर हमे महत्वपूर्ण सहायता दी है, इस सहायता के लिए हम आपको धन्यवाद देना चाहते है। मराठी व्याकरण सर्वसाधारण स्थितीमे किसी अमराठी शब्द के बारेमे लिखते वक्त जंहातक हो सके ऊस मूल भाषाके उच्चारण को अपनाते हूए लेखन करती है,लेकीन जहांतक सूझाव है क्र. १)...’उस पर Z का उच्चारण जैसे हिन्दी शब्द ज़रूर में है। इसीलिये मैं सोचता हूँ कि व्हीतेज़ी ज़्यादा आपके आच्छा हो।’; मराठी विकिपीडियाकी ओरसे हम इस और ऐसी जानकारी का हमेशा स्वागत करते है। मराठी व्याकरणशास्त्र (Gramar) यह चीज मानता है की मराठी लोग ’ज’ अक्षरके एक से अधीक उच्चारण करते है , मगर नूक्त चिन्ह को मराठी लेखन पद्धती नही अपनाती इस कारण 'व्हीतेज़ी’ ऐसे मराठी मे लीखने को मान्यता देना संभव नही।
सूझाव है क्र. २)’...इसीलिये अंतिम शब्द देवनागरी में मूय लिखा जाता हो।’ अपनाया गया।
धन्यवाद , Mahitgar १६:१०, ९ फरवरी २००८ (UTC)
प्रबंधक राजीव मास, उनका डमी अकाउन्ट रवी जैन तथा प्रबंधक पुर्णीमा वर्मन
संपादित करेंयह पत्र प्रथम जहां टाईप हुआ है वह लीन्क नीचे दी गयी है ।
हीन्दी वीकीपीडीया के प्रबंधक राजीव मास ने अंग्रेजी, हीन्दी, मराठी ओर गुजराती वीकीपीडीया के उपर रवी जैन नामका डमी अकाउन्ट बनाकर बहोत बडा कुकर्म कीया है । प्रबंधक राजीव मास के इस कुकर्म में अन्य प्रबंधक पुर्णीमा वर्मन ने टेका दीया है ।
प्रबंधक राजीव मासका पुरा भंडा खुल गया है ।
चौपाल में पुरा भंडा तथा तथ्य दीया गया है ।
राजीव मास और पुर्णीमा वर्मन के सामने कार्यवाही की जाय ।
इस कुकर्म की जानकारी सभी भाषाओंके प्रबंधको, ट्रस्टीओं तथा ईजीपतमें इकठ्ठे होने वालेको पेपर बनाकर दी जाय ।
जीसके लीये एक छोटीसी समीती बनायी जाय ।
यह पत्र हीन्दी वीकीपीडीया चौपाल , राजीव मास, पुर्णीमा वर्मन, डमी अकाउन्ट रवी जैन, अंग्रेजी, हीन्दी, मराठी, गुजराती वीकीपीडीया के प्रबंधको तथा अन्य जाने माने लोगों को भेजा गया है ।
तथ्यके लीये नीचे लींक दी गयी है । जीसमें 124.124 राजीव मास का आईपी है । बायें हाथ बाजु पीछले अंतर में स्पष्ट दीखाई देता है । डायें हाथ पर अगले अंतर को बराबर देखें । उपर नाम रवी जैन का है । राजीव मास समय बदल रहा है । आईपी भी बदल रहा है ।
तथ्यके लीये नीचे की लीन्क कलीक करें ।
आपके 'सदस्य' मू़यपृष्ठ पर लिखा है "आप कुछ मेरी कविताएँ कविताकोश में पढ़ सकते हैं". इसे दरअसल "आप मेरी कुछ कविताएँ कविताकोश में पढ़ सकते हैं" होना चाहिए. 117.197.240.254 १९:१६, १७ अप्रैल २०१० (UTC)
आपके लिये एक सम्मान
संपादित करेंश्रेष्ठ सुझाव बार्नस्टार | |
वार्ता:स्लोवाकिया पर आपके द्वारा दी गई इतनी अच्छी टिप्पणी के लिये -- सिद्धार्थ घई (वार्ता) 20:44, 29 अक्टूबर 2012 (UTC) |
नमस्कार।
मैंने हालही में इन दोनों लेखों पर कुछ कार्य किया है और इनपर मूलभूत जानकारी डाली है। साथ ही, मैंने स्लोवाकिया को मुखपृष्ठ के क्या आप जानते हैं? भाग के लिये नामानकित किया है (साँचा_वार्ता:क्या_आप_जानते_हैं#27 अक्टूबर 2012 पर)।
आपसे अनुरोध है कि यदि हो सके तो कुछ समय निकाल कर इन दोनों लेखों को कुछ बेहतर बनाने की कोशिश करें। चूँकि आप वहीं रहते हैं, आपको विषयों की मूलभूत जानकारी तो भली-भाँति होगी।
आपके लिए एक प्रश्न भी है, क्या Tatra का अनुवाद तात्रा होना चाहिए या तातरा? (त और र के बीच में अ की ध्वनि आती है या नहीं?) इंटरनेट पर मुझे इन पहाड़ों के हिन्दी में एक ही जगह वर्णन मिला, जहाँ तातरा वर्तनी का प्रयोग किया गया है। फ़िलहाल मैंने लेख में इसी वर्तनी का प्रयोग किया है। आशा है आप इन लेखों के सुधार में साथ देंगे। धन्यवाद --सिद्धार्थ घई (वार्ता) 20:59, 29 अक्टूबर 2012 (UTC)