प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह नेट की दुनिया में लोग महाशक्ति के नाम से जानते है।

प्रिय Mahashakti, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है!

 
निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल

विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है।
कुछ भी लिखने से पहले कृपया सहायता के निम्नांकित पृष्ठों को ध्यान से पढ़ें:

किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें।

हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा।

--Wiki114 ०३:३०, ३ मई २००८ (UTC)

वीकीपीडीया मुक्त ज्ञानकोष के कई लेख को प्रबंधकों ने अपने बापकी मिलक्त समजकर सुरक्षीत कर दीया है । इन प्रबंधकों मे राजीव मास, पुर्णीमा वर्मन, मनीष वषीश्ठ तथा मितुल नामके प्रबंधक मुख्य है । इन प्रबंधकोंने कुकर्म करके कइ सदस्यों को व्यक्तिगत नुकसान भी कीया है। पुरा भंडा चौपाल पर रख गया था ओर इन प्रबंधकों ने मीटाकर अब सुरक्षीत कर दीया है । इन प्रबंधकोने टुल्सका दुरउपयोग करके कइ सदस्योंके खाते ब्लोक कीया है। इनके कुकर्म की पुरी जानकारी पुरे संसारके वीकीपीडीयांके सदस्योंको मीले उसके लीये कार्यवाही चालु है ।

अन्तिम बात के बाद की बात

संपादित करें

मैं हर्षित हूँ कि इस प्रकरण से और कुछ लाभ नहीं तो कम से कम आपने विकिहस्ताक्षर तो सीखा। आपका मनत्य क्या था/है, वह तो आप ही जानें। मैंने जो पढा़ उससे यह बखूबी स्पष्ट था कि न सिर्फ आप मेरे "योगदान" को कमतर आंकते है (अगर आप ऐसा करते हैं तो कुछ भी गलत नहीं कर्ते है।), बल्कि आपने तो मुझे मानसिक रोगी ही घोषित कर दिया। आपका मार्गदर्शन करने की काबिलियत मुझमें न है, न मैं अपने आप को इस सम्मान के लायक समझता हूँ। हाँ, मदद जो बन पडे़गी सो करने का वचन देता हूँ। कंप्यूटर और तकनीकी भी अपने आप में एक कला ही है। जहाँ तक पृष्ठ का सवाल रहा तो यह माननीय उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी, पढि़एगा अगर समय निकाल पाएँ तो। कहीं हमारी न्यायिक व्यवस्था के शिखर पर भी मुझ जैसे निम्न मानसिकता के लोग तो नहीं बैठे हैं? अगर ऐसा है तो अवश्य ही गहन चिन्ता का विषय है। इसके अलावा मैं अभी भी उन १० नामों की सूची की प्रतीक्षा में हूँ। -- लवी सिंघल (वार्ता) 19:48, 7 जुलाई 2011 (UTC)उत्तर दें

विकिसम्मेलन-२०११, भारत

संपादित करें
 

नमस्कार Mahashakti,

प्रथम भारतीय विकि सम्मेलन इस वर्ष मुम्बई में १८ -२० नवम्बर २०११ के मध्य आयोजित हो रहा है।
किसी प्रकार की सूचना एवं सहायता हेतु आप हमारी अधिकारिक वेबसाईट, फेसबुक वृत्तांत और छात्रवृति प्रपत्र देख सकते है। (छात्रवृति आवेदन की अन्तिम तिथि १५ अगस्त २०११ है।)

100 day long WikiOutreach के साथ ही अब समस्त गतिविधियाँ शुरु हो रही है।

सम्मेलन में भाग लेने हेतु आमन्त्रण अब शुरु हो गये है, कृपया अपनी प्रविष्टियों को यहाँ जमा करे।(प्रविष्टियां जमा करने की अन्तिम तिथि ३० अगस्त २०११) है।

क्योंकि आप हमारे Wikimedia India community के भाग है इसलिये हम आपको इस सम्मेलन में भाग लेने एवं अपने अनुभव बाँटने हेतु आमन्त्रित करते है। आपके आपके योगदान हेतु धन्यवाद।

हमें आशा है कि आप १८-२० नबम्बर २०११ के मध्य आयोजित इस सम्मेलन में अवश्य भाग लेंगे।

क्या ताजमहल वास्तव में शिव मन्दिर है?

संपादित करें

नमस्ते प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह जी, पहले तो मैं क्षमा चाहता हूँ कि क्या ताजमहल वास्तव में शिव मन्दिर है? नामक लेख मुझे हटाना पड़ा। इसका मुख्य कारण लेख का विकि-नीति के अनुरूप न होना था। लेख में एक भी सन्दर्भ नहीं था और इस लेख को पहले भी हिन्दी विकिपीडिया पर हटाया जा चुका है। आप ताजमहल को शिव-मंदिर कहे जाने का विवाद को देख सकते हैं। यदि कोई लेख हटाया जाता है तो उसको कुछ सुधारों के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए लेकिन हमारे यहाँ उसे और भी बदतर अवस्था में रखकर बहस आरम्भ कर दी जाती है। आशा करता हूँ आप मेरे कहने का अर्थ समझ पायेंगे और रचनात्मक योगदान देकर हिन्दी विकिपीडिया का सहयोग करेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:12, 12 जनवरी 2015 (UTC)उत्तर दें