सरफ़राज़ ख़ान (अभिनेता)

सरफ़राज़ ख़ान भारतीय तथा कनाडाई अभिनेता हैं जिन्होंने पूर्व में हिन्दी भाषा की फिल्मों में काम किया है। वे अभिनेता कादर ख़ान के बेटे हैं।

सरफ़राज़ ख़ान

2013 का चित्र
जन्म 22 अप्रैल 1976 (1976-04-22) (आयु 48)[1]
बम्बई, महाराष्ट्र , भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
नागरिकता कनाडा
पेशा अभिनेता
कार्यकाल 1993
2002–2013
जीवनसाथी शाहिस्ता ख़ान
बच्चे 2

निजी जीवन

संपादित करें

सरफ़राज़ का जन्म बम्बई में दिग्गज अभिनेता और लेखक कादर ख़ान और उनकी पत्नी अज़रा ख़ान के घर हुआ था। उनका शाहनवाज़ ख़ान नामक भाई भी है जो भी एक अभिनेता है।[2]

उन्होंने शाहिस्ता ख़ान से शादी की है। उनसे उनके दो बच्चे हैं।[3]

सरफ़राज़ ने दो अत्यधिक सफल फिल्मों में काम किया है। एक तेरे नाम (2003) में जिसमें उन्होंने सलमान ख़ान के किरदार राधे के दोस्त असलम की भूमिका निभाई। उन्होंने वांटेड (2009) में भी सलमान के किरदार के दोस्त की भूमिका निभाई।

फ़िल्मों की सूची

संपादित करें
वर्ष फिल्म भूमिका
1993 शतरंज धरम
2002 क्या यही प्यार है पीटर
मैने दिल तुझे दिया छोटे
2003 तेरे नाम असलम
2004 बाजार मानव
2005 वादा सूफी गायक
2009 वांटेड असलम
किसान काकू
2010 मिलेंगे मिलेंगे आशीष
2013 वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा जावेद
रमैया वस्तावैया जमींदार का बेटा
  1. "Sarfaraz Khan". The Personage. अभिगमन तिथि 5 August 2023.
  2. IANS (3 January 2019). "Sarfaraz Khan on Kader Khan's death: Bollywood has no real feelings for cinema contributors when they are inactive". India Today (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 6 February 2021.
  3. "News of Kader Khan's frail health will crush you". The Express Tribune. 14 October 2017.