प्रवेशद्वार:जम्मू और कश्मीर
जम्मू और कश्मीर प्रवेशद्वार
भारतीय जम्मू और कश्मीर के तीन मुख्य अंचल हैं : जम्मू (हिन्दू बहुल), कश्मीर (मुस्लिम बहुल) और लद्दाख़ (बौद्ध बहुल)। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर है और शीतकालीन राजधानी जम्मू-तवी । कश्मीर प्रदेश को दुनिया का स्वर्ग माना गया है । अधिकांश राज्य हिमालय पर्वत से ढका हुआ है । मुख्य नदियाँ हैं सिन्धु, झेलम और चेनाब । यहाँ कई ख़ूबसूरत झील हैं : डल, वुलर और नागिन। पूरा पढ़ें]
चयनित लेख
चयनित चित्र
चयनित जीवनी
कश्मीरी संस्कृति और कश्मीर के लोगों के धार्मिक और सामाजिक विश्वासों के निर्माण में लल्लेश्वरी का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है।
फूल चन्द्रा द्वारा लल्लेश्वरी के कुछ वाख का अनुवाद इस प्रकार से है:
- प्रेम की ओखली में हृदय कूटा
- प्रकृति पवित्र की पवन से।
- जलायी भूनी स्वयं चूसी
- शंकर पाया उसी से।।
चयनित पर्यटन स्थल
गुलमर्ग की स्थापना अंग्रेजों ने 1927 में अपने शासनकाल के दौरान की थी। गुलमर्ग का असली नाम गौरीमर्ग था जो यहां के चरवाहों ने इसे दिया था। 16वीं शताब्दी में सुल्तान युसुफ शाह ने इसका नाम गुलमर्ग रखा। आज यह सिर्फ पहाड़ों का शहर नहीं है, बल्कि यहां विश्व का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स और देश का प्रमुख स्की रिजॉर्ट है।
जम्मू और कश्मीर का खाना
श्रेणियां
संबंधित प्रवेशद्वार
- ...कि आई हैव ए ड्रीम अमेरिकी इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित भाषणों में से एक है?
- ...कि टाइटैनिक का मलबा समुद्र में तेज़ी से गल रहा है और ऐसे ही होते रहने पर यह मलबा 20-30 साल में समुद्र में पूरा घुल जायेगा?
- ...कि फ़िल्म मिमी के लिये कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनय का फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला था?
- ...कि फीफा विश्व कप के विजेता को 2005 के बाद से कभी भी असल फीफा विश्व कप ट्रॉफी नहीं दी जाती है?
- ...कि नाज़िया हसन (चित्रित) का केवल 35 वर्ष की आयु में देहांत हो गया था?
विकिपीडिया कश्मीरी में