वार्ता:अभिजीत गुप्ता
Latest comment: 10 वर्ष पहले by अनुनाद सिंह in topic शीर्षक सुधार सम्बंधी चर्चा
शीर्षक सुधार सम्बंधी चर्चा
संपादित करें@Hemant Shesh: पृष्ठ में दो सन्दर्भ दिये गये हैं और दोनों के अनुसार पृष्ठ का उचित शीर्षक अभिजीत है न कि अभिजित/अभीजित। चूँकि मैंने यह नामकरण सन्दर्भों के आधार पर किया था। यदि आप इससे उपयुक्त शीर्षक दें तो मुझे नाम परिवर्तन करने में कोई आपत्ति नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:47, 13 जुलाई 2014 (UTC)
@संजीव कुमार (जी): हमें देखना चाहिए खुद व्यक्ति अपना नाम क्या लिखता है - अर्थात नाम की जो भी वर्तनी (चाहे अशुद्ध ही हो ) आदमी खुद लिखता है मानी जानी चाहिए! इस आलोक में देखें |Hemant Shesh 08:00, 13 जुलाई 2014 (UTC)
- @Hemant Shesh: मैं आपकी बात से सहमत हूँ और व्यक्ति खुद क्या लिखता है उसको ही काम में लेना पसन्द करता हूँ लेकिन मैं कैसे पता कर सकता हूँ कि सम्बंधित व्यक्ति खुद अपना नाम किस तरह से लिखता है? यदि आपके पास ऐसा कोई प्रपत्र अथवा वस्तु है जिसपर उनके द्वारा लिखा गया नाम उपलब्ध है तो कृपया उपलब्ध करवायें। मैं लेख का नाम उसके अनुसार करने को तैयार हूँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:07, 13 जुलाई 2014 (UTC)
- इसमें कोई विवाद नहीं हो सकता कि अपने नाम की जो वर्तनी व्यक्ति स्वयं लिखता है, या जो दस्तावेजों में दर्ज हो, वैसा ही यहाँ लिखना चाहिये। किन्तु इस मामले में यह पता करना बहुत कठिन हो सकता है। थोड़ी सुविधा शायद इससे मिल जाय कि उत्तर भारतीय अधिकांशतः 'अभिजीत', 'अजीत' आदि लिखते हैं जबकि सही शब्द 'अविजित' तथा 'अजित' (जो अब तक न जीता गया हो) है। दक्षिण भारत और बंगाल में नामों की ऐसी ही वर्तनी मैने देखी है।---- अनुनाद सिंहवार्ता 08:40, 13 जुलाई 2014 (UTC)