Hashtag: #WikiSammelan2019

विकिसम्मेलन, हिन्दी विकिमीडिया सदस्यदल द्वारा आयोजित, हिन्दी विकिमीडिया समुदाय का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन है। वर्ष २०१९ में यह सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया।

विकिसम्मेलन, हिंदी विकिपीडिया और इसकी सहपरियोजनाओं के संगठित व सुनियोजित विकास, विस्तार व सञ्चालन पर केन्द्रित एक ऐसा मंच है, जहाँ हिन्दी विकिप्रकल्पों पर सक्रीय सारे विकिस्वयंसेवक एक साथ जुटकर एक दुसरे से परिचित हो सकें तथा वर्त्तमान व भविष्य की योजना व मसलों पर सब के साथ अपने विचार व्यक्त कर, संगठित रूप से हिन्दी भाषी विकिप्रकल्पों के विकास व विस्तार पर नीति निर्धारित कर सकें।
विकिसम्मेलन, अत्यंत ही बड़े भूक्षेत्र पर विस्तृत, तथा क्षेत्रीय, जातीय, लैंगिक, धार्मिक व वैचारिक विविधताओं से भरे हिंदी विकिसमुदाय को संगठित करने, विचारों के आदान-प्रदान करने, नए कौशल सीखने तथा वैश्विक विकिमीडिया आन्दोलन के साथ जुड़ने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है।

मुख्य पृष्ठ

कार्यक्रम

पंजीकरण

प्रस्तुतियाँ
(submissions)

मित्रवत स्थान
(friendly space)

सामान्य प्रश्न
(FAQ)

चर्चा

प्रतिवेदना
(participation
reports)

ग्रंथागार
(archives)

यह पृष्ठ विकिपीडिया:सम्मेलन/विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९ पन्ने के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

कोलकाता सम्मेलन के लिए अगर आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया नीचे टिप्पणी दें।

फंड्स ट्रांसफर हेतु बैंक खाते के लिए समर्थन

संपादित करें

@आशीष भटनागर, Suyash.dwivedi, और Anamdas: जी, तथा हिन्दी विकी समुदाय के सभी सदस्यगण को मैं सूचित करना चाहूँगा की कोलकाता विकिसम्मेलन के आयोजन हेतु आवश्यक धनराशि के हस्तांतरण और सरलतापूर्वक उपयोग हेतु हमनें, एक अस्थायी मल्टी-यूज़र बचत खाता जिसमें फाउंडेशन द्वारा भेजी गई धनराशि को रखा जाएगा, खोलने का सोचा है। यह खाता मेरे और @अजीत कुमार तिवारी: जी के नाम से होगा। यह उपाय हमने फाउंडेशन के सलाह पर अपनाया है। बहरहाल, इस कार्य को पूरा करने हेतु समुदाय तथा यूज़र ग्रुप के ध्वजवाहकों में एकमत दिखाना है, अतः आपसे अनुरोध है की जल्द ही यहाँ समर्थन दे कर अपना एकमत प्रदर्शित कर दें ताकि एहकाम जल्दी से हो जाए।

धन्यवाद!

 निरपराधवत् मृदुरोमकः    वार्ता  14:40, 12 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

आयोजक समूह से निवेदन है कि वित्तीय मामलों में पूर्ण पारदर्शिता का ध्यान रखें। ऐसे में समर्थन देने से पूर्व यह वांछित है कि आप उस वार्ता का लिंक दें जहाँ आपको ऐसा सुझाव फाउंडेशन द्वारा दिया गया है। यदि यह सुझाव टेलीफोनिक वार्ता आदि के दौरान दिया गया है तो उस सदस्य को यहाँ टैग करना उचित रहेगा(अनुवाद सहित)। यह घोषणा करना भी उचित होगा कि इस खाते का किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत कार्यों हेतु उपयोग नहीं होगा, यदि समुदाय अथवा कोई सदस्य चाहे तो खाते की स्टेटमेंट समुदाय के समक्ष उपलब्ध कराई जाएगी, तथा जिस उद्देश्य हेतु यह खाता खुलवाया जा रहा है उसकी पूर्ति के पश्चात इस खाते का क्या व कैसे उपयोग होगा, या बंद करवाया जाएगा? --अनामदास 02:59, 13 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

@Anamdas: जी, आयोजन दल में होने के नातें मैं जो अजीत जी ने नीचे "सार्वजनिक घोषणा" की है उसका मैं समर्थन व पुष्टि करता हूँ। अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल हैं तो कृपया निःसंकोच पूछे।--Prongs31 13:33, 13 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें
संयुक्त खाते का निर्णय पिछले सम्मेलन के अनुभवों से सबक सीखकर ही लिया गया है। इससे न केवल पार्दर्शिता सुनिश्चित होगी बल्कि प्रायोजक या सह-आयोजक बनकर किसी गैरलाभकारी संगठन के नाम पर दुकानदारी करने वाले संगठनों की चपेट में आने से भी बचा जा सकेगा। अब तक सम्मेलन के आयोजकों के साथ काम करने के अनुभव के आधार पर दिल्ली की तुलना में अधिक सुनियोजित और सार्थक सम्मेलन होने की उम्मीद कर रहा हूँ। ऐसे में वित्तीय मार्ग को सुगम बनाने में सहायक होना हमारा करतव्य भी है और दायित्व भी। अनिरुद्ध! (वार्ता) 09:18, 14 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

सह-खाताधारक होने के नाते मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि इस खाते का किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत कार्यों हेतु उपयोग नहीं किया जाएगा। समुदाय चाहे या न चाहे, खाते का समस्त ब्यौरा सार्वजनिक और पारदर्शी रखा जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात खाता रखना है अथवा बंद करना है इसका निर्णय भी समुदाय को करना है। फाउंडेशन द्वारा इस आशय का सुझाव मेल के जरिए आया है, उसका उल्लेख यहाँ कैसे किया जा सकता है यह विरेश जी बेहतर कर पाएंगे। आदरणीय @Anamdas और अनामदास: जी, हिंदी विकिमीडिया यूजर ग्रुप के महत्त्वपूर्ण सदस्य और हिंदी विकिपीडिया के ध्वजवाहक होने के नाते इन विषयों पर आपकी स्पष्ट राय अत्यावश्यक थी। आशा है कि आप आगे भी यथोचित सुझाव देते रहेंगे और अपनी स्पष्टवादिता पर कायम रहेंगे। धन्यवाद। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 03:54, 13 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

प्रश्नों के उत्तर

संपादित करें

नमस्कार @Anamdas: जी, सबसे पहले कुछ चीजों को स्पष्ट रूप से घोषित करना चाहूँगा:

  1. वित्तीय मामलों में पूर्ण पारदर्शिता का हम पूरा ख़याल रखेंगे।
  2. इस खाते का किसी भी व्यक्तिगत कार्य के लिए उपयोग कभी नहीं किया जाएगा।
  3. इस खाते तथा सम्मेलन से जुड़े तमाम खर्च सार्वजनिक किए जाएंगे, चाहे कोई मांगे या ना मांगे।

जहाँ तक फाउंडेशन के साथ हुई वार्ता की बात, आपके समेत, यूजर ग्रुप के सारे ध्वजवाहकों वह पूरी वार्ता मेल के ज़रिए मैंने फॉरवर्ड कर दिया है। तथा कोई सार्थक आवश्यकता पड़ने पे किसी भी अन्य सदस्य को भी फॉरवर्ड किया जा सकता है।

सम्मेलन के बाद इस खाते को बंद करना है या नहीं, यह निर्णय स्पष्ट प्रक्रिया द्वारा समुदाय से पूछ कर लिया जाएगा।

 निरपराधवत् मृदुरोमकः    वार्ता  15:32, 13 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

प्रतिभाव

संपादित करें

आयोजक दल ने जिस प्रकार वित्तीय मामलों में पारदर्शिता की पद्धति अपनायी है और पूर्ण पारदर्शिता का वचन दिया है उसकी मैं दिल से सराहना करता हूँ। इस कदम से आगे भी सभी आयोजकों को प्रेरणा मिलेगी। पारदर्शिता के अभाव में सदस्यों के मन में होने वाली शंकाएँ और होने वाले संभवित वादविवाद के ऊपर भी पूर्णविराम लग जाएगा। विकि का वातावरण भी इससे अच्छा होगा और सभी सदस्यों का सहयोग भी मिलेगा। जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है।--आर्यावर्त (वार्ता) 13:48, 14 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

अंतरिम बजट

संपादित करें

नमस्कार! जैसा कि आपको पहले से ही ज्ञात है कि फाउंडेशन हमारी ग्रांट पास कर चुका है तथा हमनें वीरेश जी व अजीत जी के नाम पर जॉइंट बैंक खाता भी खोल लिया है। मगर प्रशासनिक कारणों से फाउंडेशन अगले हफ़्ते से 12 फरवरी तक कोई भी पैसा नहीं भेज पायेगा। हालाँकि फाउंडेशन ने इस घड़ी में भी जल्दी से जल्दी पेमेंट का भरोसा तो दिया है मगर यह लगभग तय है कि आयोजन से पूर्व वे हमारी मदद नहीं कर पाएंगे। हमनें अपने पैसो से ही जरूरतमंद प्रतिभागियों के टिकट भी बुक करा दिये है अतः आयोजन स्थल व रहने के स्थान अर्थात होटल का प्रबंध करने के लिये हमें अधिक राशि की आवश्यकता होगी। इसलिये हमनें 2,50,000 रुपये के अंतरिम बजट का प्रस्ताव फाउंडेशन के ही सह-संगठन सीआइएस के पास रखा है। कृपया इस कड़ी पर जाकर समर्थन कर दें ताकि यह अंतरिम बजट जल्द से जल्द पास हो सके व हम होटल व अन्य आवश्यक कार्य सम्मलेन से पूर्व कर सकें। धन्यवाद--Prongs31 12:21, 19 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

परियोजना पृष्ठ "सम्मेलन/विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९" पर वापस जाएँ