सामाजिक जालक्रम संपादित करें

माननीय अनुनाद सिंह जी, आपको हार्दिक प्रणाम! आपने इस लेख में एक पैरा लिखा है: "सामाजिक नेटवर्क (Social Network) एक सामाजिक ढांचा है जिसमें नोड (मिलन बिन्दु) व्यक्ति या संगठन होते हैं। ये नोड आपस में एक या अधिक प्रकार संबंधों से जुड़ी होती हैं। मित्रता, खून का सम्बन्ध (kinship), आर्थिक लेनदेन, नफरत, मैथुन-सम्बन्ध, समान मत या पन्थ आदि हो सकते हैं।" मुझे लगा कि सामन्य बातें कुछ बातें इस विवरण अस्पष्ट दिख रही हैं।

इसके अतिरिक्त "मैथुन-सम्बन्ध" का मामला भी हर सामाजिक जालक्रम नहीं हैं (यदि dating sites आदि को आप नहीं देखते हों।) इसलिए मैंने पाठ को बदलकर यूँ किया है:

"मित्र बनाना (friend), मित्रता वापस लेना (unfriend), पसंद करना (like), नापसंद करना (unlike), अनुसरण करना (follow), अनुसरण बंद करना (unfollow), समूह (group) अथवा आर्थिक लेन-देन और खरीदारी जैसे कुछ कार्य हैं जो सामाजिक नेटवर्क पर अधिकतर किए जाते हैं।"

मैं इसपर आप जैसे अनुभव रखने वाले सम्पादक की राय और मार्गदर्शन चाहूँगा। आशा है कि सही सामग्री के रहने के बारे में अपनी राय और सहयोग देकर मुझ जैसे छोटे-से सम्पादक को आभारी होने का अवसर प्रदान करेंगे। --मुज़म्मिल (वार्ता) 17:52, 2 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

जाम जोजेफ जाक तिस्सो संपादित करें

कृपया जाम जोजेफ जाक तिस्सो को विकिडाटा आयटम से जोड़ें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:37, 4 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

राजु संपादित करें

कृपया इसे देखें अंतर्परमाणु बल राजु सुथार (वार्ता) 12:42, 6 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

हिन्दी विकिपीडिया पर आपके सम्पादन संपादित करें

आदरणीय अनुनाद सिंह जी, सुशील जी ने मेरे वार्ता पृष्ठ पर हिन्दी विकिपीडिया पर आपके सम्पादनों पर कुछ सवाल खड़े किए हैं। उन के अनुसार आपने भारत डिस्कवरी और पुस्तक डॉट ओआरजी आदि से स्रोत बताए बिना कॉपिराइट उल्लंधन करते हुए अपने लेखों में सामग्री प्रयोग किया है। मैंने सुशील जी को एक संक्षिप्त उत्तर दिया है कि आप सकारात्मक दृष्टि से योगदान करते हैं और हो सकता है कहीं-कहीं भूलचूक हुई हो। पर वह अपने आरोपों पर अड़े हैं। यदि अपने योगदानों के विषय में आप स्वयं कुछ कहें तो शायद यह सर्वोत्तम होगा और सभी आशंकाओं को दूर कर देगा। कृपया मेरे वार्ता पृष्ठ पर उत्तर दीजिए। --मुज़म्मिल (वार्ता) 11:05, 9 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

Peer review & document improvement request about "(Indian) Copyright Act, 1957" at en wikisource संपादित करें

In last couple of days, at english language wikisource project, I have worked quite a bit on (Indian) Copyright Act, 1957 to update the same to include changes of copyright amendment act 2012. Please note on most of internet as of now Copyright Act, 1957 may not be uptodate with 2012 amendments, and en wikisource would be one of those few (and also free) places where people can refer the updated document, Provided that it is peer reviewed for accuracy.

I am seeking your kind help in peer review and improvement of this document at en wikisource.

Thanks and warm regards

Mahitgar (वार्ता) 04:09, 17 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

दुसरी भाषामे नियमो का उल्लंघन करनेवाले लेख संपादित करें

अनुनाद सिंहजी नमस्ते,

और संजीव कुमारजी

मैने विकिपीडिया चौपालपर की यह चर्चा पढी। (कभी अनजानेमे कभी जानबूझकर) नियमो का उल्लंघन करनेवाले दुसरी भाषाओमे लेखन कोनिम्नलिखीत प्रकार मे विभाजीत किया जा सकता है।

१) दुसरी स्क्रिप्ट मे लेखन जैसे कभी अचानक चिनी लिपी का प्रयोग कर स्पॅम किया जाना
२) अपनीही (देवनागरी) लिपीमे भिन्न भाषी विकिपीडियापर लेखन कर देना।
३) क्रमांक १ भिन्न लिपी या क्रमांक २ भिन्न भाषा से असभ्य शब्दोके प्रयोग
४) दुसरी भाषा समझमे आती है लिखने की अभिव्यक्ती ठिकसे नही आती है इस वजह से होने वाली गलतीया।
५) मशिन ट्रांसलेशन का उपयोग किया जाना।
६) क्रमांक ३ वाले लोग मशिन ट्रांसलेशन का उपयोग करते है।
  • क्रमांक १,२,३ के लिए एडीट फिल्टर्स (क्लस्टर) बनाने के लिए कोई सहायता लगती है तो अवश्य बताए। मै हिंदी विक्शनरी मे टेस्ट करकर आपको उपलब्ध कर सकुंगा।

Mahitgar (वार्ता) 04:58, 18 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

मेरे विचार में यह प्रस्ताव स्वागत योग्य है।--सत्यम् मिश्र (वार्ता) 05:17, 18 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें
सदस्य:Mahitgar जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आप अपनी बात को चौपाल पर रखें और इस पर थोड़ी और चर्चा होने के बाद लागू किया जाय तो उपयोगी रहेगा।---- अनुनाद सिंहवार्ता 12:51, 18 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

अनुनाद सिंहजी,

१) मै हिन्दी विकिपीडियाका नियमीत उपयोगकर्ता नही हुं। नाही हिन्दी मेरी प्रथम भाषा है। इस लिए मै हिन्दी विकिपीडिया मे पक्ष लेनेकी स्थितीसे हमेशा बचता रहां हुं। २) हिन्दी विकिपीडियाकी जो भी प्रक्रीया अपनी जगह पर है मै उसका सम्मान करता हुं| जहांतक मेरा व्यक्तीगत विचार है फिल्टर्स नियंत्रण इफेक्टीव्ह होने के लिए कमसे कम लोगोके बीच चर्चीत होने चाहीए जहांतक हो सके फिल्टर्स प्रबंधक गणके अधिकार क्षेत्र मे रहने चाहीए, दुसरे भाषी विकिपीडियासे मदत पुंहुचाते वक्त हमारे स्थानीय फिल्टरकी गोपनीयता भी आवश्यक होती है इस लिए भी इसकी मै अधिक चर्चा करना नही चाहता।

इस वजहसे भी की जिन्होने फिल्टर्स मॅनेजमेंट का अभ्यास नही किया है उन्हे फिल्टर्स के बारेमे गलत फहमी रहती है या समझने मे दिक्कत होती है। ३) यदी हिंदी विकिपीडियापर की फिलहालकी प्रक्रीया प्रबंधक गणमे कम विश्वास करती है तो शायद फिल्टरकी मांग प्रबंधक गणके आलावा दुसरे सदस्योसे आने तक राह देखना, चर्चा मे समय गंवानेसे शायद अधिक ठिक होगा।

आशा है आप मेरी भूमिका समझेंगे, आप चाहते है वैसे चौपालपर विषय मेरी तरफसे न लेने के लिए मुझे क्षमा करेंगे। हिन्दी विकिपीडियाकी जो भी स्थानिक प्रक्रीया है वह हो जाने के बाद मे प्रचालक (प्रबंधक) गणसे विनंती आने के पश्चात मै जो भी संभव सहायता अवश्य करूंगा।

धन्यवाद एवं शुभेच्छा ।

Mahitgar (वार्ता) 14:23, 18 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्ते, मुझे एक बात थोड़ी सी समझ नहीं आयी। फिर यदि कोई अन्य विकिपीडिया सदस्य यहाँ सहायता चाहे तो क्या करेगा। इसके अलावा यदि कोई नया सदस्य यहाँ सहायता माँगे और उसे ज्ञात न हो कि सहायता कहाँ माँगनी है और इसके लिए देवनागरी लिपि में कैसे लिखते हैं? तो उस अवस्था में क्या करेंगे? इसके अतिरिक्त आप विक्षनरी पर परीक्षण कर सकते हो और यदि आपके परीक्षण सफल होते हैं तो उसे यहाँ लागू करने में कोई दुविधा नहीं होगी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:54, 18 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें
संजीव कुमारजी, आपकी शंका ठिक है कि देवनागरी लिपी का प्रयोग होता है तब कैसे ? । इसी लिए मैने एकसे जादा फिल्टर्स के क्लस्टर कि बात की जो कि:
  • अ) नामस्थान के अनुसार अलग अलग स्तर के नियंत्रन की व्यवस्था होनी चाहिए
  • आ) भाषा और लिपीमे समानता होनेपर आप सभी शब्द तो प्रतिबंधीत नही कर पाएंगे, मगर जो आप कर पाते है यदी आप उसकी गोपनीयता बरकरार रखेंगे तो उत्पातक को कौनसे शब्द कंट्रोल नही होते है इसका फैसला असंभव नही तो कमसे कम मुश्कील हो जाता है, कमसे कम आप सामान्य उत्पातक से बच जाते है और कठीण उत्पातक के लिए आपके पास मे और समय बच जाता है। जैसे नेपाली भाषाई आर्टीकल की भरमाड मराठी विकिपीडियापरभी कि गई मैने बीस मिनटमे फिल्टर लगा दिया , जो फिलहाल ८० प्रतिशत स्पॅमकोही रोकने मे कामयाब होगा मगर मै इसे ऐसे देखता हुं की ८० प्रतिशत तो रुक जाएगा हमे सिर्फ बाकी २० फिसद कि चिंता करनी है।
  • आखीरकार फिल्टर्स डिटरंट के तौरपर प्रबंधक गण की नियंत्रण क्षमता उत्पातक को परिचय कराते है यह काफी है। जब उत्पात समय खतम हो जाता है तो आप फिल्टर अकार्यान्वित कर के रख सकते है। (फिल्टर के कार्यान्वयन या अकार्यान्वित करने की जाहीर चर्चा इस लिए उचित नही होती की हर कोई उसकी टेस्ट लेने लगे तो गोपनीयता और इफेक्टीव्हीटी कम हो जाएगी।)
  • मैने यंहा संवाद प्रस्थापित करते वक्त मराठी विकिपीडियापर भी समस्या है इसकी कल्पनाही नही थी (चुंकी उसके पहले दो दीन मै इग्लिश विकिस्रोत पर व्यस्त था) बादमे कल देखा तो वही समस्या मराठी भाषी विकिपीडियापरभी थी तो हमने फिल्टर लगवा दिया, परिक्षण मराठी विकिपीडियापर वैसेही हो जाएगा। फिरभी परिक्षण के बाद मै आपको फिल्टर हिंदी विक्शनरीपरही गोपनीय स्वरुप मे शेअर करूंगा जो आप हिंदी विकिपीडियापर (स्थानिक प्रक्रीया के अनुरुप) भी प्रयोग कर सकेंगे। आप कारणवश फिल्टर का प्रयोग नही भी करते है तो भी जंहातक हो सके, फिल्टर की गोपनीयता बरकरार रखें ऐसी विनंती है ।
धन्यवाद
Mahitgar (वार्ता) 02:26, 19 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें
ठीक है, आप विक्षनरी पर परीक्षण कीजिए। यदि आपके परीक्षण सफल होते हैं तो उन्हें यहाँ भी लागू कर दिया जायेगा और आवश्यक हुआ तो चर्चा भी कर ली जायेगी। मुझे नहीं लगता इसमें कोई खास समस्या होगी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:40, 19 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

चीन का साम्यवादी क्रांति संपादित करें

नमस्ते अनुनाद जी, आपके द्वारा निर्मित लेख चीन का साम्यवादी क्रांति का शीर्षक बदलकर "चीन की साम्यवादी क्रांति" करने का अनुरोध मेरे वार्ता पृष्ठ पर आया है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:48, 23 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

सायकिल के विभिन्न भाग संपादित करें

नमस्ते अनुनाद जी, चित्र:Bicycle Parts.jpg को हटाकर उसके स्थान पर File:Bicycle diagram-hi.svg का प्रयोग कैसा रहेगा। यदि नये चित्र में किसी नाम में कोई त्रुटि हो तो बतायें, उसे तुरन्त प्रभाव से सुधार दिया जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:30, 24 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

संजीव कुमार जी, नमस्ते। यह बेहतर रहेगा। लेकिन कुछ सुधार करने चाहिये, जैसे 'आसान आधार नली' में 'आसान' की जगह पर 'आसन' (सीट) रहना चाहिये।---- अनुनाद सिंहवार्ता 05:00, 26 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें
यह सुधार कर दिया गया है। फिर भी आप देख लें क्योंकि इससे सम्बंधित शब्दावली मुझे किसी अन्य स्थान पर नहीं मिल पायी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:34, 26 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें
संजीव कुमार जी, अभी के लिये यह 'चलने लायक' है। पहले वाले से तो अवश्य बेहतर है। इसे अभी लगा दिया जाय। आगे नयी समझ के साथ नया सुधार तो कर ही सकते हैं।---- अनुनाद सिंहवार्ता 05:29, 1 मई 2015 (UTC)उत्तर दें
हाँ, अजीत जी ने भी इसे ठीक ही बताया है। मुझे लगता है अगले सप्ताह के लिए इसे मुखपृष्ठ पर लगा देना चाहिए। मैं नामांकन करता हूँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:02, 1 मई 2015 (UTC)उत्तर दें

लक्ष्मण बलवन्त भोपतकर संपादित करें

कृपया लक्ष्मण बलवन्त भोपतकर का निरीक्षण कर लें। इसमें कोई अन्तर्विकि कड़ी भी नहीं जुड़ी हुई और न ही कोई सन्दर्भ है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:45, 27 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

अभिप्राय एवं सुझाव विनंती संपादित करें

नमस्ते,

कृपया, Copyright_related_requests_to_GOI इस पृष्ठपरके प्रस्ताव के बारे मे आपके अभिप्राय एवं सुझाव का प्रार्थी हुं।


धन्यवाद

Mahitgar (वार्ता) 06:10, 9 मई 2015 (UTC)उत्तर दें

हिन्दी सेवी संस्थाएं पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन संपादित करें

नमस्कार, हिन्दी सेवी संस्थाएं को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/हिन्दी सेवी संस्थाएं पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

इस तरह की सूची का कोई मतलब नहीं है। "सेवी" संस्थाएं, किसके मुताबिक? ये भाषा प्रेम से उपजी है। इस सूची को सत्यापित नहीं किया जा सकता।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।पीयूष सदस्य:हिंदुस्थान वासी (वार्ता) 16:27, 20 मई 2015 (UTC)उत्तर दें

दरं पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ दरं को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल4 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

ल4 • प्रतिलिपि लेख

इस मापदंड के अंतर्गत वो लेख आते हैं जो किसी पुराने लेख की प्रतिलिपि हैं। इसमें वे लेख भी आते हैं जो किसी ऐसे विषय पर बनाए गए हैं जिनपर पहले से लेख मौजूद है और पुराना लेख नए लेख से बेहतर है।

आपका बनाया लेख पहले ही दरं जिला नाम से मौजूद है। कृपया लेख बनाने से पहले उस शीर्षक के लिये खोज कर लिया करें। यदि आप इस विषय पर और लिखना चाहते हैं तो मूल लेख दरं जिला पर लिखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

त्यम् मिश्र बातचीत 15:38, 21 मई 2015 (UTC)उत्तर दें

छछछ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ छछछ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व1 • अर्थहीन नाम अथवा सम्पूर्णतया अर्थहीन सामग्री वाले पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"

यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं। चक्रपाणी  📝  23:58, 15 जून 2015 (UTC)उत्तर दें

कर्तव्य और अधिकार पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन संपादित करें

नमस्कार, कर्तव्य और अधिकार को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कर्तव्य और अधिकार पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

ज्ञानकोशीय नहीं

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।त्यम् मिश्र बातचीत 16:54, 26 जून 2015 (UTC)उत्तर दें

राजू सुथार संपादित करें

नमस्ते अनुनाद जी ,

क्या विकिस्रोत पर अपनी स्वरचित लेख ,कहानी या कोई भी रचना डाल सकते है । अगर आपको पता है तो मदद करना । धन्यवाद

 राजु सुथारवार्ता

08:54, 13 जुलाई 2015 (UTC)

धन्यवाद अनुनाद जी ' राजु सुथारवार्ता

13:56, 15 जुलाई 2015 (UTC)
सदस्य "अनुनाद सिंह/पुरालेख10" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ