स्वागत, गिर्मित्य!
विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है।

  • सहायता करने का आरम्भ करने का एक सरल मार्ग है। जब आपको कोई समस्या दिखें - वर्तनी में गलती, शायद, या कोई अस्पष्ट वाक्य - तो "बदलें" कडी को क्लिक करें और समस्या का समाधान करें। अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें
  • हिन्दी विकिपीडिया में लेख लिखने के लिये आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। आप एक नया पन्ना आरम्भ कर सकतें है या आप किसी भी लेख को बदल सकतें है या बढा सकते है। अगर आप सोचते है कि आप किसी लेख को बिगाड देंगे, तो प्रयोगस्थल में जाकर जितना जी चाहें पन्ना बदलने का प्रयोग कर सकते है।
  • कोई भी बदलाव कर सकता है, यह तो है, पर अकाउंट बनाने के लाभ हैं अगर आपको नियमितता से योगदान देना है| अगर आपको जुडना है, तो अकाउंट बनाए और नये सदस्य लोग में अपना परिचय दें (परिचय देना आवश्यक नहीं है)।
अधिक जानकारी के लिये यह कुछ कडियाँ है:
सहायता
विकिपीडिया समाज

हम आशा करते है कि विकिपीडिया को योगदान देने में आपको आनन्द आयेगा।

--वुल्फ़वार्ता ०९:५०, १५ अप्रैल २००७ (UTC)

I am writing to you because I think that there are some Bhojpuri speaking community in Fiji. If you can contribute in Bhojpuri, please feel free to work here as well. Thank you.--युकेश १७:२५, १५ अप्रैल २००७ (UTC)

चित्र:QuestionMark.gifGive your views in chaupaal on the topic:नाम
point of discussion श्रेणी:फ़िजि भार्तिये लोग का नाम फ़िजी निवासित भारतीय व्यक्ति रख देना चाहिये--सुमित सिन्हावार्ता

अच्छा काम

संपादित करें

आपके द्वारा फ़िज़ी के भारतीय मूल के लोगों पर किया गया कार्य प्रशंसनीय है । आपके द्वारा प्रयुक्त नामों की वर्तनी थोड़ी अलग है पर मै समझता हूं कि यह क्षेत्रीय प्रभाव है तथा बिल्कुल भी अनुचित नहीं है । आशा है आप इसे जारी रखिएगा । --अमित प्रभाकर १७:१७, २३ अप्रैल २००७ (UTC)


आपके बारे में जानकर खुशी हुई

संपादित करें

भाई गिर्मित्य, आपके बारे में जानकर बहुत खुशी हुई। मैं फिजी और फीजी के लोगों के बारे में और भी जानना चाहता हूँ। फिजी हिन्दी के बारे में आपका अंग्रेजी आर्टिकल भी बहुत अच्छा लगा।

मुझे बताइये कि और कौन से आर्टिकल हिन्दी में लिखे जाने चाहिये।

क्या हिन्दी (देवनागरी) में फिजी का कोई पेपर आनलाइन है?

अनुनाद सिंह १२:०५, २१ नवम्बर २००७ (UTC)