मेरे बारे में :
यह प्रयोक्ता हिन्दी विकिपीडिया पर सदस्य हैं।
यह सदस्य भारतीय विकिपीडियन हैं।
यह सदस्य उत्तर प्रदेश से है।
यह प्रयोगकर्ता विकिपरियोजना हिन्दू धर्म के सदस्य हैं।


hi इस सदस्य की मातृभाषा हिन्दी है।
en-2 This user is able to contribute with a intermediate level of English.
यह सदस्य अंग्रेज़ी भाषा के लेखों का अनुवाद करने की क्षमता रखता है।
यह सदस्य विकिपीडिया पर

7 वर्ष, 8 महीने और 10 दिन से है।

यह प्रयोक्ता
शाकाहारी हैं
यह सद्स्य
विज्ञान में रुचि रखते है
यह प्रयोक्ता अन्तरिक्ष सम्बन्धित लेखों में रुचि रखते हैं।
यह सदस्य मिसाइल सम्बन्धित लेखों में रुचि रखता हैं।
यह सदस्य भारतीय सेना के हथियार सम्बन्धित लेखों में रुचि रखता हैं।
यह सदस्य सेना के हथियार सम्बन्धित लेखों में रुचि रखता हैं।
शुक्रवार
19
अप्रैल
2024
08:43 यूटीसी
पुरालेख 2 पुरालेख 3 पुरालेख 4

भाषा कड़ी समस्या

@Jayprakash12345: मुझे भाषा कड़ी जोड़ने मे समस्या आ रही हैं जे. अंसारी वार्ता -- 11:14, 6 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

जे. अंसारी, सहायता:भाषा कड़ी कैसे जोड़ें--जयप्रकाश >>> वार्ता 14:37, 6 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

@Jayprakash12345: जिस तरह आप ने बताया उसी तरह किया लेकिन विकीडाटा पेच खुलता है, क्या किया जाये कृपया समाधान दें' जे. अंसारी वार्ता -- 14:14, 7 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

रॉकेट बार्नस्टार

  रॉकेट बार्नस्टार
रॉकेट व प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रमों पर आपके सराहनीय योगदान के लिए। -- अनामदास 12:44, 11 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
अनामदास जी, धन्यवाद। क्रप्या मेरा सदस्य पेज हटा दे।--जयप्रकाश >>> वार्ता 13:50, 11 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए एक बार्नस्टार!

  मौलिक बार्नस्टार
हिंदी विकिपीडिया पर आपका योगदान बेजोड़ है। मेरी ओर से बार्नस्टार। कलमकार वार्ता 19:19, 14 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

सहायता

@Jayprakash12345: अल-कराक पृष्ठ पर मानचित्र समस्या है कृपया सुधार करें, जे. अंसारी वार्ता -- 06:31, 21 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

हाँ हो गया है।--  जयप्रकाश   07:00, 21 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया एशियाई माह लेख

प्रिय मित्र,विकिपीडिया एशियाई माह के अंतर्गत आप अच्छे लेख बना रहे है,कुछ लेखों जैसे चेंगदू जे-20 में अन्तरविकि कड़ियों की कमी है कृपया उनपर ध्यान दें। शुभकामनाओ सहित --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 09:13, 23 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

सुयश द्विवेदी, अन्तरविकि कड़ियों की कमी है- ?। लेख 45 भाषाओ मे बना हुआ है। और अन्तरविकि कडी तो एक ही होती है। जो उस लेख मे है तो आप क्या कहना चाहते है मुझे समझ नहीं आया।--  जयप्रकाश   12:42, 23 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें
क्षमा कीजिएगा अन्तरविकि नहीं लेख में अन्य पृष्ठों के लिंक की कमी है--सुयश द्विवेदी (वार्ता) 14:06, 23 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

लेख वर्धक बार्न-स्टार

  लेख वर्धक बार्न-स्टार
श्री:Jayprakash12345/पुरालेख 3 को हिन्दी विकिपीडिया में हिन्दी दिवस लेख प्रतियोगिता २०१७ के अन्तर्गत्त लेखवर्धन कर नवीन पल्लव जोड़ने हेतु लेखवर्धक बार्नस्टार से सम्मानित किया जाता है।--आशीष भटनागरवार्ता 05:56, 28 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें


आपके लिए एक बार्नस्टार!

  त्यागीपुरुष बार्नस्टर
हिन्दी दिवस लेख प्रतियोगिता में आप को सांत्वना पुरस्कार मिला था, इस रकम को किसी दूसरे सदस्य को देनने की आपने भावना दिखाई। इस कारण मेँ आपकी त्याग की भावना से प्रभावित हुआ हूँ। एक सच्चे विकिपीडियन को सम्मानित करके हर्ष हो रहा है। आर्यावर्त (वार्ता) 11:09, 28 नवम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया एशियाई माह २०१७ में द्वितीय स्थान एवं राजदूत बनने पर हार्दिक बधाई

 
बधाई हो

प्रिय @Jayprakash12345: जी विकिपीडिया एशियाई माह २०१७ में हिन्दी भाषा से ३१ लेख बना कर द्वितीय स्थान पाने तथा राजदूत बनने पर हार्दिक बधाई।आप जैसे सदस्यों के सक्रिय योगदान से यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल हुई और पिछले वर्ष २०१६ में ५ प्रतिभागियों तथा २३ लेखो की तुलना की तुलना में इस वर्ष हिन्दी से इस वर्ष १० प्रतिभागी रहे और कुल ९६ लेख बने, अर्थात प्रतिभागियों की संख्या में दुगनी तथा लेखों की संख्या में चार गुनी वृद्धि हुई। अगले चक्र में १५ दिसंबर,२० दिसंबर और २५ दिसंबर को पत्रव्यहवार अदि हेतु आपके पते के लिए आपसे संपर्क किया जाएगा। एकबार पुनः विकिपीडिया एशियाई माह २०१७ का आयोजक होने के नाते तथा हिंदी समुदाय की और से आपको और सभी प्रतिभागियों को ढेरों बधाई आशा है अगले वर्ष हम इससे भी अधिक सफलता पाएंगे, शुभकामनाओ सहित -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 07:24, 16 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

द्वितीय स्थान तथा विकिपीडिया एशियाई माह २०१७ के विकिपीडिया एशियाई राजदूत बनाने पर हार्दिक बधाई --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 07:36, 16 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया:Sockpuppet investigations/Jayprakash12345 पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ विकिपीडिया:Sockpuppet investigations/Jayprakash12345 को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व2 • परीक्षण पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

जयप्रकाश >>> वार्ता 06:06, 28 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

WAM Address Collection

Congratulations! You have more than 4 accepted articles in Wikipedia Asian Month! Please submit your postal mailing address via Google form or email me about that on erick@asianmonth.wiki before the end of Janauary, 2018. The Wikimedia Asian Month team only has access to this form, and we will only share your address with local affiliates to send postcards. All personal data will be destroyed immediately after postcards are sent. Please contact your local organizers if you have any question. We apologize for the delay in sending this form to you, this year we will make sure that you will receive your postcard from WAM. If you've not received a postcard from last year's WAM, Please let us know. All ambassadors will receive an electronic certificate from the team. Be sure to fill out your email if you are enlisted Ambassadors list.

Best, Erick Guan (talk)

सदस्य:Jayprakash12345/प्रयोगपृष्ठ 3 पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

नमस्कार, सदस्य:Jayprakash12345/प्रयोगपृष्ठ 3 को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/अन्य/सदस्य:Jayprakash12345/प्रयोगपृष्ठ 3 पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

test

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।जयप्रकाश >>> वार्ता 10:14, 2 जनवरी 2018 (UTC)उत्तर दें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/अन्य/सदस्य:Jayprakash12345/प्रयोगपृष्ठ 3 को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व2 • परीक्षण पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

जयप्रकाश >>> वार्ता 10:15, 2 जनवरी 2018 (UTC)उत्तर दें

सदस्य:Jayprakash12345/प्रयोगपृष्ठ 3 पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ सदस्य:Jayprakash12345/प्रयोगपृष्ठ 3 को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व2 • परीक्षण पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

जयप्रकाश >>> वार्ता 10:15, 2 जनवरी 2018 (UTC)उत्तर दें

WAM Address Collection - 1st reminder

Hi there. This is a reminder to fill the address collection. Sorry for the inconvenience if you did submit the form before. If you still wish to receive the postcard from Wikipedia Asian Month, please submit your postal mailing address via this Google form. This form is only accessed by WAM international team. All personal data will be destroyed immediately after postcards are sent. If you have problems in accessing the google form, you can use Email This User to send your address to my Email.

If you do not wish to share your personal information and do not want to receive the postcard, please let us know at WAM talk page so I will not keep sending reminders to you. Best, Sailesh Patnaik

Confusion in the previous message- WAM

Hello again, I believe the earlier message has created some confusion. If you have already submitted the details in the Google form, it has been accepted, you don't need to submit it again. The earlier reminder is for those who haven't yet submitted their Google form or if they any alternate way to provide their address. I apologize for creating the confusion. Thanks-Sailesh Patnaik

आप हमारे काम में दखल क्यों डालते हैं।

ये हमें परेशान करते ह तारण (वार्ता) 14:30, 7 जनवरी 2018 (UTC)उत्तर दें

आप प्रबन्धक और सभी अन्य सदस्यो को बता सकते है कि मैंने आपको कैसे परेशान किया है। अगर मैंने सच मे आपको परेशान करने की कोशिश की है तो मेरे ऊपर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यदि आप गलत निकलते है तो अपनी गलती स्वीकार करने के लिए भी तैयार रहे। मैं तो यहाँ कुछ समय से अल्प सक्रिय हूँ।--जयप्रकाश >>> वार्ता 16:02, 7 जनवरी 2018 (UTC)उत्तर दें

सहायता

{{Infobox election}} काफी पुराण हो चूका है और अंग्रेजी विकिपीडिया से लाये गए बहुत से मान नहीं दीखते | मेरे विचार से इसे अंग्रेजी विकिपीडिया से अपडेट कर देना चाहिए | मई स्वयं कर देता पर फिर कुछ सदस्यों को मेरा सांचो पर कार्य करना पसंद नहीं है | क्या आप मेरी इसमें सहायता कर सकते है ? Capankajsmilyo (वार्ता) 19:21, 3 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

{{Infobox election/row}} में थोड़ा अनुवाद रह गया हैं इसके पूरा होते ही अद्दतन कर दिया जाएगा।--जयप्रकाश >>> वार्ता 04:48, 5 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें
धन्यवाद जयप्रकाश जी Capankajsmilyo (वार्ता) 18:12, 5 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

लेख बढ़ाने में मार्गदर्शन करें

सागर पब्लिक स्कूल भोपाल ,लेख को ठीक करने हेतु मार्गदर्शन करें,धन्यवाद। :सानवी करंबेलकर (वार्ता) 04:42, 5 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

सानवी करंबेलकर जी, अभी के लिए मैंने कुछ सुधार किए हैं। आप इतिहास में जाकर देखे। कड़ी जुडने के बाद लेख अब रखने लायक लग रहा हैं।--जयप्रकाश >>> वार्ता 04:59, 5 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

अवरोधित

आपको उत्पात मचाने के कारण दो घंटे के लिये सम्पादन करने से अवरोधित किया। दिमाग ठंडा कर ले फिर बात करते हैं।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 13:53, 25 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

अब देखते हैं नीति के ठेकेदार क्या क्या बोलेंगे। क्यूकी मुझे तो दो मिनट में नीति बताने आ गए थे। [1]--जयप्रकाश >>> वार्ता 14:01, 25 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें
@हिंदुस्थान वासी: आपने यह सही नहीं किया। आपको इतनी जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिये थी। @Jayprakash12345: आपको दूसरे प्रबन्धक पर ऐसे आरोप नहीं लगाना चाहिये। सामान्यतः प्रबन्धकों के कार्य स्वतंत्र होते हैं और कहीं उलझन होने पर आपसी चर्चा करके निर्णय लिया जाता है। लेकिन यदि प्रबन्धक चर्चा करते हैं तो ऐसा जल्दबाज़ी का फैसला सामने नहीं आयेगा। क्या आपको लगता है कि ये कार्य सभी प्रबन्धकों ने मिलकर किया है?☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:15, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें
संजीव कुमार जी, जिस प्रबन्धक ने यह कार्य किया था उसके कार्यो पर तो पर्दा डालने आ गए थे। कार्य को इतनी सफाई किया गया हैं कि मुझे पूरा विश्वास हैं कि मूल विवाद के बारे में अभी आपको कुछ दिखा भी नहीं होगा।--जयप्रकाश >>> वार्ता 04:10, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

आपके आरोप

जयप्रकाश जी, आपने हिन्दुस्थान वासी जी के वार्ता पन्ने और चौपाल दोनों पर मुझ पर आरोप लगाए हैं। क्या लगता है आपको कि आपलोगों की सरपट प्रत्यावर्तन दौड़ देखने के बाद क्या करना चाहिए था मुझे? तीन विकल्प समझ में आये थे - 1) हिन्दुस्थान वासी जी को रुकने के लिए कहूँ, 2) आपको रुकने के लिए कहूँ, या 3) देख के छवि प्रबंधकों की तरह आँख मूँद लूँ। आपको क्या लगता है दूसरा या तीसरा विकल्प चुनना ज़्यादा बेहतर होता? --SM7--बातचीत-- 11:53, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

दूसरे विकल्प की जरूरत ही क्या थी मेरा मुह तो अवरोधित करके पहले ही बंद कर दिया गया था। क्यूकी लोग अब बागी हो चले हैं। और इस कार्य को बढ़वा दें हो सके तो स्थायी प्रतिबंधित करा दें। क्यूकी मैं गलत था जो सारांश में आप लोगो के आने तक रुकने के लिए बोल रहा था।--जयप्रकाश >>> वार्ता 12:02, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें
तो तीसरा बेहतर था? --SM7--बातचीत-- 12:14, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

अपने हङ्गौट्स पुनरीक्षक ग्रुप में आराम से चर्चा करें। वहाँ पीयूष और स जी आपको समझा देंगे। मैं तो गलत हूँ ना। मैंने अपने अधिकारो का दुरुपयाग किया हैं। और मिलकर बागी 3 फिल्म का प्रचार करें। क्यूकी कल ही रिलीस हुई हैं।--जयप्रकाश >>> वार्ता 12:19, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

पहले आप मुझ पे तो अपने आरोप तो तय कर लें। और कौन सी बात दबा दी गयी है? आपको पकड़ रखा है मैंने या आपलोगों की रंगा-रंग वाॅलीबाल का कोई नमूना पन्ने के इतिहास में नहीं दिख रहा है आपको ? कोई चमत्कारी कार्य छिप गया हो आपका या हिन्दुस्थान वासी जी का तो प्रबंधकों से कहें, उसे भी स्थापित कर दिया जाए। इतिहास विलय के सुझाव पर आपत्ति है आपको? पहले लेख स्टेबल कंडीशन में लाना ज़्यादा जरूरी था कि आपलोगों की अहंकार की तुष्टि करना कि कौन सही है और कौन गलत? आपको क्या अपेक्षा थी मुझसे कि रुकने के लिए कहने के बाद पहले आपलोगों का मुकदमा सुनूँ, सही-गलत का फैसला करूँ? --SM7--बातचीत-- 12:34, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

निवेदन

@Jayprakash12345: आप गलत नहीं हैं बस आपकी सोच अलग है। आपको यह नहीं लगना चाहिए कि आपको गलत सिद्ध करने की कोशिश की जा रही है। गलती अगर हुई है तो आप दोनों से हुई है। हिंदुस्थान वासी जी की गलती अधिक गंभीर है। आप दोनों लोग अभी भी आरोप-प्रत्यारोप पर विराम लगा दें तो स्थिति संभल सकती है। आपका हम सभी बहुत सम्मान करते हैं अब इसके लिए प्रमाण देना ठीक नहीं। कृपया अब शांति धारण करें। इसे चेतावनी नहीं बल्कि सविनय निवेदन ही समझें। प्लीज मान जाइए अब। -- अजीत कुमार तिवारी वार्ता 12:42, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

सर मैंने तो केवल तीन सम्पादन किए थे। (क्यूकी पेज दो थे तो एक का करते हैं तो दूसरे का भी करके पड़ेगा ही अर्थात सम्पादन 6) जबकि पीयूष जी ने सम्पादन 4 किए थे। उन्होने अनामदास जी के संपदान भी रोलबैक किए थे। 3 वाले को अवरोधित कर दिया गया वो भी बिना चेतवानी के जबकि मैं हर टिप्पणी में विवाद को खत्म करने के लिए संजीव जी या एसएम7 जी के आने का इंजार करने को कहता रह गया। आपके कहने पर मैं शांति धारण करता हूँ और देखता हूँ आप में सही को सही कहकर मेटा तक चलने का साहस हैं या नहीं।--जयप्रकाश >>> वार्ता 12:54, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

@Jayprakash12345: जी, आप भरोसा रखें कि 'साहस' का परिचय मैं यथासमय दे ही दूंगा। साहस दिखाने के लिए मुझे अमर्यादित होने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यहाँ संपादन भी मैं खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करने के भाव से नहीं करता। स्नेह और शुभकामनाएं। -- अजीत कुमार तिवारी वार्ता 13:05, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें
जब प्रबंधक और किसी सदस्य के बीच विवाद हो तो विवाद में शामिल प्रबंधक को स्वयं अपने विचारों के पक्ष में निर्णय लेने से बचना चाहिए। इसके लिए किसी तीसरे प्रबंधक से आग्रह किया जाना चाहिए। प्रतिबंध २ घंटे का भी लगाया जाना एक गलत निर्णय है। इससे अधिक का होता तो किसी दूसरे प्रबंधक द्वारा वह जरूर परिवर्तित कर दिया जाता। इसलिए सदस्य को इसे अपना अपमान मानने के बजाय उक्त प्रबंधक की नासमझी मानकर आगे बढ़ जाना चाहिए। निश्चिंत रहें विकि पर अकारण और बिना आम सहमति के किसी सदस्य का प्रतिबंधित होना असंभव है। ऐसा दुबारा हो तो मुझे मेल जरूर करें। मेटा पर जाने का रास्ता खुला है मगर अभी उचित समय नहीं है। आगे ऐसी गलती दुहरायी नहीं जाएगी मुझे इसकी पूरी उम्मीद है। अनिरुद्ध! (वार्ता) 18:28, 26 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें
अनिरुद्ध! जी, बात केवल स्थानीय विकि तक नहीं हैं। मेरे अकाउंट को बर्बरता रोधी टीम की ब्लाकलिस्ट में शामिल किया गया हैं। अब यह स्थिति हैं कि अगर मैं अग्रेजी विकि जैसे किसी बड़ी विकि पर बिना संदर्भ के कोई एडिट करता हूँ तो वहाँ के बॉट मेरे सम्पादन को बर्बरता कहकर पूर्ववर्त कर देंगे। ये कहाँ का न्याय हैं कि 3 सम्पादन करने वाले को अवरोधित और 4 सम्पादन और मुझे नियमो के विरुद्ध जाकर सम्पादन करने वाले को कुछ नहीं। अवरोध नीति में साफ लिखा हैं कि कोई भी अधिकार रखने वाले को अवरोधित करने से पूर्व तीन बार चेतवानी देनी होती हैं। मैं तो संजीव जी या एसएम7 जी के आने तक रुकने के लिए ही बोल रहा था। क्या हर स्तर पर मैं ही समझौता करू। सदस्य ने अभी तक अपनी गलती नहीं मनी हैं तो उनके वार्ता पेज पर जाकर देखें। ऐसा लगता हैं मैंने उन्हें अवरोधित किया था। हिन्दी विकि यही समस्या हैं एक तो नीति का वैसे ही अकाल हैं और ऊपर से जो थोड़ी बहुत नीति हैं उन के विरुद्ध जाकर अपने हितो में फैसले लिए जा रहे हैं। हमे अवरोधित करने में एक मिनट का फैसला नहीं लिया गया। और जब खुद पर कार्यवाही की बात आई तो अहंकार में कह रहे हैं कि अवरोधन कतई मंजूर नहीं। साफ सी बात हैं अगर नियमो के विरुद्ध जाकर किसी ने अधिकारो का उल्लाघन किया है तो उसे भी सजा मिले। विकि का नियम हैं सभी एक बराबर हैं। और मैं केवल आप जैसे वरिष्ठ सदस्य के भरोसे पर ही ताकि स्थानीय विकि पर ही उचित करवाही हो सकें। यहाँ सब विफल होने पर मेरे पास मेटा पर जाने के सिवा और कोई विकल्प नहीं होगा।-जयप्रकाश >>> वार्ता 01:53, 27 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें
मुझे लगा था कि पियुष जी अपनी गलती की गंभीरता को समझकर दो घंटे या दो दिन के लिए खुद को भी प्रतिबंधित करेंगें या अन्यों से करने का आग्रह करेंगें और यह विवाद सुलझाएंगें। अन्यथा दूसरा मार्ग शेष है जिसकी ओर आप संकेत कर रहे हैं। आप मेटा पर जाएं और चौपाल पर उसकी कड़ी दे दें। मैं अनुचित रूप से प्रतिबंध लगाए जाने कि शिकायत का समर्थन करूँगा। शेष प्रबंधकों के पास भी दूसरे प्रबंधक पर कार्यवाई करने का यही उचित मार्ग है। खासकर तब जबकि पियुष जि के विरुद्ध कोई कार्यवाई के लिए शेष सभी प्रबंधक सौ प्रतिशत सहमत नहीं हो जाते हैं। अनिरुद्ध! (वार्ता) 18:13, 27 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

Share your experience and feedback as a Wikimedian in this global survey

WMF Surveys, 18:19, 29 मार्च 2018 (UTC)उत्तर दें

Reminder: Share your feedback in this Wikimedia survey

WMF Surveys, 01:17, 13 अप्रैल 2018 (UTC)उत्तर दें

Your feedback matters: Final reminder to take the global Wikimedia survey

WMF Surveys, 00:27, 20 अप्रैल 2018 (UTC)उत्तर दें
सदस्य "Jayprakash12345/पुरालेख 3" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ