प्रिय Nlshraman, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है!

निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल
निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल

विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है।
कुछ भी लिखने से पहले कृपया सहायता के निम्नांकित पृष्ठों को ध्यान से पढ़ें:

किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें।

हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा।

--Wiki103 १६:४६, ३१ मार्च २००८ (UTC)


वीकीपीडीया के प्रबंधक राजीव मास, राजीव मास का डमी एकाउन्ट रवी जैन, प्रबंधक राजीव मास को समर्थन देनेवाले अन्य प्रबंधक पुर्णीमा वर्मन, मनीष वषीष्ठ, वगरह ने कुकर्म करके वीकीपीडीया ज्ञानकोष तथा हम आप सबका मुंह काला कीया है । पुरा वीवरण चौपाल पर लीखा गया था उसे सब प्रबंधको ने मीलकर या तो मीटा दीया या हटा दीया । चौपाल पर कोइ लीखे नहीं इसलीये सुरक्षति कर दिया । राजीव मास, पुर्णीमा वर्मनने कइ लेख तथा संवादो को नागचुड में रखकर सुरक्षीत कर दीया । अतः वीकीपीडीया मुक्त ज्ञानकोष की जगह बंधुवा (बोन्डेड लेबर या स्लेव) हो गया है । कई जगह अब भी कुकर्म कहानी दीखाई देती है।

हिन्दी निमोनिक्स संपादित करें

हिन्दी निमोनिक्स अच्छे है। मैने नाम बदल दिया, शीर्षक मे जहाँ तक हो सके, केवल हिन्दी शब्दो का इस्तेमाल करे। और आपने तो केवल हिन्दी निमिनिक्स हि दिये है। वहाँ यह भी बताए कि निमोनिक्स होते क्या है? विकिपीडिया पर लेख मुख्यत: परिभाषा के जैसे होते है, जैसे en:Mnemonic।--मितुल १८:०१, २ अप्रैल २००८ (UTC)

आपकी एक या अधिक फ़ाइलों को शीघ्र हटाए जाने के लिए नामांकित किया गया है संपादित करें

नमस्कार!

आपके द्वारा अपलोड कि गई एक या अधिक फाइलें मेरे या किसी अन्य सदस्य द्वारा शीघ्र हटाए जाने के लिए नामांकित की गईं हैं और श्रेणी:शीघ्र हटाने योग्य पृष्ठ में श्रेणीबद्ध हैं। संभवतः क्योंकि फ़ाइल अप्रयुक्त है और उसके साथ कोई वैध लाइसेंस नही है।

आप चित्रों की जाँच करके मदद कर सकते हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि चित्र का एक उचित स्रोत दिया हो (उदाहरण के लिए "स्वयं का कार्य", वेबपृष्ठ के लिए लिंक या पुरानी किताब का संदर्भ), रचयिता (फोटोग्राफर) का नाम(अथवा सदस्य नाम) दिया हो, फ़ाइल का उचित वर्णन हो और फ़ाइल एक वैध लाइसेंस के अंतर्गत हो। आप इस जानकारी को जोड़ने के लिये साँचा:Information का प्रयोग कर सकते हैं। हिन्दी विकिपीडिया पर उपलब्ध कॉपीराइट साँचे आपको श्रेणी:कॉपीराइट साँचे एवं श्रेणी:चित्र कॉपीराइट साँचे में मिल जाएँगे। यदि फ़ाइल उचित उपयोग(fair use) के अंतर्गत अपलोड की गयी है तो उसपर उचित उपयोग औचित्य(fair use rationale) अवश्य लगाएँ। यदि इन फ़ाइलों पर 15 दिन तक लाइसेंस नहीं लगाया गया तो इन फ़ाइलों को हटाने की नीति के अनुसार हटाया जाएगा।

यह फ़ाइल आपकी नहीं है? कृपया मुझे ज्ञात कराएँ या मूल अपलोडर को सूचित करें।

फ़ाइलें जो शीघ्र हटाए जाने के लिए नामांकित हैं:

  1. File:Apollo.gif
  2. File:Nlshraman.jpg
  3. File:Vitamin.GIF
  4. File:Vitamin.JPG
  5. File:Vitamin-C.jpg
  6. File:VitaminD.gif

कृपया अपने द्वारा अपलोड की अन्य फ़ाइलों को भी जाँचें और सुनिश्चित करें कि उनपर ये सब जानकारी उपलब्ध हो। धन्यवाद--MGA73 (वार्ता) 22:10, 5 नवम्बर 2011 (UTC)उत्तर दें

आवर्त सारणी कविता पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन संपादित करें

नमस्कार, आवर्त सारणी कविता को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आवर्त सारणी कविता पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

ब्लॉग में लिखने लायक सामग्री। आवर्तसारणी को याद रखने के लिए अनेकों तरिके हो सकते हैं लेकिन यह किसी का व्यक्तिगत तरिका है जिसे मूल शोध की श्रेणी में रखा जाता है।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 22:20, 27 जून 2014 (UTC)उत्तर दें

नीति श्लोक विद्या पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन संपादित करें

नमस्कार, नीति श्लोक विद्या को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/नीति श्लोक विद्या पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

लेख नहीं है।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।--SM7--बातचीत-- 19:25, 25 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें