I'm only hi 1, and what is the Hindi title of, The Fox and the Hound, and Dumbo? Also, I think these pages need work. Oitsnoisy १७:४९, ९ अगस्त २००९ (UTC)

अंग्रेजी के नामों को हिन्दी में अनुवाद करने की आवश्यकता मुझे नहीं लगती। चूँकि ये दोनों ही नाम हिन्दी में प्रचलित नहीं हैं, इनके मूल रूप को ही हिन्दी में परावर्तित किया जा सकता है।
  • The Fox and the Hound - लोमड़ी और शिकारी कुत्ता
  • Dumbo - बुद्धू
- सौरभ भारती १८:२४, ९ अगस्त २००९ (UTC)

आपके लिए मेरी वार्ता पर संदेश है। और हां, यदि चाहें तो कृपया किसी वार्ता वाले सदस्य हस्ताक्षर को अपने हिसाब से बदल कर मेरी वरीयताएं में हस्ताक्षर वाले सन्दूक में पेस्ट करें। इसके बाद उसके नीचे वाला चेक बाक्स चेक करें। और सहेजें। इससे आपके हस्ताक्षर के बाद संदेश या वार्ता का लिंक आयेगा, जो हम सबको संदेश देते समय सुविधाजनक होगा।--आशीष भटनागर  वार्ता  १९:१७, १२ अगस्त २००९ (UTC)

ओके। ठीक है मैं अपने हस्ताक्षर में ऐसा करता हूँ।
कर दिया। -- सौरभ भारती (वार्ता) १९:४६, १२ अगस्त २००९ (UTC)

आपको भी बधाई, पर पूर्णिमा जी की बात वाकई सोच में डाल रही है। हम सब हिन्दी भाषी जो विकि पर हैं उनको सोचना चाहिए। हम छोटीछोटी भाषाओं की विकिपीडिया से इतने पीछे हैं।--Munita Prasadवार्ता ०८:१०, १३ अगस्त २००९ (UTC)

आपके एवं पूर्णिमा जी के आह्वान पर मैं नए लेख बनाने में जुटी हुई हूँ। देखते हैं कितने लेख प्रतिदिन की रफ्तार पर पहुँच पाते हैं एवं लक्ष्य कब पूरा होता है।--Munita Prasadवार्ता १३:५७, १४ अगस्त २००९ (UTC)

नमस्कार भारती जी,
आपने जो समाचार प्रस्तावित किया था वो मैंने मुखपृष्ठ पर डाल दिया था परन्तु अभी अभी आशीष जी का संदेश मिला कि समाचार के संदर्भ मैंने नहीं दिए हैं।--Munita Prasadवार्ता ०४:३९, १५ अगस्त २००९ (UTC)

आपको भी शुभकामनाएँ। मैं कह रही थी कि जब आप कोई समाचार वहाँ डाले तो उसका संदर्भ गुप्त रूप से वहाँ रख दें जिससे कि कोई प्रबंधक यदि उसको मुखपृष्ठ पर डाले तो उसको संदर्भ ढूड़ना न पड़े। क्योंकि समाचार आपको कहाँ से मिला ये तो आप बेहतर जानते हैं। देखिए जैसे नीचे दे रही हूँ।

मैंने वैसे अपडेट कर दिया है।--Munita Prasadवार्ता ०८:३५, १५ अगस्त २००९ (UTC)

लेखों में श्रेणी आवश्यक है जरूर लगाइए नहीं तो गहराई कम हो जाएगी और लेखों को ढूड़ने में समस्या होगी अलग से।--Munita Prasadवार्ता ०२:४२, १६ अगस्त २००९ (UTC)

okk. -- सौरभ भारती (वार्ता) ०६:४९, १६ अगस्त २००९ (UTC)

Dear friend, Thank you for your correction at ्आदर्श जादूई वर्ग. Can you please translate the text from the image? Maybe you can do it yourself or ask a friend.
Please see also commons:project:Featured picture candidates/File:2152085cab.png. If you like to support this please do not hezitate to contact your friends as well.
Thanks in advance for all your efforts. Best regards
‫·‏לערי ריינהארט‏·‏T‏·‏m‏:‏Th‏·‏T‏·‏email me‏·‏‬ २०:४४, १७ अगस्त २००९ (UTC)

Please look also at the glossary of Harvey Heinz page.
"Nasik is an unambiguous alternative to Hendricks term perfect for magic squares, cubes, tesseracts, etc., where all possible lines sum to a constant. It is a refinement to Frost's use which applied to all classes of cubes with pandiagonal-like features.
For more information see my Theory of Paths Nasik."
Please see alos Theory of Paths Nasik. Can you please clarify to what "Nasik" reffers? Is this a place? a ...?
Best regards
‫·‏לערי ריינהארט‏·‏T‏·‏m‏:‏Th‏·‏T‏·‏email me‏·‏‬ २०:५५, १७ अगस्त २००९ (UTC)

नमस्कार सौरभ जी,
आपको उपरोक्त साँचा अच्छा लगा, जानकर बहुत खुशी हुई। सुझाव पढ़कर और भी अच्छा लगा। असल में मेरी इच्छा बहुत पहले से ही थी कुछ ऐसा बनाने की, किंतु बस एक ट्रिगर नहीं मिला था। आंकड़े भी ढूंढने थे। फिर एक लेख बनाते हुए अंग्रेज़ी में मैंने ऐसा ही साँचा देखा, और फिर बनाना आरंभ किया। शुरु में मैंने क्षेत्रीय व्यंजन बनाने आरंब किये। तब उत्तर, दक्षिण, ....आदि बनाये , देखिए ये संस्करण। उसके बाद इनका विभाजन किया। उसके लिए देखिए अगला संस्करण। और फिर विभाजित होकर विकसित होते हुए क्षेत्रों से राज्य बन गए, और वर्तमान रूप पहुंचा। पहले सोचा, कि अंग्रेज़ी के मुकाबले कुछ अधिक लंबा तो नहीं है? फिर सोचा, कि हम क्या अंग्रेज़ों से सीखेंगे अपनी व्यंजन सूची? तब इस रूप में पहुंचा हूं। हां एक बात उठी है मन में, कि इसे क्षेत्रानुसार ४-५ भागों में विभाजित कर ४-५ अलग-अलग सांचे बनाये जायें तो अपेक्षाकृत छोटे सांचे बन जायेंगे, जिसके नीचे अन्य सांचों के लिंक दे दें। देखिए यदि संभव हुआ तो जल्दी ही दिखेगा।हां मुख्य काम इनके लेख बनाने का है, जिसे फिल्हाल मात्र एक वाक्य से काम चला सकते हैं:

'''{{PAGENAME}}''' एक [[उत्तर भारतीय व्यंजन]] है।

{{भारतीय खाना}}
[[श्रेणी:उत्तर भारतीय खाना]]

हां जैसा कि आपने इडली के बारे में कहा, इडली सभी द.भारतीय राज्यों में है, हां कन्नड़ से कैसे हटी कह नहीं सकता हूं।वैसे ही सरसों का साग और मक्के की रोटी चाहे सभी उत्तरी राज्यों में मिले, किंतु प्रसिद्ध व्यंजन तो पंजाब का ही कहलाता है ना। हां हरियाणा वालों के व्यंजन नहीं बने हैं, शायद इसीलिए रिपीट नहीं हुआ है। शेष ये कहूंगा, कि अभी तो बहुत से संशोधन होंगे। तो आप भी अपनी इच्छा पूरी कीजिए उसमें। चाहे सुझाव देकर या स्वयं करके।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०३:०३, २४ अगस्त २००९ (UTC)

बड़े स्थानों पर लेख को प्राथमिकता दें

संपादित करें

भाई सौरभ जी,

आपने हिन्दी विकि में सहयोग देकर इसे आगे ब।धाया है। साधुवाद। किन्तु मेरा निवेदन है कि पहले ब।दे स्थानों के उपर लेख लिखे जांय। उदाहरन के लिये भारत में ही हजारों जिले हैं किन्तु अभी तक बहुत कम के लिये पेज खुले हैं। गांवों पर लेख मुझे इसलिये कम महत्व का लग रहा है कि इनके बारे में बहुत कम लिखा जा सकेगा।इसी तरह अगर विश्व के बड़े-बड़े शहरों को लिया जाय तो हजारों पेज तैयार हो जायेंगे। आशा है आप इसे अन्यथा नहीं लेंगे। अनुनाद सिंह ०६:२२, २४ अगस्त २००९ (UTC)

सौरभ जी आपका योगदान और सोच सराहनीय है। किंतु एक बात कहना, बल्कि दोहराना चाहूंगा, जो शायद अनुनाद जी भी कह चुके हैं। वैसे तो हमें सभी को यहां स्वतंत्रता है, अपनी पसंद के लेख बनाने की, किंतु जब किसी के योगदान भीड़ से ऊपर उठ कर अलग दिखाई देते हैं, तब उससे कुछ आशाएं बंध जाती हैं। उन्हीं आशाओं के चलते, ये बात कहता हूं। हमें एक क्रम से चलना चाहिए। इस क्रम में वरीयता देनी चाहिये। ये वरीयता पहले महानगरों को मिलती है, फिर राजधानियों को, फिर अन्य शहर->जिले->कस्बे->तहसील, और बहुत बाद में ग्राम। तब कुछ खास गांवों को छोड़कर सभी गांवों के लेख बनाने तो......(शब्द नहीं मिले)। हां इस गिनती में आज्य तो रह ही गये हैं। यही क्रम हम विकिपरियोजना:भारत के शहर में चला रहे हैं। हां चारों महानगरों में कुछ अधिक समय लगा है, किंतु लखनऊ लेख मैंने अकेले ही १ सप्ताह में बनाया था। इस प्रकार हम एक एक राजधानी उठाएं, तो ३-४ दिनों में हो जायेगी। लेख में पर्याप्त जानकारी दें, जो अंग्रेज़ी से अनुवाड की जा सकती है। आवश्यक नहीं की पूरी जानकारी हो। सभी निर्वाचन स्तर पर नहीं पहुंचाने हैं। उदा: मदुरई, मोदीनगर इत्यादि। इतना स्तर भी पहुंचे तो बहुत होगा। वैसे सभी की अपनी अपनी रुचि, इच्छा, उत्साह के क्षेत्र हैं।--आशीष भटनागर  वार्ता  १८:२२, २४ अगस्त २००९ (UTC)
ओके-- सौरभ भारती (वार्ता) १८:३४, २४ अगस्त २००९ (UTC)
यह दो विकल्प के मध्यमार्ग मेरे विचार में उचित है। आप किसी भी जिले से सम्बन्धित तहसीलौं के सूची को एक लेख बना सकते है। उस से लिंक करके तहसील का लेख निर्माण कर सकते है जिसमें गाँवौं के सूची रख सकते है। यह पश्चात जिन गाऔं के बारे में आप को जानकारी है उन गावौं के बारे में लेख निर्माण कर सकते है। मेरे विचार में प्रत्येक गांव के बारे में लेख निर्माण करना उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना कि किसी नगर के बारे में बनाना क्योंकि नगर से सम्बन्धित जानकारी हमें इन्टरनेट में अन्य स्थान पर भी उपलब्ध हो सकता है परन्तु गांव के बारे में थोडा भी जानकारी इन्टरनेट में नही है। गैह्रहिन्दी भाषी राज्यौं के गांव के बारे में जानकारी सम्बन्धित भाषिक विकिपीडिया में प्रायः उपलब्ध है। परन्तु, हिन्दीभाषी क्षेत्र के गांव का विवरण हिन्दी में नही है। अतः, वर्तमान में हिन्दी विकिपीडिया के गुणवत्ता को मध्यनजर करते हुए हिन्दी भाषी क्षेत्र के गांव से सम्बन्धित तालुक/तहसील/जनपद के लेख में गांवौं का सूची रखना मेरें विचार में उपयुक्त है। --युकेश १७:१४, २५ अगस्त २००९ (UTC)

डायरेक्टरी

संपादित करें

ध्यान रखियेगा की आप ज्ञानकोष बनाते बनाते कही डायरेक्टरी न बना दे. अगर अंग्रेजी विकी ने अमेरिका , इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी गावों के पृष्ठ बनाये होते तो आज अंग्रेजी विकी पर करोडो लेख होते. एक बार यह देख लीजिये [1] और यह भी [2] वैसे आप काफी अच्छा काम कर रहे है हिंदी विकी को आप के जैसे लोगो की आवशयकता है धन्यवाद --गुंजन वर्मासंदेश १२:३०, २६ अगस्त २००९ (UTC)

I would like to disagree with you Gunjan.
  1. The internet space of Hindi and English is "widely" different. You can weigh them in terms of pages on web, content authors, content seekers, search engines, propagandas, add more. The comparison between two isn't balanced.
  2. my intention overall is to give a representation to villages, which probably can only take off at a place like wiki. This is not business, this is not yellow pages, or a directory.
  3. This is purely a place where if someone searches for his little place, and if by chance he can spot it on wiki, he could put some stuff out there about it. There are different psychology of visiting pages, reading pages, updating pages, and last would be "creating pages".
  4. most of internet users in india are in cities, though their roots are distributed to different corners in India, mostly involving one village or the other. If we can have a village entry on wiki, we can hit on these folks to visit these pages, even casually, and invoke them for updates.
  5. Inherently, quality of wiki is not at the roots of it (that is, the start of a content page) but the growth (that is, updates, revisions, maintenance) of it. The content of english wiki have only matured witih regular updates, not at the time of creation. I think the caution-break should come at the maintenance stage of wiki, not at the creation stage. I think this is aligned to wiki's collaborative content generation principle.
  6. I have added villages hardly for two districts (one of them is still incomplete), around my hometowns. This hardly needs a caution-break as there are around 600 districts in India. (see censusindia.gov.in).
  7. my approach to hindi wiki is also not traditional. There was a time when we were crazy to put everything in pocket on english wiki, to have a representation there. Do u think english wiki could have matured to this level without that adrenaline rush? We need quite a bit of same.
  8. there is no doubt putting just a name of village and a template isnt enough. we would need to come up with easier ways of putting details about village, which are more interesting to read and put. I'm improving on the same bit by bit.

-- सौरभ भारती (वार्ता) १४:१५, २६ अगस्त २००९ (UTC)

सौरभ जी मै आप की बातों से पुर्ण रूप से सहमत हूँ। पर मै यह चाहाता हूँ की आप अपने aderline rush को एक दिशा दे। आप की उत्साह और कार्य कुशलता से हम सभी परिचित हो चुके है और यह वाकई काबिले-तारिफ़ है। मेरा यह मानना है की विकिपिडीया पर हम लोग एक ज्ञान कोष बनाने के लिये तत्पर है जिसे लोग अपने दैनिक जिज्ञासा की पूर्ती के लिये उपयोग कर सके। आपने Wikipedia:Notability और Wikipedia is not a directory लिंक तो पड़ लिये होंगे। यह लेख आपको विकि पर अपने योगदान की प्राथमिकता (priorites) तय करने मे मदद करेंगे। मैने आपके योगदान पर प्रशन नही उठाया है। हिंदी विकि के पुराने सदस्य होने के नाते मेरा दायित्व है की आपके योगदान की समीक्षा करू और उसे एक उचित दिशा देने मे मदद करू।

धन्यवाद !!--गुंजन वर्मासंदेश १५:१६, २६ अगस्त २००९ (UTC)

That's cool. Thanks :-) -- सौरभ भारती (वार्ता) १५:४९, २६ अगस्त २००९ (UTC)

Hi Sbharti, I am interested in how you are able to create pages so fast. I want to do the same for all the MLA's/Parliamentarians/Congresspeople of various countries and could use your advice on the matter. Thanks.सेल्वराजबात २३:२५, २९ अगस्त २००९ (UTC)

Thanks for the help. I am making pages on all the Pakistani MLA's at सदस्य:Selvaraj/PakPolList using some of your approaches. One note though; it would be a bit more convenient if you could translate what you just said into English though. I got some of the points but I had quite a bit of trouble following others. Thanks for the help though. Hopefully we will reach 40000 soon.सेल्वराजबात १६:३६, ३० अगस्त २००९ (UTC)
Thanks for the translations. I got the jist of it, but it helped clear a couple things up. Happy editing!सेल्वराजबात २०:२०, ३० अगस्त २००९ (UTC)

सौरभ जी आप से निवेदन है की यदि उचीत हो तो Infosys मे हिंदी विकी का प्रचार करे ताकि ज्यादा से ज्यादा technical लोग हिंदी विकी से जुड़ सके. इसमें कोई शक नहीं है की आप लोग web technology में परिष्कृत है. आप लोगो के जुड़ने से हिंदी विकी एक नए आयाम पर पहुचेगी. यह राष्ट्र भाषा की अस्मिता का सवाल है. धन्यवाद --गुंजन वर्मासंदेश ०४:१६, १ सितंबर २००९ (UTC)

ठीक है मैं कोशिश करता हूँ।-- सौरभ भारती (वार्ता) ०४:२०, १ सितंबर २००९ (UTC)

कहाँ? चौपाल पर क्या लिखूं सारा चौपाल ही तो अस्त व्य्स्त है? पता नहीं किस महान व्यक्ति कि यह सोच है कि पूरे पृष्ठ का ये हाल हुआ है। पहले लिखे संदेश कुछ नीचे कुछ ऊपर ,,,,,,,,,,,,,,,,--Munita Prasadवार्ता १७:०७, १ सितंबर २००९ (UTC)

चौपाल के प्रसंगों का संगठन

संपादित करें

सौरभ जी, आपका संदेश पढ़ा। ठीक है। शायद कुछ अंतराल बाद सूत्रों को सही इलाके में सरकाना बेहतर होगा। चौपाल पर मंतव्य के बारे में लिखा है, देखते हैं गंतव्य क्या होता है। -- आलोक ०५:१२, २ सितंबर २००९ (UTC)

धन्यवाद--Munita Prasadवार्ता ११:५४, २ सितंबर २००९ (UTC)

चौपाल पर बॉट सुझाव

संपादित करें

आपके सुझावो पर मैने टिप्पणी की हैं। --मितुल १७:४२, २ सितंबर २००९ (UTC)

अंग्रेज़ी शीर्षक

संपादित करें

यह पुनर्निर्देशन प्रयोक्ताओं की सुविधा की दृष्टि से जोड़े गए हैं न कि पन्ने बढ़ाने की दृष्टि से, उदाहरण के लिए India, भारत की ओर अग्रेषित होता है। इसी शृंखला में ये पुनर्निर्देशन हैं। इससे उन पाठकों को सुविधा होगी जो देवनागरी लिखने में असमर्थ हैं।

बिल्कुल। उस ओर भी प्रयास जारी हैं। पर इसका मतलब यह तो नहीं कि ग़ैर-देवनागरी शीर्षक वाले पन्ने एकमुश्त उड़ा दिए जाएँ, जबकि इसके पुराने उदाहरण पहले भी मौजूद हैं? अगर यह चर्चारत है तो चर्चा के बाद पन्ने उड़ाने चाहिए न कि उड़ाने के बाद! --आलोक ०८:२४, ३ सितंबर २००९ (UTC)

ग्रामीणबॉट now has bot status. हिंग्लिशबॉट now has bot status. --मितुल २२:०३, ४ सितंबर २००९ (UTC)

--धन्यवाद मितुल जी। -- सौरभ भारती (वार्ता) १४:१७, ६ सितंबर २००९ (UTC)

आपके सुझाव का पालन करने के बाद ध्यान आया, कि उस गिनती में आप स्वयं भी बैठे हैं।सच में आपके सराहनीय योगदानों के लिए प्रशंसा बहुत छोटा शब्द है। इसमें लेख योगदान से ऊपर मैं बॉट योगदान को गिनाऊंगा।(मत पूछिये किसको, समय आने पर स्वयं पता चल जायेगा) उसके अलावा चौपाल पर सुझाव और संदेश और उससे भी पहले चौपाल पर सक्रियता भी सराहनीय है। ऐसे ही कुछ समय पूर्व दो सदस्यों को मैंने उठते हुए देखा था, जिनमें से एक आज सम्मानित स्थान पर है - गुंजन। दूसरा सदस्य रोहित अब कहां हैं पता नहीं, किंतु हमारी शुभकामानाएं सदा साथ रहेंगीं और कामनाएं भी कि वे जल्दी ही वापस दिखें। इन लोगों में जो काम करने की इच्छा, जज़्बा (उर्दु के लिए क्षमा) थे, वो काबिलेतारीफ़ थे। ऐसे ही एक सदस्य को आज मैं संदेश लिख रहा हूं। ईश्वर से प्रार्थना के साथ, कि यही उत्साह रहे, बल्कि कई गुना बढ़े; संदेश समाप्त करता हूं।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०९:१९, ८ सितंबर २००९ (UTC)

धन्यवाद आशीष जी। आशा है मैं इसी तरह विकि का विकास करूँ।-- सौरभ भारती (वार्ता) ०९:२३, ८ सितंबर २००९ (UTC)
हाँ, मुझे भी लगता है कि कोई और उनके लेख पेस्ट कर रहा है। इसका नियंत्रित करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उनके योगदान में जाकर उस पर निगाह रखें। काफ़ी टेक्स्ट पेस्ट हो रहा है तो उसको किस तरह विकि के काम में लाया जा सकता है उसको समझकर ठीक से व्यवस्थित कर दिया जाय। जो पन्ने विकि की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं हैं उन उनको बाद में हटा दिया जाएगा।--पूर्णिमा वर्मन ०५:३६, १३ सितंबर २००९ (UTC)
ऐसे तो जितने लेख मुझे बनाने थे वे बन गए हैं। फिर भी देखती हूँ कि और क्या बन सकता है।--सुरुचि १३:५९, १४ सितंबर २००९ (UTC)

आप {{विकि प्रगति}} के पुरालेख का पन्ना बना दें। और हो सके तो इस साँचे मे नई जानकारियाँ भी जोड़ते रहे। Keep up great work. --मितुल ०२:४४, १७ सितंबर २००९ (UTC)

ध्यान दें

संपादित करें

पुंकाक जय, साना आदि कई लेखों मे प्रयुक्त मानचित्रों पर स्थान विशेष को दिखाने वाले बिन्दु के स्थान पर त्रुटि आ रही है, कृपया इसे देखें और हो सके तो ठीक करें। --दिनेश ०२:२१, १९ सितंबर २००९ (UTC)

प्रिय सौरभ,

अभी भी बात बनी नहीं, जहां पुंकाक जय मे स्थिति दर्शाने वाला बिन्दु फ्रेम से बाहर है वहीं साना मे यह नदारद है। --दिनेश १२:५३, २० सितंबर २००९ (UTC)

लम्बे समय पश्चात विकिपीडिया में प्रवेश कर रहा हुँ। हिंदी विकिपीडिया में सदस्य संख्या बढ्ना, लेखौं का विस्तार होना, बॉट का प्रयोजन आदि से मुझे बहुत प्रसन्नता मिल रहा है। परन्तु हाल में भी हिंदी विकिपीडिया अपने सही स्थान में नही पहुंचा है। इस विकिपीडिया के प्रवेग को बढाकर अंग्रेजी विकिपीडिया से भी आगे बढा सकें तो यह विकिपीडिया शोभामय होगा। इस के निमित्त बॉट आदि उपकरण का प्रयोजन अनिवार्य है। मैनें कुछ वर्ष पूर्व नेपाल के गांव व वर्ष संबंधित लेख पायथन आधारित बॉट से निर्माण किया था। बॉट के विषय में सहकार्य के निमित्त मेरे वार्ता पृष्ठ में संपर्क कभी भी कर सकते है। साथ ही में दक्षिण एसियाई भाषाऔं के सहकार्य के निमित्त एक परियोजना का निर्माण मैनें कुछ वर्ष पूर्व किया था। दक्षिण एसियाई भाषा, ध्वन्यात्मक लिप्यान्तरण आदि विषय में भी सहकार्य का अपेक्षा है। धन्यवाद। --युकेश १६:५८, २२ सितंबर २००९ (UTC)

:) thanks for the message and update. --मितुल ०४:५५, २३ सितंबर २००९ (UTC)

आपके संदेश का जवाब दिया हैं।--मितुल ०५:०८, २३ सितंबर २००९ (UTC)

दक्षिण एसियाई/भारतीय उपमहाद्वीपीय परियोजना

संपादित करें

इस प्रकार के बहुत परियोजना निर्माण हो चुके है और सम्भवतः भविष्य में और भी निर्माण होते रहेंगे। दक्षिण एसियाई भाषा, विकिमीडिया भारत आदि से संबंधित कुछ पृष्ठ अभी भी मेटाविकि में उपस्थित है। परन्तु सदस्यौं के रुचि में समय-समय में ह्रास आने के कारण से इस प्रकार के परियोजना दीर्घकालीन रुप में स्थापित नही हो सके है। अतः, मेरे विचार में एक आपस के विकिपीडिया के चौपाल में वार्तालाप करना व विचार आदान प्रदान करना ज्यादा सहज व उपयुक्त मार्ग है। मेरे विचार में सदस्यौं द्वारा अपने आप लेख निर्माण करने के साथ ही साथ निम्न सरल क्षेत्रौं पर कार्य करना आवश्यक है-

  • बरह, गिर्गिट आदि के प्रयोजन से भारत के प्रान्तीय भाषाऔं में उपलब्ध लेखौं को, विशेष करके प्रान्त से संबंधित लेखौं को, हिंदी में और vice versa लिप्यांतरण व भाषान्तरण करना
  • पञ्जाबी सेण्टर के नश्तलीक से देवनागरी सफ्टवेयर प्रयोग करके उर्दू के लेखौं को हिंदी में परिवर्तित करना और पारसी व अरबी विकिपीडिया से इरान व अरब के प्रान्त, कलाकारौं के सूची आदि के लेखौं को हिंदी में लिप्यांतरण करना
  • गूगल ट्रान्सलेट के प्रयोजन से अंग्रेजी व सरल अंग्रेजी के वर्ष व ग्रेगोरियन तिथि से संबंधित लेखौं को हिंदी में भाषान्तरण करना
  • गहराई बढाने के निमित्त बॉट का प्रयोजन करना
  • अगर संभव हों तो ब्राह्मि लिपि से उत्त्पत्ति हुए लिपियौं मे उपलब्ध भाषा (उदाहरण-थाई, कोरियाई, सिंहाले, तिब्बती, लाओ आदि) के विकिपीडिया से उन के संस्कृति, राजनीतिज्ञ, स्थान आदि से संबंधित सूचीयौं को लिप्यान्तर करने का सफ्टवेयर निर्माण करना (यह विषय में मै थोडा गृहकार्य कर रहा हुं)

साथ ही में और भी बहुत सरल कार्य है जिनसे विकिपीडिया का गुणवत्ता व आकार दोनों में ज्यादा परिवर्तन आ सकता है। अगर आप का मेलिंग पता मिलें तो इन विषयौं पर विस्तृत जानकारी आदान-प्रदान कर सकुंगा।

ग्रामीणबॉट के निमित्त उत्तराखण्ड और छत्तीसगढ के सभी और गुजरात के प्रायः गांवौं का सूची मेरे पास देवनागरी में (भूलेख के जालस्थान से)उपलब्ध है। आन्ध्र प्रदेश के गांवौं के सूची के निमित्त तेलुगु के सदस्यौं से संपर्क रख सकते है। महाराष्ट्र के गांवौं से सूची मेरे विचार में गैह्र-युनिकोड में उपलब्ध है। इस विषय पर कुछ माह पहले में काम कर रहा था और अभी भी इस विषय में काम करने का इच्छा है। सहकार्य अपेक्षित है। धन्यवाद। --युकेश १२:२८, २३ सितंबर २००९ (UTC)

कृप्या अशुद्ध शब्द हॅ कृपया सही हॅ--122.162.250.31 ०८:२४, १ अक्तूबर २००९ (UTC)

सौरभ जी नमस्कार ! विकिपीडिया पर आपने क्रान्ति की तरह से काम किया परन्तु अब आपने एकदम सारा कार्य बन्द कर दिया है। यहाँ तक कि वार्ता पन्ने भी आप बाट से नहीं बना रहे हैं। क्या बात है ? कहीं प्रबंधक न बन पाने के कारण आप रुष्ट तो नहीं हैं? प्रबंधक तो आपको बनना ही है, यह विकि के हित में है। आप विकि पर कुछ कार्य करें यह अनुरोध है आपसे.....--आलोचक ०१:५९, १४ अक्तूबर २००९ (UTC)

आलोचक जी, याद करने के लिए धन्यवाद। ऐसा कुछ भी नहीं है, समय के अभाव में मैं विकि पर थोड़ी देर के लिए सुषुप्त हो गया हूँ। पूर्ण समय के साथ करने में आनंद है, जैसे ही समय मिलेगा वापस उसी गति से कार्य होगा। -- सौरभ भारती (वार्ता) १७:०१, १४ अक्तूबर २००९ (UTC)

बधाई, आपको प्रबंधक बनाया गया हैं। --मितुल ००:१७, १९ अक्तूबर २००९ (UTC)

धन्यवाद मितुल जी और जगदीश जी। -- सौरभ भारती (वार्ता) ०९:३६, १९ अक्तूबर २००९ (UTC)
सौरभ जी, प्रबंधक पदोन्नति के लिए हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें। देरी के लिए क्षमा करें, असल में मैं दीपावली पर १ सप्ताह के लिए छुट्टी पर था, और आने पर देखा कि आपकी पदोन्नति हो गयी है। ईश्वर की कृपा से आपका अमूल्य योगदान हिन्दी विकी को नयी ऊंछाइयाँ प्रदान करेगा। आप पूरे जोश सहित आगे बड़ें, हम सभी आपके साथ है, सहयोग, मार्गदर्शन और अपेक्षाओं सहित।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०८:१४, २५ अक्तूबर २००९ (UTC)
-- बहुत धन्यवाद आशीष जी, यह सब तो आप लोगों के उत्साह और समर्थन से ही हुआ है। आशा है अच्छा काम करूँ। -- सौरभ भारती (वार्ता) १८:३३, २५ अक्तूबर २००९ (UTC)
-- धन्यवाद गुंजन जी।-- सौरभ भारती (वार्ता) ००:१८, २७ अक्तूबर २००९ (UTC)

लखनऊ का निर्वाचन

संपादित करें

लखनऊ लेख को अगले निर्वाचित लेख बनाने के लिए परखने हेतु विकिपीडिया:निर्वाचित लेख परख#लखनऊ पर रखा है। कृपया सुझाव/सुधार आदि दें। --आशीष भटनागर  वार्ता  १८:४२, ४ नवंबर २००९ (UTC)

निर्वाचित लेख

संपादित करें

नमस्कार !
हिन्दी विकीपीडिया पर सक्रिय प्रबंधकों की अत्यधिक कमी हो गई है। आप सभी से अनुरोध है, कि कृपया अपनी सुविधानुसार इसे पूरा करने का उद्योग करें। जो भी प्रबंधकगण हैं, वे कृपया यहां कुछ छोटे अंतराल पर भ्रमण व यथायोग्य योगदान देते रहें।

१ मार्च से निर्वाचित लेख भी बदलना होगा। इसलिये कृपया लखनऊ, हुमायुं का मकबराभारत का ध्वज पर दृष्तिपात कर सुधार/सुझाव/समर्थन शीघ्रातिशीघ्र दें।

अग्रिम धन्यवाद सहित अभिलाषी:--प्र:आशीष भटनागर  वार्ता  १५:२०, ८ फ़रवरी २०१० (UTC)

Hi! Honorable administrators of the Hindu Wikipedia! Sorry for writing in English, I don't know the Hindu language. The Hindu test-Wikisource is pretty big, so, it needs to be a normal Wikisource, not a part of the Old Wikisource. Please, help in creation of the independent Hindu Wikisource! The Request for opening the Hindu Wikisource is here, also it needs to translate these messages. Thank you very much for your attention to this problem and, please, ask wikipedians of the Hindu Wikipedia, who can help you in the creation! --Andrijko Z. १३:४१, ९ जनवरी २०११ (UTC)

कृपया इस विकी नीति में परिवर्तन हेतु विकिपीडिया वार्ता:सुरक्षित पन्ने#प्रस्ताव पर अपने विचार प्रकट करें। धन्यवाद।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 14:05, 21 अगस्त 2011 (UTC)उत्तर दें

सदस्य "Sbharti/पुरालेख/११" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ