चाचौड़ा मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित ब्लॉक (विकासखंड) मुख्यालय हैं। यह राजस्थान बॉर्डर पर झालावाड़ जिले के पास स्थित है और यहां रेलवे स्टेशन भी है। चंपावती किला, बागेश्वर धाम , चौढारेश्वर मंदिर, सीता बावड़ी मंदिर, हनुमान मंदिर छान, अंबाला जी, बड़े गणेशजी मंदिर यहां के प्रमुख दर्शनीय एवं धार्मिक स्थल है। चाचौड़ा मध्यप्रदेश का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है जो सन् 1951 में अस्तित्व में आया था।