सदस्य वार्ता:अनुनाद सिंह/पुरालेख11

हुन्नजज़ाल जी

संपादित करें

माननीय अनुनाद जी, हुन्नजज़ाल जी के बारे में आपने कहा "हुञ्जाल जी ने अपने पिछले प्रबन्धकीय अवधि में मनमानी और तानाशाही को चरम पर पहुँचा दिया था। विकि नियमों की धज्जियाँ उड़ा दी थी। लवी सिंहल जैसे कठपुतलियों को सक्रिय समर्थन दिया और उनकी इस शैली का विरोध करने वालों को खामोस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।" पर आप अपने रवैये के बारे में क्या कहते हैं - मुझे हुन्नजज़ाल जी की कठपुतली हमेशा बताते हो पर चेक्यूज़र जाँच से बचते हैं। यदि आप इस आरोप के झूठे सिद्ध होने पर हिन्दी विकिपीडिया से हमेशा के लिए सन्यास लेने की घोषणा करें तो मैं स्वयं चेक्यूज़र का आवेदन दूँगा। एक और सभ्य तरीका ये हो सकता है कि आप मेरे और हुन्नजज़ाल जी के वार्ता पृष्ठ पर क्षमा-सन्देश छोड़ें - क्या विचार है आपका? --मुज़म्मिल (वार्ता) 06:46, 5 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

मुज़म्मिल जी, किसी पर कठपुतली होने का सन्देह करना विकिपीडिया की नीतियों के अनुकूल ही है। सभी लोग सन्देह करने के लिये स्वतन्त्र हैं। उस समय को याद कीजिये जब आपने प्रबन्धक का नामांकन वापस लिया, रखा, वापस लिया था। किन्तु अपना कठपुतली जाँच कराने का साहस नहीं बटोर पाये थे।---- अनुनाद सिंहवार्ता 13:34, 5 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें
"साहस नहीं बटोर पाये थे" पूर्णत: असत्य है। मैं तो तब भी जाँच के लिए तय्यार था, आज भी हूँ और कल भी रहूँगा।
इसके अतिरिक्त भी आप ही कई और निराधार बातें करते आए हैं जैसे कि यह कहना कि मैंने कभी भी कोई लेख लिखा ही नहीं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 04:25, 6 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

विचित्र

संपादित करें

वार्ता:नाभिकीय पुनर्सन्साधन पर छोड़े गये सन्देश के सन्दर्भ में। आपकी-मेरी अभी झड़प हुई है। आप उत्तेजित हैं। हमें एक-दूसरे से कुछ देर के लिये दूर रहना चाहिये। बनाने वाले लाखों लेख हैं। मेरे हाल में लिखे लेखों से आप दूर रहें और आपके हाल में लिखे लेखों से मैं दूर रहूँगा। वरना आपके बनाये लगभग सारे लेख मेरे हिसाब से विकिमानक से कोसो दूर हैं। अगर उलझे तो सिर्फ़ झड़प ही होगी। न आप कुछ अन्य करेंगे और न मैं। यह चाहते हैं? और यह झड़प पूरी व्यर्थ है। कुछ ही सप्ताह में मेरा लेख बनाने का क्रम समाप्त होता दिखता है। बहुत सम्भव है कि फिर मैं शायद १-२ वर्षों तक पूर्ण सक्रीय तरीक़े से वापस न आ सकूँगा। इस कुछ सप्ताह के काल में अब मैं आप से तर्क-वितर्क कर सकता हूँ या फिर लेख बना सकता हूँ। और जिन मामलों पर हम उलझ रहें हैं वह हिन्दी विकी का मूल मसला है भी नहीं। मैं श्रेणीयाँ बनाने में जुटा हूँ। देख रहा हूँ कि हिन्दी कितनी पिछड़ी है। इसका लेख-स्तर से कम ही सम्बन्ध दिखता है। जहाँ अंग्रेज़ी में २५ लेख हैं वहाँ हिन्दी में सिर्फ़ १ है। हिन्दी विकी ख़ाली पड़ी है। अगर आप वास्तव में हिन्दी विकि की भालाई चाहते हैं तो आपको इस समय मुझसे बिलकुल दूर रहना चाहिये। मेरी बात तो यह है ही लेकिन आपको अन्यों से भी दूर रहना चाहिये। आप अक्सर दूसरो के वर्तमान काम में जाकर चिपक जाते हैं या उसे बाधित करते हैं। रसायन शास्त्र का पूरा क्षेत्र टूटा और ख़ाली पड़ा है - मैं उसे सुधार रहा हूँ। आप कोई अन्य क्षेत्र ढूंढें और उसे सुधारें। सूक्ष्मजीवी का ज़िम्मा क्यों नहीं ले लेते? या विश्व साहित्य? या दर्शन? हज़ारों शाखाएँ बिल्कुल शून्य हैं। क्यों अपनी भी ऊर्जा बेकार करते हैं और दूसरों की भी? --Hunnjazal (वार्ता) 15:39, 5 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

अभी मैंने आपकी मुज़म्मिल जी के साथ करी बातचीत देखी। यह आप कर क्या रहें हैं? मेरा वार्ता पन्ना का सर्वप्रथम संदेश देखिये। मेरा स्वागत आपने हिन्दी विकि में किया था। जा कर देखिये। आपने इसलिये किया था, ताकि मुझ से लड़ें और फिर अनंत लड़ते ही रहें? मैं अन्य चीज़ों में इस समय इतना मसरूफ़ हूँ कि मुझमें यह सब करने का हौसला इस समय नहीं है। आज के लिये मैं अपना कार्य यहीं रोकता हूँ। और इस से आगे, या तो अभी-के-अभी आपकी और मेरी झड़प और दुश्मनी ख़त्म होती है, पिछले गिले-शिक्वे भुलाकर नया सम्बन्ध आरम्भ होता है, और आप और मैं जहाँ तक सम्भव होगा बिना-उलझे सहयोग से काम करेंगे। या फिर आगे अब आपको जो करना है करें। आप ही ने मेरा स्वागत किया था और अब आप ही मुझे हिन्दी विकि से अलविदा भी कहने का कार्य पूरा करें। आपकी गलियाँ आपको मुबारक़। हद होती है हर चीज़ की। जो जी की मंशा हो, खुलकर कहें। --Hunnjazal (वार्ता) 15:55, 5 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें
हुञ्जाल जी, यह सही है कि मैं उत्तेजित होकर लिखा था और दिखाना चाहता था कि आपकी तथाकथित सरल हिन्दी कितनी भ्रामक हो सकती है। केवल शब्दों से ही भाषा नहीं बनती, शब्दों का क्रम उससे अधिक महत्वपूर्ण है। कौन सा वाक्य पहले कहना है और कौन सा बाद में, यह भी महत्वपूर्ण है। मैं जानता हूँ कि जब आपने मेरे बारे में टिप्पणी की थी तो आप मुझसे भी अधिक उत्तेजित थे। मैने तो जो कुछ लिखा है वह अंगुली रखकर दिखाया है, अप्रासंगिक नहीं है, विचित्र तो कहीं से भी नहीं (फिर से अपने 'शब्द' देख लीजिये।) । और तो और, तथ्यात्मक गलतियों के बारे में आप क्या कहेंगे?
हुञ्जाल जी, मैने केवल आपका स्वागत ही नहीं किया था, बाद में मौन रहकर आपको प्रबन्धक भी बनने दिया था। आपको अच्छी तरह से पता होगा कि आप कितने मतों से (और किस तरह के मतदाताओं के मत से) प्रबन्धक बने थे। खैर, आपका उपरोक्त सुझाव भी बुरा नहीं है। ---- अनुनाद सिंहवार्ता 16:14, 5 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें
मुझे नहीं लगता कि मेरी बात आपको समझ भी आई। ठीक है। हिन्दी सेवा में आपके दिये गये योगदान का और मेरा विकी में साथ देने का धन्यवाद। कहा-सुना माफ़। ख़ुश रहें। नमस्ते। --Hunnjazal (वार्ता) 16:34, 5 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

टॉमस हार्डी या थॉमस हार्डी

संपादित करें

नमस्ते अनुनाद जी, आपने कुछ वर्ष पूर्व टॉमस हार्डी नाम से एक लेख बनाया जबकि उस समय हिन्दी विकिपीडिया पर थॉमस हार्डी नामक लेख उपलब्ध था। थॉमस हार्डी नामक लेख अंग्रेज़ी विकिपीडिया के en:Thomas Hardy लेख से जुड़ा हुआ है जबकि आपके द्वारा निर्मित टॉमस हार्डी नामक लेख en:Thomas Hardy (disambiguation) (अर्थात एक बहुविकल्पी पृष्ठ) से जुड़ा हुआ है। कृपया इसमें आवश्यक सुधार करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:34, 9 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

Hi . Request to translate

संपादित करें

Hi. please translate to Tamil this article =>>> [en:https://en.wikipedia.org/wiki/MyHeritage MyHeritage] . Thank you !

@פארוק: Hats off to you! You've brought to light some of Anunad Singh's capabilities which we were totally unaware of!! --मुज़म्मिल (वार्ता) 07:03, 10 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें

  जैन Barnstar
जैन दर्शन से जुड़े लेख बनाने और सुधारने हेतु आपका आभार। --(User:जैन)


सराहना

संपादित करें

अनुनाद जी, आपकी अथक लगन और मेहनत सराहनीय है । कई विषयों पर उचित भाषा में मददगार लेख लिखे हैं आपने । आपका धन्यवाद करने के लिए अगर संपर्क करना चाहूँ तो कैसे करूँ ? कृपया मेल करें - अमितप्रभाकर०५@जीमेल.com । धन्यवाद । --अमित प्रभाकर 17:03, 29 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें

स्रोत का वर्णन

संपादित करें

अनुनाद जी, जब आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग से कुछ लेते है तो कृपया दो काम अवश्य करें:

  • स्रोत का वर्णन
  • पाठ में थोड़ा बहुत फेर-बदल ताकि कॉपिराइट के उल्लंधन का मामला न बने।

आपका लेख जमानत में आपने स्रोत का वर्णन नहीं किया और पाठ लगभग 100 प्रतिशत यहाँ से लिया गया है: http://gtvidyapith.blogspot.in/2015/02/bail-plea.html

--मुज़म्मिल (वार्ता) 12:55, 15 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

मुजम्मिल जी, मुझे पता है कि आजकल आप महानकारात्मकता से ग्रस्त हैं।(उसका कारण भी है) आपसे मैं निवेदन करूँगा कि हिन्दी विकि पर कुछ योगदान कीजिये। आपने हिन्दी के नाम पर बहुत मजा किया है, कुछ तो हिन्दी को दीजिये। मेरे इस उत्तर से यदि आप सन्तुष्ट न हों तो आपके सुझाव पर भी चर्चा कर लेंगे। किन्तु फिर यह मत रोइयेगा कि मैं आपके पीछे पड़ा रहता हूँ।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 13:28, 15 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

जमानत पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ जमानत को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व6ल के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व6ल • साफ़ कॉपीराइट उल्लंघन - लेख

इस मापदंड में वे सभी लेख आते हैं जो साफ़ तौर पर कॉपीराइट उल्लंघन हैं और जिनके इतिहास में उल्लंघन से मुक्त कोई भी अवतरण नहीं है। इसमें वे लेख भी आते हैं जिनपर डाली गई सामग्री का कॉपीराइट स्वयं उसी सदस्य के पास है और सदस्य ने उसका पहला प्रकाशन किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत नहीं किया है। इसमें वे लेख भी आते हैं जिन्हें किसी अन्य वेबसाइट अथवा ब्लॉग से ज्यों-का-त्यों अथवा बहुत कम बदलावों के साथ कॉपी-पेस्ट कर के बनाया गया है।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

मुज़म्मिल (वार्ता) 16:03, 15 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

कृपया अपना मत दें

संपादित करें

नमस्ते,
विकिपीडिया:स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन#योगेश कवीश्वर पर मेरा नामांकन १ माह १६ दिनों से अनिर्णित है। इसको पूर्ण करने हेतु आपके सहयोग की आवश्यक्ता है। कृपया आप विरोध या समर्थन में अपना मत दें। आपकी सरलता हेतु मेरे विषय में कुछ जानकारीयाँ उपलब्ध करा रहा हूँ।

  1. यहां देंखे में ३० दिनों में ६९६+ कार्य के साथ सब से अधिक सक्रीय सदस्य हूँ।
  2. में दो सालो से विकिपीडिया का पंजीकृत सदस्य हूँ और २ माह से हिन्दी विकिपीडिया पर सक्रीय हूँ। हिन्दी विकिपीडिया पर मेरे संपादनो की संख्या १०००+ है।
  3. हिन्दी विकिपीडिया में मेरे द्वारा बनाये लेखो की संख्या १००+ है। अभी में मुख्यत: गुजरात के भूगोल विषयक लेखो पे काम कर रहा हूँ। लेखो में विकिपीडिया की लेखनशैली, ईन्फोबोक्स जोड़ना, साँचे बनाना या जोड़ना, सन्दर्भ, बाहरी कड़ियाँ ये सब बातो का ध्यान रख कर लेख को उत्कृष्ठ बनाने का प्रयत्न करता हूँ।
  4. में बर्बरता जाँचना, रोकना, पूर्ववत करना, लेखो को ठीक करना, शीह नामांकन करना जैसे रखरखाव के कार्य भी सक्रीय रुप से कर रहा हूँ।

आप के सहयोग की अपेक्षा-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 05:11, 7 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

निर्णय लिया जा चुका है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:26, 10 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

प्रत्यास्थता मापांक पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ प्रत्यास्थता मापांक को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

no content, references, category.. etc.

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।तुल्सी भगत (वार्तालाप) 11:48, 17 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

अपरूपण गुणांक पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ अपरूपण गुणांक को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

no content, references, category.. etc.

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।तुल्सी भगत (वार्तालाप) 11:49, 17 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

आपसे निवेदन

संपादित करें

अनुनाद सिंह जी,

प्रणाम!!

आशा करता हूँ कि आप ठीक होंगे।

आपसे एक निवेदन है कि पुनरीक्षकों के चयन और इस जैसे मामलों में जब मतदान चल रहा हो तथी अपना मत व्यक्त करें। समय के पश्चात यदि आप कुछ कहते है तो उसका कोई महत्व नहीं होगा, जैसा कि अब सत्यम जी ने आपके वोट हटा दिए हैं। धन्यवाद!!

आपका सेवक

--मुज़म्मिल (वार्ता) 08:34, 27 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

सवाल

संपादित करें

क्या यहाँ कोई भारत में हुई खोजों/आविष्कारों में रूचि रखता है? आईआईटी कानपूर में खोजे गए AKS primality test को कई लोगों ने theoretical computer science की सबसे बेहतर खोजों में से एक कहा है। समय मिलने पर मैं ही इस पर लेख बना दूंगा। आप बस ये बता दीजिए कि क्या "भारत में हुई खोज/अविष्कार" जैसी कोई सूची है या नहीं? --गौरव सूद (वार्ता) 17:17, 25 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

मैं कई प्रसिद्ध भारतीय Theoretical Computer Scientists के नाम सुझा सकता हूँ। क्या आप यहाँ किसी को जानते हैं जो उनकी जीवनी लिखने में रूचि रखेगा? --गौरव सूद (वार्ता) 17:21, 25 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ विश्व का सबसे पहला, सबसे बड़ा, सबसे ऊँचा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व6ल के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व6ल • साफ़ कॉपीराइट उल्लंघन - लेख

इस मापदंड में वे सभी लेख आते हैं जो साफ़ तौर पर कॉपीराइट उल्लंघन हैं और जिनके इतिहास में उल्लंघन से मुक्त कोई भी अवतरण नहीं है। इसमें वे लेख भी आते हैं जिनपर डाली गई सामग्री का कॉपीराइट स्वयं उसी सदस्य के पास है और सदस्य ने उसका पहला प्रकाशन किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत नहीं किया है। इसमें वे लेख भी आते हैं जिन्हें किसी अन्य वेबसाइट अथवा ब्लॉग से ज्यों-का-त्यों अथवा बहुत कम बदलावों के साथ कॉपी-पेस्ट कर के बनाया गया है।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

 राजु सुथारवार्ता 13:10, 28 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

अनुरोध

संपादित करें

नमस्ते सर जी !

आपने भूषण (हिन्दी कवि) नामक लेख में काफ़ी सारी सामग्री जोड़ी है, कृपया कथित चीजों के लिए उचित संदर्भ भी जोड़ दें। -त्यम् मिश्र बातचीत 18:29, 30 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

सदस्य "अनुनाद सिंह/पुरालेख11" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ