स्वागत!  नमस्कार प्रखर जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 18:52, 25 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें

ग्राम ईशापुर के बारे में जानकारी संपादित करें

ग्राम पंचायत डीघ के अंतर्गत तीन मज़रे क्रमशः ईशापुर , सैरपुर व जहानपुर आते हैं ।घने बाग़ों से से घिरा ये गाँव प्राकृतिक रूप से अत्यंत ही मनोरम है। यहाँ की मिट्टी सोना उगलने वाली क्षमतावों से परिपूर्ण है । यहाँ का शान्त व शुद्ध वातावरण आनंदित करने के साथ- साथ मन को सुकून पहुँचाने वाला है।

                    किंतु आज जब आज़ादी के सत्तर वर्ष गुज़रने को हैं , पूरे देश में विकाश के वादों की बात होती है , वही इस गाँव में विकास के नाम पर ध्वस्त खड़ंजा मार्ग प्रेमचंद्र के साहित्य की कथाओं की याद दिलाता है।महज चंद किलोमीटर की सड़क ( पक्की) बन जाए तो यह गाँव स्वर्ग की अनुभूति कराने वाला आदर्श गाँव बन सकता है।

जैसे भदबा दूरी(३.५ किमी) , तारापुर (३ किमी) की पक्की सड़क निर्माण से जहाँ आवागमन के साधन चलने लगेंगे तो जहाँ रोज़गार में बढ़ोत्तरी होगी वहीं किसानो को मण्डी तक पहुँचने में भी आसानी होगी और बिचौलियों से छुटकारा भी मिल जाएगा । जोभी हो बहरहाल यहाँ आपको मोर और घरेलू गौरैय्या के दर्शन बहुतायत में होते हैं और समाज सेवी स्मृतिशेष बृजरानी पटेल के विचारों को जानने - समझने व मंदिर सहित स्थापित विद्यालय देखने का अवसर भी आपको प्रेरित व रोमांचित करता है।

प्रखर (वार्ता) 20:58, 25 दिसम्बर 2017 (UTC)उत्तर दें