स्वागत!  नमस्कार विन्ध्य प्रकाश मिश्र जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 13:32, 25 मई 2018 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद

संपादित करें

आपका शुक्रिया विन्ध्य प्रकाश मिश्र (वार्ता) 15:17, 6 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें

अनुरोध

संपादित करें

मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि निम्नलिखित जानकारी को वाक्य रूप देकर 'छंद' पृष्ठ पर लिखें

रमणीयक छंद◆

विधान~ [ रगण नगण भगण भगण रगण] ( 212 111 211 211 212 ) 15वर्ण,4 चरण दो-दो चरण समतुकांत]

आप संकट सबै हरते रघुनाथ जू। नित्य ही जगत जापत है गुणगाथ जू।। नेति नेति कहके सब देव मना रहे। "सोम"नाथ बिगड़े सब काज बना रहे।।

                      ~शैलेन्द्र खरे"सोम"

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

  ♢पुटभेद छंद♢

शिल्प~ [रगण सगण सगण सगण सगण लघु गुरु] (212 112 112 112 112 1 2) 17 वर्ण प्रति चरण, 4 चरण,2-2 चरण समतुकान्त।

श्री रमापति जू मनभावन के गुण गाइये। जो मिले नित कर्म करे उसमें सुख पाइये।। कीजिये अभिमान नही अपना मन साधिये। "सोम"उत्तम काम यही,हरि को अवराधिये।।

                             ~शैलेन्द्र खरे"सोम"

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° ◆रसना छंद◆

विधान~ [ नगण यगण सगण नगण नगण लघु गुरु] ( 111 122 112 111 111 1 2 ) 17वर्ण, यति{7-10} वर्णों पर,4 चरण दो-दो चरण समतुकांत]

नमन सियानाथ, सदा चरण कमल चहौं। हृदय करो बास, प्रभो बरनत गुन रहौं।। प्रभु सुमिरौं नित्य,जहाँ गुजर बसर करौं। चरणन में "सोम", मनै कबहुँक नहिं डरौं।।

                              ~शैलेन्द्र खरे"सोम"

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° ◆रथपद छंद◆

विधान~ [ नगण नगण सगण गुरु गुरु] ( 111 111 112 2 2 ) 11वर्ण,4 चरण दो-दो चरण समतुकांत]

प्रिय रघुपति परिणीता जू। चतुर सब तरह सीता जू।। चरण कमल चित धारौं मैं। अपलक नयन निहारौं मैं।।

           ~शैलेन्द्र खरे"सोम"

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° ◆ गजपति छंद◆

विधान~ [ नगण भगण लघु गुरु] ( 111 211 1 2) 8 वर्ण,4 चरण दो-दो चरण समतुकांत]

अब सुधार हिय को। सुमिरि राम सिय को।। मन मनावत जबै। सुफल कारज सबै।।

     ~शैलेन्द्र खरे"सोम"

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

 ♧रत्नकरा छंद♧

विधान~ [ मगण सगण सगण] ( 222 112 112 ) 9वर्ण, 4 चरण, दो-दो चरण समतुकांत।

आओ हे मनभावन जू। राजौ आ हिय आँगन जू।। कान्हा केशव श्याम लला। प्यारी है सुखधाम कला।।

Dr Samkiv Kumar (वार्ता) 11:33, 7 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

पं.राम दुलारे शर्मा पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ पं.राम दुलारे शर्मा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

ल2 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

-रोहित(💌) 21:13, 25 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें