स्वागत!  नमस्कार हंगामा धामपुरी जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 20:40, 4 मई 2024 (UTC)उत्तर दें

हंगामा धामपुरी

संपादित करें

कवि  हंगामा धामपुरी (शिवेन्द्र कौशिक) का जन्म धामपुर, जिला बिजनौर, उ. प्र . में एक विख्यात चिकित्सक परिवार में हुआ।

काव्य साधना का वरदान आपको उपलब्धि के रूप में पिता डॉक्टर जितेन्द्र कौशिक से मिला जो एक होम्योपैथिक चिकित्सक होने के साथ अच्छे साहित्यकार भी है और जीवन की सहजता और सरलता माता श्रीमती निर्मला कौशिक से मिली। आपने आर. एस. एम. कॉलेज, धामपुर से बी. ए. एवम् जीवाजी विश्वविद्यालय से बी. एड. की डिग्री प्राप्त की है। गोष्ठियों एवम कवि सम्मेलनों में भी आपको सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाता है।

आपके गीत, कविताएं, मुक्तक विभिन्न समाचार पत्रों,पत्रिकाओं और संकलनों में प्रकाशित हो चुके हैं।