स्वागत!  नमस्कार ANKIT MITI SHARMA जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 12:16, 9 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

संसद में हंगामा:-शीत सत्र संपादित करें

लोकसभा व राज्यसभा में शीत सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू ही गया है। इस शीत सत्र में कई महतवपूर्ण बिल अटके हुए है जिससे आम आदमी को काफी नुकसान हो रहा है। इसमें कई बिल ऐसे है जोकि आम आदमी के लिए अत्यंत आवश्यक है। जैसे -जी.एस.टी. बिल इत्यादि । जी.एस.टी. बिल आने से एक्ससाइज़ ड्यूटी , वैट आदि कर के ऊपर कर संपत हो जायंगे ।अतः विपक्षीदल को संसद चलने देना चाहिए जिससे आम आदमी के हित में कम हो सके। ANKIT MITI SHARMA (वार्ता) 06:43, 10 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें