स्वागत!  नमस्कार APNA UDHYOG जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 09:25, 12 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें

APNA UDHYOG

सदस्य:APNA UDHYOG पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ सदस्य:APNA UDHYOG को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व7 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

Ts12rAc (वार्ता) 07:54, 20 जुलाई 2021 (UTC)उत्तर दें

शीघ्र हटाने पर चर्चा

संपादित करें

  समर्थनइस पृष्ठ को साफ़ प्रचार होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये क्योंकि... (हमने प्रचार के लिए नहीं महिलाओं को स्वरोजगार की जानकारी देने के लिए पेज एडिट किया था | हमने विकिपीडिया के सदस्तों से भी अनुरोध किया था की यदि वो कुछ योगदान देना चाहे तो हमसे संपर्क कर सकते है | आपके कहने के अनुसार हमने अपने पेज से किये गए बदलाव को पूर्वत कर दिया है | ) --APNA UDHYOG (वार्ता) 09:31, 20 जुलाई 2021 (UTC)उत्तर दें