स्वागत!  नमस्कार Aloksharma2234 जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 08:44, 22 जून 2018 (UTC)उत्तर दें

बैरागी जाति संपादित करें

बैरागी जाति एक ब्राह्मण जाति से सम्बन्ध रखती है, जो विष्णु के उपासक होते है,भारत के कुछ राज्यों में इस जाति को सामान्य श्रेणी में रखा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश में इस जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किया गया है, ये जाति शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं, इस जाति का विस्तार कुछ सीमित जिलों में ही दिखाई पड़ता है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बदायूँ, बरेली, हाँथरस,आगरा शाहजहांपुर आदि,लेकिन इस जाति का विलोपन हो रहा है, कारण सामाजिक शोषण, किसी भी सरकारी सिस्टम का इस जाति की ओर ध्यान न होना। इन लोगों की ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, तथा सामाजिक सम्मान प्रदान कराने की जरूरत है आखिर इस जाति की संख्या कम क्यों है,एक जानकारी के अनुसार शाहजनपुर में केबल 3 ऐसे गांव जहाँ ये निवास करते हैं, इनकी संख्या इस जिले में लगभग 100 से भी कम है आखिर क्यों,ऐसे ही अन्य जिलों में एक दो ही गांव है जहाँ ये जाति निवास करती है,और परिवार की भी मात्र एक दो ही संख्या पायी गयीं आखिर ऐसा क्यों,क्यों इस जाति की ओर किसी सरकार, मीडिया का ध्यान नहीं जाता है Aloksharma2234 (वार्ता) 13:05, 22 जून 2018 (UTC)उत्तर दें