स्वागत!  नमस्कार Amol baba dixit जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 15:53, 14 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

यह राष्ट्र सनातन राष्ट्र है जिसका लगातार विखंडन करके कमजोर किया गया

संपादित करें

सभी सनातनियों को इस बात को समझना होगा पिछले कई सैकड़ो वर्षों से सनातन राष्ट्र की संस्कृति को बाहरी आक्रांताओं ने बर्बाद किया चाहे वे इसी मिशनरियां रही हूं चाहे वह मुगलकालीन लोग रहे हो उन्होंने आकर धोखे से हमारी हमारी संस्कृति को जड़ से मिटाने का कार्य किया है ईसाई मिशनरियों ने आकर पहले जब मुद्रा चलाई थी तो राम दरबार उसमें लगाया था बाद में उन्हें ईसाई मिशनरियों ने इस देश में धर्मांतरण का खेल चलाया बाद में कुछ राजनीतिक पार्टियों का गठन भी किया और उसमें कुछ मौलानाओं को शामिल करके उन्हें हिंदू नाम रखकर सनातनियों को भ्रमित करने का प्रयास किया, सनातनी एक सच्चा सीधा योद्धा होता है जिसे युद्ध करके तो नहीं जीता जा सकता, लेकिन धोखा देकर कुछ नुकसान अवश्य किया जा सकता है, लेकिन सनातनियों के ऊपर ईश्वर का ऐसा आशीर्वाद है कि जो लोग ऐसा करने की सोच कर आते हैं उनकी भी दुर्दशा होती है।

इससे पहले मुगलों ने आकर हमारे योद्धाओं में आपसी फूट डलवा कर,उन्हें नर्तकियों और शराब आदि में उलझा कर सनातनियों का जबरदस्त धर्मांतरण करवाया मंदिर तोड़े व सनातन को मिटाने का प्रयास किया।
देश के टुकड़े किए गए और कुछ सनातनियों को भरोसे में रखा गया उन्हें सनातनियों का चेहरा देखकर बाकी के सनातनी चुप रहे जिसका परिणाम यह हुआ आज गंधार कँधार बन चुका है, भारत के टुकड़े होकर पाकिस्तान बांग्लादेश बन चुका है।
अब वह समय आ गया है कि जिंन लोगों का धर्मांतरण हुआ था वे सभी अपने मूल धर्म में वापस लौट आए, और पुनः अपने खोए हुए सभी राष्ट्र को मिलाकर अखंड सनातन राष्ट्र  भारतवर्ष की पुनः स्थापना हो।
10 वर्ष पूर्व हिंदूत्व परिवार सेवा संस्थान का भारतवर्ष में इसीलिए गठन हुआ है, और हम अपने सभी टुकड़े वापस लेकर अखंड हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
आप सभी हिंदुत्व परिवार सेवा संस्थान से जुड़े हिंदुत्व की मजबूती की तरफ कदम बढ़ाए अगर हिंदुत्व मजबूत है तो आप सभी सुरक्षित है मजबूत रहेंगे।
राम राम जय हिंदुत्व 🙏🚩 Amol baba dixit (वार्ता) 15:07, 21 दिसम्बर 2024 (UTC)उत्तर दें