स्वागत!  नमस्कार Anshu Awasthi जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

अंशु अवस्थी जिसका वास्तविक नाम सुभाष अवस्थी हैं जिसे लोग अंशु नाम से जानते हैं। इनके पिता श्री त्रिवेणी प्रसाद अवस्थी जो कि पेशे से एक साधारण मजदूर है जो पूरे परिवार के जीवन यापन के लिए मजदूरी करते हैं। इनके माता का नाम श्रीमती रामदेवी जो कि पेशे से ग्रहणी है और अशिक्षित हैं लेकिन धैर्यवान है जो कि मां होने का पूर्ण कर्त्तव्य निभातीं है। अंशु जी के तीन बहनें हैं जो कि इनसे आयु में छोटी है एक भाई भी है जिसका नाम दिवाकर अवस्थी हैं जिसे अंशु प्यार से कभी कभी अखंण्डा नाम से बुलाते हैं जो कि अभी प्राथमिक विद्यालय पूरे खेमकरण से पांचवीं पास किया है। ये उत्तर प्रदेश के जिला- गोण्डा मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित चंवतपुर के पास रहते हैं। अंशु जी शिक्षा के क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कई कठिनाई का सामना करना पड़ता है वे 2015 में अपने गांव से थोड़ी दूर पर स्थित महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने मुख्यालय पर स्थित मंडल की अग्रणी शाखा टामसन इंटर कालेज से 2017 में इण्टरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण की और गोण्डा की एक मात्र डिग्री कालेज लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज से 2020 में बी.ए.की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। अवस्थी जी अपने कैरियर को लेकर काफी परेशान रहते हैं वे किसी सरकारी रोजगार की तलाश में हैं। वे हमेशा कहते हैं "छोटी सोच और पैर में मोच कभी आगे नहीं बढ़ने देती " इससे यह स्पष्ट है कि उनकी सोच बड़ी है।