स्वागत!  नमस्कार Chubhan.today जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 05:26, 22 अप्रैल 2021 (UTC)उत्तर दें

कमल किशोर राजपूत 'कमल'

संपादित करें

शायर कवि। रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ वैज्ञानिक रहे। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद निजी आई.टी. कंपनी।डॉक्टर्स और इंजीनयर के लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनाया।

2017 से पूर्णरूपेण शायर एवं कवि।कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, और अनेकों सम्मानों से आपको सम्मानित किया जा चुका है। 4 एलबम निकल चुके हैं। गज़लों के दो संग्रह "इलहाम" और "रक्से बिस्मिल"प्रकाशित हो चुके हैं।"रक्से बिस्मिल" को मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा 22 मार्च 2022 के अलंकरण समारोह में "शम्भू दयाल सुखन" विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया।Chubhan.today (वार्ता) 18:13, 26 फ़रवरी 2024 (UTC)उत्तर दें