स्वागत!  नमस्कार Harishchandra Shaibya जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 03:51, 12 अप्रैल 2022 (UTC)उत्तर दें

अप्रैल 2022

संपादित करें

  कृपया अन्य सदस्यों पर निजी टिप्पणी अथवा आक्षेप ना करें, जैसा कि आपने सदस्य:हिन्दू1 पर किया। कृपया अपनी टिप्पणी पृष्ठ सामग्री पर दें, योगदानकर्ताओं पर नहीं। व्यक्तिगत आक्षेप समुदाय को क्षति पहुँचाते हैं व सदस्यों को हतोत्साहित करते हैं। कृपया शांत मन से सम्पादन करें। धन्यवाद। Aviram ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 11:44, 14 अप्रैल 2022 (UTC)उत्तर दें

मैं आपका दुश्मन नहीं हूँ और न आपको जानता हूँ लेकिन अलका नूपुर पर आपने मेरे संपादन को पूर्ववत् क्यों किया? यदि आप और अन्य सदस्य चाहते हैं कि मैं अलग-अलग खातों से बर्बरता न करूँ तो अलका नूपुर के साथ छेड़छाड़ मत कीजिए।— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Harishchandra Shaibya (वार्तायोगदान)
अच्छा जी आप भोले बने की कोशिश मत कीजिये मैं जनता हूँ की आप Adam Chacko के कठपुतली खाता हो क्यूंकि ये संपादन आपकी मुझे दुश्मनी होने दर्शाते है, आपने कई बार आईपी से मेरे वार्ता अथवा अन्य सदस्य के वार्ता पर गली -गैलोच करते किया है , अलका नूपुर लेख को कोई नुकशान नहीं होगा और मेरा उदेश्य केवल विकिपीडिया से बर्बरता, स्पैमलिंक, साफ़ प्रचार और विघटनकारी संपादन को हटाना ही नहीं बल्कि लेख को सुधार करना है और मैं भी हिंदी विकिपीडिया पर 147+ लेख बनाये है, लेकिन मैं आपकी तरह अन्य सदस्यो को गली-गैलोच या धमकी देने का कार्य आईपी से नहीं करता हूँ, बल्कि मैं हिंदी विकिपीडिया का एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ सदस्य हूँ,अलका नूपुर से मैंने केवल गलत जानकारी को हटाया है,मेरा मकसद विकिपीडिया पर किसी लेख को हानि पहुंचना नहीं है।Aviram ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 12:56, 14 अप्रैल 2022 (UTC)उत्तर दें
@Aviram7: अरे भैया दुश्मनी इसलिए है क्योंकि आपने उस लेख पर स:Alka Noopur के संपादनों को पूर्ववत् कर दिया। मैंने उसमें कोई ग़लत जानकारी या बर्बरता नहीं डाली थी। अगर मुझे मौका मिलता तो मैं सुधार करता परंतु आप तो मुझे वैश्विक स्तर पर ब्लाॅक करा रहे हैं।— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Harishchandra Shaibya (वार्तायोगदान)
वह! हरामजादे से भैया बना दिया आपने, देखिये मैं कोई नौसिखिया नहीं हूँ, मैं बर्बरता को स्पष्ट पहचाने की क्षमता रखता हूँ, मैं हिंदी विकिपीडिया पर काफ़ी अनुभव प्राप्त कर लिया है, मैं अपना काम कर रहा हूँ, अगर मेरे कार्य में कोई विघ्न डालेगा तो मैं उसे अवश्य ही वैश्विक स्तर पर प्रतिबन्धित करवा दूंगा, विकिपीडिया को ऐसे सदस्यो की कोई आवश्यकता नहीं है जो विकिपीडिया पर बर्बरता या लेखो में स्पैमलिंक डालते है और साफ़ प्रचार करते है वे सदस्य विकिपीडिया से दूर रहे उसी में उनकी भलाई होंगी, अविराम का मतलब आप जानते हो लगातार याँ बिना रुके हुए कार्य करना होता है आप तो मुझे जान ही गए होंगे, अगर आप विकिपीडिया पर अच्छे से संपादन करते हो आज अब संपादनो से अवरोधित ना किये जाते आपको विकिपीडिया क्या है ये समझने में भूल कर दी है आपने?.Aviram ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः 15:47, 14 अप्रैल 2022 (UTC)उत्तर दें