स्वागत!  नमस्कार Jhalani mahesh जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 13:47, 7 जुलाई 2017 (UTC)उत्तर दें

हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में महेश झालानी का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है । पिछले 40 वर्ष... संपादित करें

हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में महेश झालानी का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है । पिछले 40 वर्षों से हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय महेश झालानी उत्कृष्ट और खोजी पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित माणक अवार्ड से सम्मानित हो चुके है । इसके अतिरिक्त उन्हें श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए राज्य सरकार की ओर से 1988 में अलवर के कलेक्टर श्री सुनील अरोड़ा ने भी सम्मानित किया है । राजस्थान स्थित अलवर जिला अंतर्गत खैरथल कस्बे में 15 जून, 1955 को महाजन परिवार में जन्मे महेश झालानी की प्रारंभिक शिक्षा खैरथल कस्बे में ही हुई । तत्पश्चात उच्च शिक्षा के अलवर आगये । करीब 7 साल तक सरकारी नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़कर नवभारत टाइम्स में रिपोर्टर पड़ पर नियुक्त हो गए । झालानी खैरथल कस्बे के पहले पत्रकार है । उनके अनेक लेख देश की विभिन्न महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिका जैसे धर्मयुग, साप्ताहिक हिंदुस्तान, दिनमान, हिंदुस्तान, राजस्थान पत्रिका, सन्डेमेल, नवभारत टाइम्स, राष्ट्रदूत, दैनिक नवज्योति में प्रकाशित हो चुके है । इनको लाटरी बंद कराने का गौरव भी हासिल है । इसके लिए झालानी ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी । फिलहाल वे स्वतन्त्र लेखन का कार्य कर रहे है ।

नाम महेश झालानी जन्म तिथि 15 जून, 1955 मूल निवासी खैरथल जिला अलवर, राजस्थान पिता का नाम स्व.श्री रघुबर दयाल माता का नाम स्व.श्रीमती रामदुलारी पत्नी का नाम श्रीमती मंजु पुत्री निष्ठा (विवाहित) पुत्र मोहित झालानी, msc from

                          IIT, Khargpur

निवास रामनगर (विस्तार), जयपुर Jhalani mahesh (वार्ता) 14:49, 7 जुलाई 2017 (UTC)उत्तर दें