स्वागत!  नमस्कार Khushhal Singh Mokawat जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 18:17, 24 जुलाई 2022 (UTC)उत्तर दें

मोकावत कछवाह संपादित करें

मोकावत सूर्यवंशी कछवाह क्षत्रिय राजवंश की एक शाखा है। भगवान राम के पुत्र कुश के वंशज कछवाह कहलाये। महाराजा कुश के वंशजों की एक शाखा अयोध्या से चल कर साकेत आयी, साकेत से रोहतासगढ़ और रोहतासगढ़ से मध्य प्रदेश के उतरी भाग में निषद देश की राजधानी पदमावती आये। रोहतास गढ़ का एक राजकुमार तोरनमार मध्य प्रदेश आकर वहां के राजा गौपाल का सेनापति बना और उसने नागवंशी राजा देवनाग को पराजित कर राज्य पर अधिकार कर लिया और सिहोनियाँ को अपनी राजधानी बनाया। कछवाहों के इसी वंश में सुरजपाल नाम का एक राजा हुवा जिसने ग्वालपाल नामक एक महात्मा के आदेश पर उन्ही के नाम पर गोपाचल पर्वत पर ग्वालियर दुर्ग की नीवं डाली। महात्मा ने राजा को वरदान दिया था कि जब तक तेरे वंशज अपने नाम के आगे पाल शब्द लगाते रहेंगे यहाँ से उनका राज्य नष्ट नहीं होगा। सुरजपाल से 84 पीढ़ी बाद राजा नल हुवा जिसने नलपुर नामक नगर बसाया और नरवर के प्रशिध दुर्ग का निर्माण कराया। नरवर में नल का पुत्र ढोला (सल्ह्कुमार) हुवा जो राजस्थान में प्रचलित ढोला मारू के प्रेमाख्यान का प्रशिध नायक है। उसका विवाह पुन्गल कि राजकुमारी मार्वणी के साथ हुवा था, ढोला के पुत्र लक्ष्मण हुवा, लक्ष्मण का पुत्र भानु और भानु के परमप्रतापी महाराजाधिराज बज्र्दामा हुवा जिसने खोई हुई कछवाह राज्यलक्ष्मी का पुनः उद्धारकर ग्वालियर दुर्ग प्रतिहारों से पुनः जित लिया। बज्र्दामा के पुत्र मंगल राज हुवा जिसने पंजाब के मैदान में महमूद गजनवी के विरुद्ध उतरी भारत के राजाओं के संघ के साथ युद्ध कर अपनी वीरता प्रदर्शित की थी। मंगल राज के दो पुत्र किर्तिराज व सुमित्र हुए, किर्तिराज को ग्वालियर व सुमित्र को नरवर का राज्य मिला| सुमित्र से कुछ पीढ़ी बाद सोढ्देव का पुत्र दुल्हेराय हुवा। जिनका विवाह ढुंढाड़ के मौरां के चौहान राजा की पुत्री से हुवा था। दौसा पर अधिकार करने के बाद दुल्हेराय ने मांची,भांदरेज,खोह और झोट्वाडा पर विजय पाकर सर्वप्रथम इस प्रदेश में कछवाह राज्य की नीवं डाली। मांची में इन्होने अपनी कुलदेवी जमवाय माता का मंदिर बनवाया। वि.सं. 1093 में दुल्हेराय का देहांत हुवा। दुल्हेराय के पुत्र काकिलदेव पिता के उतराधिकारी हुए जिन्होंने आमेर के सुसावत जाति के मीणों का पराभव कर आमेर जीत लिया और अपनी राजधानी मांची से आमेर ले आये। काकिलदेव के बाद हणुदेव व जान्हड़देव आमेर के राजा बने जान्हड़देव के पुत्र पजवनराय हुए जो महान योधा व सम्राट प्रथ्वीराज के सम्बन्धी व सेनापति थे। संयोगिता हरण के समय प्रथ्विराज का पीछा करती कन्नोज की विशाल सेना को रोकते हुए पज्वन राय जी ने वीर गति प्राप्त की थी। आमेर नरेश पज्वन राय जी के लगभग दो सो वर्षों बाद उनके वंशजों में वि.सं. 1423 में राजा उदयकरण आमेर के राजा बने, राजा उदयकरण के पुत्रो से कछवाहों की मोकावत, शेखावत, नरुका व राजावत नामक शाखाओं का निकास हुवा।उदयकरण जी के तीसरे पुत्र बालाजी (जिन्हें बरवाडा की 12 गावों की जागीर मिली) मोकावतों के आदि पुरुष थे। बालाजी के पुत्र महाराज मोकमजी हुए, जिन्हें महाराज मोकाजी के नाम से भी जाना जाता है। महाराज मोकाजी मोकावत वंश के प्रवर्तक हुए। महाराज मोकाजी के वंशज उनके नाम पर मोकावत कहलाये। जिनमें अनेकानेक वीर योध्दा हुए। महाराव शेखा जी के पिता राव मोकल जी के देहांत के बाद महाराज मोका जी के सानिध्य में राव शेखा जी का पालन-पोषण हुआ। राव शेखा जी रिश्ते में महाराज मोका जी के भतीजे थे। महाराज मोका जी व उनके वंशज(मोकावतों) ने आजीवन राव शेखा जी व उनके वंशज(शेखावतों) का साथ दिया।इसलिए कुछ मोकावत अपने को शेखावत भी लिखते हैं, जिनमें से एक पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल विजय सिंह जी मोकावत भी हैं। मोकावतों में नवलसिंह मोकावत बड़े वीर हुए। वि. सं. 1831 में नजफकुली के नेतृत्व में शाही फौज शेखावाटी पर हमला करने चली। वह सिंघाना आकर रूकी वहां से वह भूपालगढ़(खेतड़ी) पर आक्रमण करना चाहती थी। उस समय नवलसिंह मोकावत भूपालगढ़ के किलेदार थे। उन्होंने उस समय तोपों का भारी धमाका किया। जिससे डरकर शाही फौज के तोपखाने के प्रभारी समरू ने नजफकुलीखां को भूपालगढ़ पर आक्रमण नहीं करने की सलाह दी। समरू ने समझाया कि इस दुर्ग को हम जीत नहीं सकेंगे। समरू की सलाह मानकर नजफकुलीखां भूपालगढ़ को छोड़कर सुल्ताना की तरफ बढ़ गया।वि. सं. 1860 में खेतड़ी की सेना ने मराठों के विरुद्ध लासवाडी के युद्ध में जब अंग्रेजों की सहायता की तब खेतड़ी की सेना का नेतृत्व बाघसिंह गोपालजी का व नवलसिंह मोकावत ने किया। इस लड़ाई में दोनों सेनानायक बड़ी वीरता से लड़े और अनेक शत्रुओं को मारकर रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुए। शेखावाटी में मणकसास, केरपुरा, पूनिया, बिरमी, सोटवारा, सिरोही, झाझड़, बेरी, नारी, कारी, भगेरा, चितौसा, ईस्माइलपुर की ढाणी(चिड़ावा), नयासर, सिरियासर, रामसीसर, मोमासर, खारिया, मंडावा, मुकुंदगढ़, चिराणी, पिलानी, नवलगढ़, सुरजगढ़, चाचीवाद, ठेडी समेत 100 से भी अधिक गांवों में मोकावत कछवाह निवास करते हैं। 110.224.244.150 (वार्ता) 09:31, 22 जून 2023 (UTC)उत्तर दें

Mokawat kachhwah संपादित करें

Mokawat kachhwah :- Mokawat descendants of Maharaj Moka ji.who was son of Rao Balaji (Barwara) and grand son of Maharaj Udaikaran ji (Aamer). 110.224.241.135 (वार्ता) 05:47, 19 अगस्त 2023 (UTC)उत्तर दें

Mokawat Mokawat dynasty introduction :- Mokavat Suryavanshi is a branch of the Kachhwaha Kshatriya dynasty. The descendants of Kush, son of Lord Ram, were called Kachhwaha.A branch of the descendants of Maharaja Kush came from Ayodhya to Saket, from Saket to Rohtasgarh and from Rohtasgarh to Padmavati, the capital of the Nishad country in the northern part of Madhya Pradesh.Toranmar, a prince of Rohtas Garh, came to Madhya Pradesh and became the commander of the king Gaupal there and he defeated the Nagvanshi king Devnag and took control of the state and made Sihoniya his capital.In this dynasty of Kachhwahas, there was a king named Surajpal who, on the orders of a Mahatma named Gwalpal, laid the foundation of Gwalior Fort on Gopachal mountain in his name. After 84 generations from Surajpal, there was King Nal who established a city named Nalpur and built the famous fort of Narwar.In Narwar, Nala's son was Dhola (Salhkumar), who is the famous hero of the love story of Dhola Maru popular in Rajasthan.He was married to the princess Marvani of Pungal, Dhola had a son Lakshman, Lakshman's son was Bhanu and Bhanu's most glorious Maharajdhiraj Bajrdama, who rescued the lost Kachhwaha Rajyalakshmi and recaptured the Gwalior fort from the Pratihars.Bajrdama's son was Mangal Raj, who displayed his bravery by fighting with the confederacy of Indian kings against Mahmud Ghaznavi in ​​the plains of Punjab.Rajyamangal Raj had two sons, Kirtiraj and Sumitra, Kirtiraj got the kingdom of Gwalior and Sumitra got the kingdom of Narwar.A few generations after Sumitra, Sodhdev's son Dulheray was born. Who was married to the daughter of Chauhan king of Mauran of Dhundhaar. After capturing Dausa, Dulherai first laid the foundation of Kachhwaha state in this region by conquering Manchi, Bhandrej, Khoh and Jhotwada. He built a temple of his family goddess Jamvay Mata in Manchi. He built a temple of his family goddess Jamvay Mata in Manchi. V.No. Dulherai died in 1093. Dulherai's son Kakildev succeeded his father and conquered Amer by defeating the Meenas of Susavat caste of Amer and shifted his capital from Manchi to Amer.After Kakildev, Hanudev and Janhaddev became the kings of Amer. Janhaddev's son was Pajvanrai, who was a relative and commander of the great warrior and emperor Prathviraj.At the time of kidnapping of Sanyogita, Pajvan Rai ji had achieved heroic feat while stopping the huge army of Kannauj which was chasing Prathviraj. About two hundred years after Amer King Pajwan Rai ji, among his descendants was V.S. In 1423, Raja Udayakaran became the king of Amer. From the sons of Raja Udayakaran, the branches of Kachhwahas named Mokavat, Shekhawat, Naruka and Rajawat emerged. Udayakaran's third son Balaji (who got the jagir of 12 villages of Barwada) was the progenitor of the Mokavats. Balaji's son was Maharaj Mokamji, who is also known as Maharaj Mokaji. Maharaj Mokaji was the originator of the Mokavat dynasty. The descendants of Maharaj Mokaji were called Mokavat after his name. In which there were many brave warriors. After the death of Maharao Shekha ji's father Rao Mokal ji, Rao Shekha ji was brought up under the guidance of Maharaj Moka ji. Rao Shekha ji was the nephew of Maharaj Moka ji.Tie in Shekhawati are Mankasas, Kerpura, Poonia, Birmi, Sotwara, Sirohi, Jhajhar, Beri, Nari, Kari, Bhagera, Chitosa, Ismailpur ki Dhani(Chidawa), Nayasar, Sirisar, Ramsisar, Momasar, Kharia, Mandawa, Mukundgarh, Chirani, Mokavat Kachhwahs live in more than 100 villages including Pilani, Nawalgarh, Surajgarh, Chachivad, Thedi.