स्वागत!  नमस्कार MJ SAKIL जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 05:18, 30 सितंबर 2019 (UTC)उत्तर दें

हालेपोतरा समाज पश्चिमी राजस्थान,कच्छ के रन तथा पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के आस पास इस समुदाय के लोग रहते हैं । हालेपोतरा इस्लाम धर्म में विश्वास रखते हैं। इस समुदाय के लोगों की मातृभाषा सिंधी हैं। तथा इनका पेशा कृषि,पशुपालन एवं व्यापार हैं। ये वह मुस्लिम समाज है जो बंटवारें के समय अपनी मातृभूमि को छोड़कर नहीं गए। इनकी एक कहावत है कि 'असांजो जियण प हिते मरण प हिते' अर्थात हमारा जीना भी यहाँ मरना भी यहाँ। हलेपोतरा समाज की वेशभूषा में पुरुष लूंगी और कमीज तथा महिलाएं सलवार सूट और 'पड़ा',कंजरी ( घाघरा, कसीदाकारी की हुई चोली) पहनती हैं। राजस्थान में हालेपोतरा समाज के मुख्य गांव आलू का तला,धनाऊ,कोलियाना, सालारिया आदि हैं। इस समुदाय के अधिकतर लोग मुल्तान शरीफ (वर्तमान पाकिस्तान में) काफी आस्था रखते हैं।