स्वागत!  नमस्कार Mukeshyogesh जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 22:25, 1 सितंबर 2021 (UTC)उत्तर दें

नशा कैसे छोड़े संपादित करें

दोस्तों आज का विषय नशे के बारे में है नशा किसी प्रकार का हो इससे केवल नुकसान होता है ना जाने कितने घर बर्बाद हो गए इस नशे के कारण नशा एक ऐसा दीमक है जो धीरे-धीरे इंसान के शरीर को खोखला कर देता है और इसके कारण शरीर तो बर्बाद होता ही है पैसा ही बहुत बर्बाद होता है दोस्तों आगे बताना चाहूंगा अगर हम नशा करते हैं दारू सीक्रेट तंबाकू भांग और भी बहुत सारे नशे के पदार्थ है जो हमारे जीवन को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग नशा करते हैं और चलते हैं नशे को छोड़ने के लिए क्या उपाय करना चाहिए मान लो अगर कोई नशा करता है तो उसको सुबह खाली पेट आंवले का रस एक 21 दिन तक पिलाएं नशे की लत बिल्कुल छूट जाएगी दूसरा तरीका यह है जो दारू पीता है उसके लिए है रात को सोते समय दारु पीने वाले दूध नहीं पीते उनको दूध में अदरक का रस मिलाकर या दूध को थोड़ी सी अदरक में उबालकर 1 महीने पिलाएं धीरे धीरे नशे की आदत छूट जाएगी धन्यवाद,,,,,,,,, मुकेश सोनी